updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय, आष्टा में दिनांक 31 मई, 2024 को ’’विश्व तंबाकू निषेध दिवस’’ मनाया गया। कायर्क्रम के तहत विद्याथिर्यों से ’’हस्ताक्षर अभियान’’ करवाया गया। इस अभियान में महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. पुष्पलता मिश्रा, डाॅ. ललिता राय श्रीवास्तव, डाॅ. बेला सुराणा, कु. शिवानी मालवीय उपस्थित रहे। कायर्क्रम प्रभारी डाॅ. ललिता राय ने विद्याथिर्यों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुऐ बताया कि मद्यपान तथा मादक पदार्थों, नशीली दवाईयां, शराब एवं

विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज, युवाओं को अवगत कराने नशामुक्ति के लिये जनजागृति कायर्क्रमों का आयोजन शासन द्वारा निरंतर किये जा रहें हैं, इसका मुख्य उद्देश्य समाज, युवाओं एवं विद्याथिर्यों को तम्बाकु से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे – कैंसर, टीव्ही, ह्रदय रोग आदि से बचाव करने के लिये जनजागृति लाना है। इसी क्रम में विद्याथिर्यों से यह प्रण दिलवाया कि वे अपने जीवन में कभी तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे तथा उन्हें यह प्रेरणा दी गई कि वे अपने आस-पास एवं संपर्क में आने वाले लोगों को भी जागरूक करेंगे। इस कायर्क्रम में श्री रूपकिशोर शर्मा, श्री हरीओम मेवाड़ा एवं महाविद्यालय के कमर्चारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

जुआरियों की फड पर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से दी दबिश- जुआ खेलते हुए पुलिस ने 11 जुआरियो को दबोचा

दिनांक- 30/05/2024- सीहोर पुलिस थाना अहमदपुर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से जुआरियों की फड पर दबिश देकर जुआ खेलते हुए 11 जुआरियो को दबोचा, अहमदपुर पुलिस ने दो टीम बनाकर एक साथ दी दो स्थानो पर दबिश। श्री मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा क्षेत्र मे अवैध गतिविधियो मे संलिप्त अपराधियों की धरपकड एव जुआरियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु लगातार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों/चौकी प्रभारीयो को समय –समय पर दिशा निर्देश दिये जा रहे थे।

इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग / अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर शुश्री पूजा शर्मा मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अहमदपुर उनि अविनाश भोपले की पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए कुल 11 जुआऱियो को पकङने में मिली बडी सफलता। थाना प्रभारी अहमदपुर उनि अविनाश भोपले ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कलारी के पीछे ग्राम बरखेङा हसन के पास कुछ लोग अवैध रुप से हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे है।

मुखबिर सुचना पर हमराह बल को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान कलारी के पास ग्राम बरखेङा पहुचे तो देखा कि 06 व्यक्ति एक स्थान पर एव 05 व्यक्ति उस स्थान से 10 मीटर दुरी पर बैठकर हार जीत का दाव लगा कर अवैध रुप से जुआ खेल रहे थे। दोनों स्थान की फड पर एक साथ दबिश हेतु हमराह बल मे से दो टीम बनाई गई एक टीम में सउनि सुरेन्द्र सिह, आरक्षक 491 राधेश्याम सैनिक 288 जयराज सैनिक 309 कृष्णपाल सिह सैनिक 397 बलराम को रखा एव जिस स्थान पर 05 व्यक्ति बैठकर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे।

उस स्थान पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया एव जिस स्थान पर 06 लोग बैठकर हार जीत से अवैध रुप से जुआ खेल रहे थे उस स्थान से कुछ दुरी दूसरी टीम दबिश जिसमे सउनि नारायण सिह मीणा प्रआर 267 मोहन गोलिया आर 437 निखिल आर 81 राजाबाबू सैनिक 390 राहुल सैनिक 267 धर्मेन्द्र सिह द्वारा दबिस दी गई। टीम 01 एव टीम 02 द्वारा एक साथ दोनो स्थान पर दबिश देकर घेराबन्दी की गई एवं दोनों फडो पर खेल रहे जुआरियों को पकडा। दोनो पुलिस टीम द्वारा कुल 11 जुआरियो से कुल 3300 रूपये जप्त कर पर जुआ एक्ट में प्रकरण कायम कर अनुसंधान में लिया गया।

सराहनिय भुमिका- थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, सउनि सुरेन्द्र सिह, सउनि नारायण सिह, प्रआर 267 मोहन गोलिया, प्रआर 434 इन्द्रपाल सिह आर 81 राजाबाबू, आर 491 राधेश्याम, आर 437 निखिल, सैनिक 390 राहुल, सैनिक 267 धर्मेन्द्र सिह, सैनिक 288 जयराज, सैनिक 309 कृष्णपाल सिह, सैनिक 397 बलराम महत्वपुर्ण भुमिका रही।

निजी विद्यालय फीस व अन्य जानकारियाँ 8 जून तक पोर्टल पर अपलोड करें, 30 जून तक चलेगा विशेष अभियान

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी निजी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे स्कूल फीस तथा अन्य विषयों की जानकारी पोर्टल पर आगामी 8 जून तक अपलोड कर दें। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर निजी स्कूलों में अनियमितताओं को चिन्हांकित करने के निर्देश दिये गये हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कलेक्टर्स को दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि

कतिपय विद्यालयों द्वारा फर्जी व डुप्लीकेट ISBN पाठ्य-पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। अभियान में अनियमितताएँ चिन्हित होने पर संबंधित प्रकाशक एवं बुक सेलर्स के विरुद्ध नियमानुरूप कार्यवाही भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। सभी कलेक्टर्स को जांच उपरांत प्रतिवेदन आयुक्त, लोक शिक्षण, म.प्र. को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर्स को जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि राज्य शासन को कतिपय निजी विद्यालयों द्वारा शासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन कर

अनियमितता बरतने की शिकायतें मिल रही हैं। कलेक्टर्स इस अधिनियम के सभी प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें। निजी विद्यालयों द्वारा फीस में वृद्धि एवं इसके संग्रहण तथा इससे जुड़े अन्य विषयों को रेगुलेट करने के लिये म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम-2017 बनाया गया है। इस अधिनियम के अधीन म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) नियम-2020 में प्रावधानित किया गया है कि राज्य सरकार निजी विद्यालयों की फीस व अन्य विषयों पर निर्णय लेकर फीस विनियमन कर सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!