updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- महिला एवं बाल विकास विभाग आष्टा में पदस्थ पुरुषोत्तम बाहेती शासकीय सेवा से आज सेवानिवृत हो गए। इस अवसर स्थानीय रेस्टोरेंट पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महिला बाल विकास के उपसंचालक श्री प्रफुल्ल खत्री जी परियोजना अधिकारी श्री कुलदीप जी शर्मा पर्यवेक्षक, कविता कवाडे, सुशीला अवलशिया, रेखा व्यास, अनीता चौहान सायमाअरशद एवं कार्यालय स्टाफ अनिल सिंह जी ठाकुर सविता प्रजापति राजेश जी पवार

अनिल मालवीय मानसिंह चतुर नारायण विश्वकर्मा कैलाश विश्वकर्मा सहित बाहेती जी के परिवार के सदस्य सम्मिलित हुए सभी ने सेवानिवृत्ति होने पर बधाई दी
इस अवसर पर उपसंचालक प्रफुल्ल खत्री जी ने कहा कि बाहेती जी एक सरल स्वभाव के और लंबे समय से आष्टा में पदस्थ रहे परंतु इनके कार्य की प्रशंसा सभी कर्मचारी गण करते हैं परियोजना अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा की बाहेती जी समय के बहुत पाबंद है यह समय से कार्यालय आते हे और समय पर ही जाते हैं सभी के साथ इनका संबंध है बहुत अच्छा रहता है और हर कार्य को समय पर पूर्ण करते हैं हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आज विदाई दे रहे हैं।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार कलेक्टर प्रवीण सिंह ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई एवं अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को मद्यपान तथा मादक पदार्थ, नशीली दवाईयां, शराब एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज एवं युवाओं को अवगत कराने तथा नशा मुक्ति के लिये जिले में अनेक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन के अंतर्गत शुक्रवार को शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में विश्व धूम्रपान निरोधक दिवस का आयोजन किया गया।

इसके दूसरे दिन विधिक जागरूकता शिविर के अलावा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण एमके वर्मा, जिला न्यायाधीश अभिलाष जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक राहुल सिंह, श्रद्धा भक्ति सेवा समिति की ओर से जितेन्द्र तिवारी, मनोज दीक्षित मामा, मेंटल अस्पताल की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता कर्ण प्रिया और कृति जैन ने यहां पर हितग्राहियों को नशे से दूर रहने के लिए संकल्प दिलाया। इस मौके पर परिसर में 100 से अधिक लोगों ने मानव श्रृंखला भी बनाई।

केन्द्र के प्रभारी नटवर कुशवाहा ने बताया कि हर साल, विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को मनाया जाता है ताकि तंबाकू के सेवन से जुड़े संभावित स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और इसके उपयोग को कम करने के लिए प्रभावी नीतियों का समर्थन किया जा सके। यह दिन हमें हृदय रोग, स्ट्रोक, कैंसर, और श्वसन संबंधी बीमारियों जैसी कई जानलेवा बीमारियों की याद दिलाता है जो धूम्रपान से होती हैं। तंबाकू का उपयोग एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता का विषय है, जो दुनिया भर में लाखों रोके जा सकने वाली मौतों का कारण बनता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकारण की ओर से आए अतिथियों ने नालसा (नशा पीडि़तों के लिए विधिक सेवा) की जानकारी दी और नशे के आदि व्यक्तियों को कहा कि हर दुर्व्यसन कहीं न कहीं मानसिक दुर्बलता अथवा अस्वस्थ्यता का परिणाम होता है। हम अपने आप को मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाकर किसी भी दुर्व्यसन को छोड़ सकते है। श्री कुशवाहा ने कहा कि धूम्रपान करने से दिल की धड़कन और रक्तचाप बढ़ जाता है, जिससे दिल की बीमारी और दिल के दौरे का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा, तंबाकू का असर शरीर के हर सिस्टम पर होता है। आजकल ज्यादा युवा मरीज जो दिल की बीमारी से पीडि़त हैं, उनका एक महत्वपूर्ण कारण धूम्रपान है।

1 जून 2024 शनिवार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष नवमी /दशमी रहेगी। नक्षत्र उत्तराभाद्रपद रहेगा। चन्द्र: मीन का चंद्र रहेगा। दिशाशूल पूर्व में आज का राशिफ़ल आप जाने क्या कहते आपके सितारे

*मेष:-* कपटी व वाचाल लोगों से हानि होगी अभिमान आपको समाज में अपमान दे सकता है व्यर्थ कामों में समय लगा सकते हैं
*उपाय:-  इत्र शिव जी पर अर्पण करें*
*वृषभ:-* आज सर्वत्र सम्मान की प्राप्ति होगी भाग्यशाली दिन रहेगा वरिष्ठ की सेवा करने का अवसर मिलेगा मनोकामनाएं पूर्ण होगी कार्य में सफलता रहेगी
*उपाय:- चंदन का तिलक लगायें

*मिथुन:-* आज दार्शनिक स्वभाव रहेगा परिस्थिति के अनुकूल आप अपने को ढाल लोगे उच्च कल्पनाशील हो सकते है भावुक स्वभाव रहेगा।
*उपाय:- शहद से श्रीविष्णु का अभिषेक करें*
*कर्क:-* आज आप साहसी व आत्म विश्वासी रहेंगे विपत्तियों का सामना करने में धैर्यवान रहेंगे अतिथि सेवा मैं समय व्यतीत होगा
*उपाय:- कर्पूर का प्रकाश घर मे दिखाये*

*सिंह:-* आज प्रातः काल से ही विपत्तियों का सामना करना पड़ सकता है उग्र स्वभाव आर्थिक नुकसान दे सकता है बिना सोच-विचार के कोई कार्य न करें
*उपाय:- सूर्यदेव को अक्षत अर्पण करें*
*कन्या:-* शक्तिमान स्वरूप में आपका व्यक्तित्व आज रहेगा दांपत्य सुख पूर्ण रहेगा अचल संपत्ति में लाभ मिलेगा कार्य बाधाओं से मुक्ति मिलेगी
*उपाय:- माखन मिश्री का श्रीकृष्ण को नैवेध अर्पण करें*

*तुला:-* भूमि से लाभान्वित होंगे भाई बंधुओं से लाभ होगा माता पिता का स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा संपन्न एवं विलासी जीवन व्यतीत करेंगे।
*उपाय:- 9 कन्याओं को चुनरी अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* श्रेष्ठ जनों से मुलाकात होगी देव योग से कार्य सफल होंगे अविवाहित लोगो के विवाह में आ रही देरी दूर होगी विलासी जीवन बन सकता है
*उपाय:- खीर का नैवेध मातारानी को अर्पण करें*

*धनु:-* स्वास वात रोग पीड़ा दे सकता है व्यवसाय में असफलता मानसिक नकारात्मकता देगा पत्नी का सहयोग रहेगा
*उपाय:- श्रीदेवी कवच का पाठ करें*
*मकर:-* कार्यक्षेत्र मैं प्रतियोगिता लाभदायक रहेगी राजसम्मान मिलेगा। लोक कल्याण में तत्पर रहेंगे धैर्यवान रहकर कार्य संपन्न करेंगे
*उपाय:- श्री रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें*

*कुम्भ:-* आज पुरानी समस्याओं से बाहर निकलेंगे ऑनलाइन खरीदी या व्यापार से लाभ होगा भविष्य के लिए लाभकारी योजना बन सकती है
*उपाय:- कमल पुष्प देवी जी को अर्पण करें*
*मीन:-* वाहन व उत्तम भवन का सुख मिलेगा धार्मिक स्वभाव रहेगा साहित्य पढ़ने में रुचि बढ़ेगी मामा पक्ष से सुख मिल सकता है
*उपाय:- सिंदूर मातारानी को अर्पण करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*

???????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
???????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!