update news 247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आज नई दिल्ली में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मंत्री के रूप में माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कृषि मंत्रालय नई दिल्ली में उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया एवम् पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई दी। रमाकांत भार्गव पूर्व सांसद, दर्शन सिंह चौधरी सांसद होशंगाबाद, रवि मालवीय भाजपा जिला अध्यक्ष सीहोर,

गोपाल इंजीनियर विधायक आष्टा, आशीष शर्मा विधायक खातेगांव, श्रीमती निर्मला बरेला अध्यक्ष आदिवासी वित्त विकास निगम, जितेंद्र गोड जिला मंत्री, विशाल खंडेलवाल विजय सैनी, राजकुमार यादव, कचरू पटेल, मंडल अध्यक्ष खातेगांव प्रेम नारायण मीणा मंडल अध्यक्ष सलकनपुर धीरज पटेल मंडल अध्यक्ष नसरुल्लागंज। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एक महत्वपूर्ण कड़ी बनकर कार्य करेगा।

*मेष:-* आज किसी दोस्त या जीवनसाथी से शुभ समाचार मिलेगा। कार्यक्षेत्र में साथियों का सहयोग मिलेगा। आर्थिक आयोजनों पूरे होंगे।
*उपाय:-केशर का तिलक लगाये*
*वृषभ :-* आज प्रतिकूलता रहेगी। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा। माता के स्वास्थ्य के कारण आप चिंतित हो सकते हैं। आर्थिक कष्ट होने की संभावना है।
*उपाय:- पीतल का दीपक  दान करें*

*मिथुन:-* आज स्वास्थ्य में वृद्धि होगी। आपको सहयोगियों का अच्छा सहयोग मिलेगा। सामाजिक क्षेत्र में आपको यशकीर्ति मिलेगी।
*उपाय:-हल्दी की 7 गठान मंदिर में अर्पण करें*
*कर्क:-* आर्थिक लाभ मिल सकती है। स्त्री वर्ग से लाभ होगा। वाणी में मिठास रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है।
*उपाय:-मंदिर में सेवा कार्य करें*

*सिंह:-* पति-पत्नी की बीच तालमेल बना रहेगा। नौकरी में तरक्‍की के योग है। मनोरंजन के पीछे खर्च होगा। आज परिवार के सदस्यों के साथ भोजन का आनंद उठा सकते हैं।
*उपाय:- मिश्री श्रीगणेश को अर्पण करें*
*कन्या:-* वाणी पर संयम रखें। स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सचेत रहें। धन खर्च होगा। सहयोगियों के साथ विवाद हो सकता है।
*उपाय:- जायफल शिव जी पर अर्पण करें*

*तुला:-* आज राहत का अनुभव होगा। मानसिक रूप से आप तंग स्थिति से राहत की स्थिति का अनुभव करेंगे। आपके कार्य को प्रशंसा प्राप्त होगी जिससे आपको आनंद होगा।
*उपाय:- आंकड़े के वृक्ष की पूजा करें*
*वृश्चिक:-* आपको स्वजनों के साथ हुई भेंट से आनंद मिलेगा। उनसे प्रेमपूर्ण संबंधों से आपके आनंद में वृद्धि होगी।व्यापार में भागीदारों के साथ आपके संबंध प्रेम भरे रहेंगे।
*उपाय:- किसमिस का नैवेध श्रीहनुमान मंदिर में अर्पण करें*

*धनु:-* आज के दिन आपकी वाणी के प्रभाव से आपको लाभ होगा। इससे अन्य लोगों के साथ आपके संबंधों में प्रेम की वृद्धि होगी। आपका पर्यटन आपके लिए आनंददायी रहेगा।
*उपाय:- पिला पुष्प श्रीविष्णु को अर्पण करें*
*मकर:-*  विद्यार्थियों के लिए समय कठिन है। मन में चिंता बनी रहेगी। पेट संबंधित रोग से मन चिंतित रहेगा ।
*उपाय:- अष्टगंध का तिलक लगाये*

*कुम्भ:-* जीवनसाथी प्राप्त होने के लिए आज का दिन शुभ है। आय और व्यापार में वृद्धि के योग हैं। मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं जहां आपका समय काफी आनंदपूर्वक बीतेगा।
*उपाय:-मौसमी फल दान करें*
*मीन:-*  आज आपकी कार्य की योजनाएं अच्छी तरह से संपन्न होगी। व्यवसायिक रूप से भी सफलता प्राप्त होगी। कार्यालय में वातावरण अनुकूल रहेगा।
*उपाय:- अखरोट ब्राह्मण को दे*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,* *श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
????????????????????????????????


*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!