updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश विश्वकर्मा ने संगठन के सीहोर जिला अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र परमार को महापंचायत का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। महेंद्र परमार के महापंचायत का जिला अध्यक्ष बनने पर क्षेत्रीय विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, पूर्व विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा,

भाजपा पुर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, कृपाल सिंह पटाडा, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान, उपाध्यक्ष गजराज सिंह मेवाड़ा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई, जिला महामंत्री धारा सिंह पटेल, मुकेश बड़जात्या, जयसिंह ठाकुर,सुशील संचेती, मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, भगवान सिंह मेवाडा, सुनील परमार, रुपेश पटेल,राजेन्द्र केशव, प्रताप जाट,धनरुपमल जैन, केलाश बगाना, सतीश सोनानिया, भगवतसिह मेवाड़ा, कोमल जैन, सन्जू सोनी पांचम, रूपेश राठौर, नितिन महाकाल, यश छाजेड़, तरुण नागोरी, डाक्टर माखन परमार, अजय मितवाल सहित अनेकों साथियों ने बधाई दी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिले में भीषण गर्मी एवं लू के प्रकोप तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के संवेदनशील हितग्राही समूह के स्वास्थ्य की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय आगामी आदेश तक प्रातः 8.00 बजे से 10.00 बजे तक करने के निर्देश दिए हैं । इसके साथ ही आंगनबाड़ी में बच्चों को नाश्ता एवं भोजन का वितरण आंगनबाड़ी संचालन अवधि में किये जाने तथा इसके पश्चात आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका को आंगनबाडी केन्द्र के नियमित कार्य रिकार्ड संधारण, गृह भेंट आदि संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं।

4 जून 2024 मंगलवार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी रहेगी। नक्षत्र भरणी रात्री 10.35 तक रहेगा। चन्द्र: मेष का चंद्र  रहेगा। दिशाशूल उत्तर में आज का राशिफ़ल आप जाने क्या कहते आपके सितारे *मेष:-*  आज समय अनुकूल है। बहुप्रतीक्षित कार्य के संपन्न होने से आत्मबल में वृद्धि होगी। स्थायी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है।  उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। निजी संबंध प्रगाढ होगें। भागदौड़ भी रहेगी।
*उपाय:- लाल कलर का सूती धागा अपने शरीर की ऊंचाई के बराबर लेकर हनुमान मंदिर में अर्पण करें*

*वृषभ :-* आज मन दुविधा में रहेगा जिस कारण किसी निर्णय पर आना संभव नहीं होगा।  नवीन कार्य के प्रारंभ के लिए दिन उचित नहीं है। व्यवहार में कठोरता के कारण आपको दुःख हो सकता है। जिद्दीपन छोड़ने से परिणाम आपके पक्ष में आएगा।
*उपाय:- ग्यारह इलायची श्री गणेश जी के समक्ष अर्पण करें*

*मिथुन:-* आज का दिन आपके लिए काफी उत्साहवर्धक रहेगा।  आपकी विवेकशीलता आपको जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाएगी। नौकरी पेशा लोगों को अपने काम में आनंद प्राप्त होगा और उनकी स्थिति मजबूत होगी। कार्यों में रुकावट ना आने से आप काफी खुश रहेंगे
*उपाय:- बैल की पूजा करें*

*कर्क:-* आज आप जो संकल्प लेंगे दिन पूरा होते होते उसे पूरा कर लेंगे।नई योजना कार्यान्वित होगी। बाहरी सहायता से कार्य बनेंगे। प्रमाद न करें। कार्यसिद्धि से प्रसन्नता में वृद्धि होगी।घर मे कुछ निर्माण कार्य हो सकता है।शारीरिक अनुकूलता प्राप्त होगी।
*उपाय:- घी का दीपक शिव मंदिर में लगाएं*

*सिंह:-*  आज आपका व्यक्तित्व श्रेष्ठता से महकेगा और सबको आकर्षित करेगा. बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है. कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है. लेकिन आप जिसपर आप आंखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है.  कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी.
*उपाय:- लाल चूड़ियां देवी मंदिर में अर्पण करें*

*कन्या:-* आज का दिन आपके लिए अनुकूल नही होगा।परिश्रम करने के बाद भी निराशा हाथ लग सकती है। नौकरी में स्थिति सामान्य रहने के योग हैं। क्रोध व आवेश की अधिकता रह सकती है अतः खुद पर काबू रखें अन्यथा कलह बढ़ सकता है। नौकरीं पेशा लोग कार्य में लापरवाही न करे।अपयश मिल सकता है।
*उपाय:-  गरीबों को भोजन कराएं*

*तुला:-* आज अतिथि सत्कार का समय है। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता दूर होगी । स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। ऑटोपट्स के कार्य मे अनुकूल लाभ की सम्भवना है।
*उपाय:- किन्नर को मिष्ठान दे*

*वृश्चिक:-* निकटतमजनों के साथ सामाजिक कार्यो में या किसी पर्यटन-स्थल पर प्रवास का आनंद प्राप्त कर सकेंगे। व्यापार में वृद्धि होने की संभावना है। व्यापार की वृद्धि के संबंध में बातचीत आज हो सकती है। यश-कीर्ति प्राप्त होगी।
*उपाय:-  गौ माता की सेवा करें*

*धनु:-* आज सामाजिक, राजनीतिक नये सम्बंध बनेंगे।आपका साथी आपके हिसाब से चलेगा. स्वास्थ ठीक-ठाक रहेंगा. पढाई में अधिक मेहनत करनी की  आवश्यकता है।कृषि,बागवानी कार्यो में उत्तम आय के स्रोत बनेंगे।पैर के पंजे में खिंचाव बन सकता है।
*उपाय:- बेसन के लड्डू छोटे बच्चों में बांटे*

*मकर:-*  आज मनमर्जी से काम न करें। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी,जिससे मन अशांत ही सकता है। आध्यात्मिक प्रवृत्ति से दूर हो सकते है। आर्थिक स्थिति एवं मनोबल में कमी रहेगी। किसी के बहकावे में अपने निजी संबंध खराब कर सकते है।
*उपाय:- पीतल का दीपक देव मंदिर में दान करें*

*कुम्भ:-* आज का दिन आपके लिए शुभ है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे। स्वजनों से भेंट या उपहार मिल सकता है। अच्छे समाचार मिल सकते है। दाएं हाथ मे दर्द रह सकता है।
*उपाय:- मिष्ठान ब्राह्मण को दें*

*मीन:-* आज का दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है । कारोबार को बढाने के नयें विचार अपके दिमाग में आयेंगे । महिलायें आज आपना घरेलू काम समय से पहले पूरा कर लेंगी ।  विद्यार्थियों के लिये आज का दिन मध्यम रहेगा ।
*उपाय:- आंवले के वृक्ष की पूजा करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!