updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीहोर के निर्देशानुसार न्यायाधीश श्रीमती वंदना त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आष्टा के द्वारा दिनांक 05 जून 2024 को कार्यालय वन परिक्षेत्र, वन विभाग आष्टा में पंच-ज अभियान के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता जागरूकता का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम वृक्षारोपण किया गया जिसमें वातावरण के अनुकूल पौधें लगाये गये, उसके पश्चात् जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की इस थीम का फोकस हमारी भूमि, नारे के तहत भूमि बहाली, मरूस्थलीकरण और सूखे पर है।

पर्यावरण संरक्षण का काम अकेले सरकार, किसी न्यायालय, किसी अधिकरण या कुछ एनजीओ बस का नहीं है, इसके लिये सक्रिय जनसहयोग बेहद आवश्यक है जिसके बिना यह कार्य पूरा हो ही नहीं सकता। प्राकृतिक संसाधनों पर बढ़ते जनसंख्या दबाव और ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में संपोषणीय रहन-सहन की चिंता करना समय की मांग है, और इसका एकमात्र विकल्प है पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकियों, उत्पादों और स्वच्छ पर्यावरणीय उर्जा को अपनाना है। नदियों एवं अन्य जल स्त्रोतों के आस-पास तथा घाटों पर साफ-सफाई किया जावे एवं वन से संबंधित कानून के बारे में भी जानकारी दी गई। उक्त शिविर में वन विभाग कार्यालय के कर्मचारीगण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

*मेष:-*  जीवन साथी परिवार के साथ मिलकर आपके लिए सरप्राइस प्लान कर सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। काम के सिलसिले में आपकी मेहनत कामयाब रहेगी
*उपाय:- श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करें*

*वृषभ :-* आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। आपकी सेहत मजबूत रहेगी। मन खुश रहेगा।परिवार में वक्त बिताएंगे। अच्छे भोजन का आनंद लेंगे।
*उपाय:- हलवे का भोग श्री गणेश जी को अर्पण करें*

*मिथुन:-* आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपके खर्चों में तेजी आएगी और बेवजह की यात्रा पर जा सकते हैं। इससे बचने की कोशिश करें क्योंकि यह मानसिक तनाव भी बढ़ाएगी और आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है।
*उपाय:- गणेश जी को हरी दूर्वा चढ़ाएं*

*कर्क:-* धन की आवक होगी जिससे आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी। गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा।
*उपाय:- अखंड श्रीफल श्री कृष्ण मंदिर में अर्पण करें*

*सिंह:-*  आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी खर्चों में कमी आएगी। गृहस्थ जीवन ठीक-ठाक रहेगा।
*उपाय:- श्री सूर्य देव को केसर मिश्रित जल अर्पण करें*

*कन्या:-* आप किसी लंबी यात्रा की प्लानिंग में लगे होंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे  गवर्नमेंट से भी फायदा मिल सकता है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है।
*उपाय:- खड़ा हरा धनिया माता लक्ष्मी को अर्पण करें*

*तुला:-* आज का दिन आपके लिए थोड़ा कमजोर रह सकता है। दोपहर तक अपने प्रेम जीवन को मजबूत बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे।कुछ चिंताओं से परेशान हो सकते हैं। आपके खर्चों की संख्या भी बढ़ सकती है।
*उपाय:-कर्पूर से गौ माता की आरती करें*

*वृश्चिक:-* आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। भाग्य मजबूत रहेगा जिससे कामों में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोग अपनी बुद्धि और दिमाग का इस्तेमाल करते हुए अपने चुनौतियों को हल कर पाएंगे। शादीशुदा लोगों प्रसन्न रहेंगे।
*उपाय:- मंदिर में अनाज दान करें*

*धनु:-* आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। आप की चुनौतियों में कमी आएगी। विरोधियों को लेकर जो एक चिंता बनी आ रही थी उसमें कमी आएगी। गृहस्थ जीवन पर ध्यान देंगे जिससे जीवन साथी से संबंध मधुर बनेंगे।
*उपाय:- पीला वस्त्र ब्राह्मण कन्या को दें*

*मकर:-*  आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप घर पर समय बिताएंगे। घरवालों के साथ अच्छा वक्त बिताकर मन को शांति महसूस होगी। दिल से खुश होंगे। प्रेम जीवन को खुशनुमा बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
*उपाय:-  काले उड़द शनि मंदिर में अर्पण करें*

*कुम्भ:-* आज आपके व्यवहार में बदलाव आएगा। थोड़ा मानसिक तनाव महसूस करेंगे। कोई बड़ा काम आज हाथ में ना लें। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा। गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण रहेगा।
*उपाय:- भोजपत्र अपना नाम व गोत्र लिखकर शनि मंदिर में अर्पण करें*

*मीन:-*  आज का दिन मान आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपके लिए कुछ नए रास्ते खुलेंगे जो आपके काम में आपकी मदद करेंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी। खर्चों में कमी आएगी। गृहस्थ जीवन ठीक-ठाक रहेगा।
*उपाय:- जल में हल्दी डालकर स्नान करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,* *श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
????????????????????????????????

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!