updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- म.प्र. शासन ने नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं की त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुतकर्ता राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर दिये है। प्रमुख सचिव राजस्व ने बताया है कि म.प्र. लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन मध्यप्रदेश नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं को मान्यता प्रदान करने के संदर्भ में

गठित निरीक्षणकर्ता दल के सदस्य के रूप में त्रुटिपूर्ण निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 अधिकारियों के विरुद्ध लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर राजस्व विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये गये हैं। त्रुटिपूर्ण निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाले 14 राजस्व अधिकारी श्रीमती पल्लवी पौराणिक तत्कालीन तहसीलदार इंदौर, श्रीमती अंकिता यदुवंशी तत्कालीन नायब तहसीलदार विदिशा,

सुश्री ज्योति ढोके तत्कालीन नायब तहसीलदार जिला नर्मदापुरम् सुश्री रानू माल नायब तहसीलदार अलीराजपुर, श्री अनिल बघेल नायब तहसीलदार झाबुआ, श्री सुभाष कुमार सुनेरे तत्कालीन नायब तहसीलदार देवास, श्री जगदीश बिलगावे नायब तहसीलदार जिला बुरहानपुर, श्री यतीश शुक्ला नायब तहसीलदार रीवा, सुश्री छवि पंत तत्कालीन नायब तहसीलदार छिंदवाड़ा, श्री सतेन्द्र सिंह गुर्जर तत्कालीन नायब तहसीलदार जिला धार, श्री रामलाल पगोर नायब तहसीलदार बुरहानपुर, श्री जीतेन्द्र सोलंकी तत्कालीन नायब तहसीलदार झाबुआ, श्री अतुल शर्मा तत्कालीन नायब तहसीलदार सीहोर एवं श्री कृष्णा पटेल तत्कालीन नायब तहसीलदार खरगोन के नाम शामिल हैं।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला मुख्यालाय स्थित निर्माणाधीन अस्पताल भवन का कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला अस्पताल के उन्नयन के तहत 20 करोड़ रूपए की लागत से इस भवन का निर्माण पुलिस हाउसिंग कार्पोंरेशन द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि समय समय पर संबंधित अधिकारी गुणवत्ता का परीक्षण करें और भवन निर्माण के शासन द्वारा जारी मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने भवन का निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा। इस उन्यन भवन के निर्माण के बाद जिला अस्पतला 200 से बढ़कर 300 बिस्तरों का हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रवीर गुप्ता एवं पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारी उपस्थित थे।

updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई एवं अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को मद्यपान तथा मादक पदार्थ, नशीली दवाईयां, शराब एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज एवं युवाओं को अवगत कराने तथा नशामुक्ति के लिये जिले में अनेक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

जिनका मुख्य उद्देश्य समाज, युवाओं एवं बच्चों को तम्बाकू से बने उत्पादों के सेवन से होने वाली गम्भीर बीमारियों जैसे:- कैंसर, टीवी, हदय रोग आदि से बचाना एवं जनजागृति लाना हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रमों के आयोजन में स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, उच्च शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनअभियान परिषद, प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी, गायत्री परिवार तथा स्वैच्छिक संस्थाओं एवं धार्मिक संस्थाओं को सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस वर्ष 2024 पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की थीम ” बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना” है। कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार जिले के स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संचालित तम्बाकू नियंत्रण केंद्र द्वारा तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली गम्भीर बीमारियों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जायेगी। इसी क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा समर केम्पों में प्रतियोगिताएं चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, रगोली, मैराथन, प्रभात फेरी, नुक्कड नाटक, गीत संगीत कार्यक्रम, तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों पर

आधारित वॉल पेंटिंग कार्यक्रमों तथा जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर मानव श्रृंखला, पेम्पलेट वितरण, हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में पुलिस विभाग एवं नगर पालिका द्वारा विद्यालय एवं महाविद्यालयों के 100 मीटर के दायरे में आने वाली पान, गुटका की दुकानों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। नशा मुक्ति अभियान के तहत शासकीय एवं सार्वजनिक स्थानों के आसपास बैनर द्वारा नशामुक्त‍ि के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा राष्ट्रीय नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446 का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!