updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041-प्रगतिशील कृषि के अभ्यासी तथा अपनी विद्वत्ता के लिये मशहूर पटेल माखनसिंह परमार का निधन हो गया। उनके पुत्र श्रीराम परमार, लक्ष्मीनारायण परमार, अशोक परमार ने उन्हें मुखाग्नि दी। वे पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार तथा पूर्व सरपंच मधुसूदन परमार के काका थे। दिवंगत माखनसिंह पटेल कृषि कार्य मे नई तकनीक तथा नए नए प्रयोग के हामी थे। उनकी अंग्रेजी भाषा पर भी अच्छी पकड़ थी।

कृषि के साथ ही उन्होंने अपने गृह ग्राम किलेरामा में वेयर हाउसिंग, दुग्ध उत्पादन, तकनीकी शिक्षा तथा व्यावसायिक गतिविधियों में भी परिवार को आगे बढ़ा कर आदर्श स्थापित किया था। धर्मकथा और गीतापाठ श्रवण करते हुए बुधवार रात उनका देहावसान हो गया। गुरुवार को ग्राम में उनकी अन्तिम यात्रा डोले के रूप में निकाली गई। विश्राम घाट पर गायत्री मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक उनकी अंत्येष्टि की गई। नगर के गणमान्य नागरिको तथा ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी।

updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई एवं अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को मद्यपान तथा मादक पदार्थ, नशीली दवाईयां, शराब एवं विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज एवं युवाओं को अवगत कराने तथा नशा मुक्ति के लिये जिले में 15 जून से 30 जून तक अनेक गतिविधियां एवं कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी निर्देशानुसार 15 जून को समर केम्पों में प्रतियोगिताए चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, रंगोली, मैराथन, प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में 16 जून को जिले के स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संचालित तम्बाकू नियंत्रण केन्द्र द्वारा तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं शासकीय, सार्वजनिक स्थलों के आसपास बैनर द्वारा नशा मुक्ति के संदेश का प्रचार- प्रसार किया जाएगा।

इसी प्रकार 17 जून को नशामुक्त्ति के लिए रैलियां एवं मानव श्रृंखला का निर्माण तथा नशा/शराब की आदत से छूटे हुए प्रभावी एवं जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें, 18 जून को वॉल पेंटिग, रंगोली एवं कलापथक दलों/सांस्कृतिक कलामंडलियो के द्वारा नाटक, गीत, आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, 19 जून को विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में प्रभातफेरी एवं नशामुक्ति विषय से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,

20 जून को तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों पर आधारित वॉल पेंटिग तथा नशामुक्ति से संबंधित विषय पर नुक्कड नाटकों का आयोजन किया जाएगा, 21 जून को पुलिस विभाग एवं नगर पालिका द्वारा विद्यालयों, महाविद्यालयों के 100 मिटर दायरे की पान, गुटका दुकान संचालन पर प्रतिबंध लगाने का कार्य किया जाएगा तथा शासकीय स्थलो के आस पास बैनर द्वारा नशामुक्ति के संदेश का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, 22 जून नशामुक्ति के लिये मानव श्रृंखला का निर्माण तथा आमजनों को नशामुक्ति के लिये शपथ ग्रहण कराई जाएगी,

23 जून को नशा/शराब की आदत से छूटे हुए प्रभावी एवं जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा व्याख्यान एवं नशामुक्ति के संदेश का प्रचार-प्रसार किये जाने के लिए स्थानीय अथवा अन्य स्तरीय सेलिब्रिटिश द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, 24 जून को ग्रामो में ग्राम सभाओं का आयोजन एवं नशामुक्ति के लिये शपथ ग्रहण कराई जाएगी एवं जिले में खेलकूद प्रतियोगिता कराई जाकर पुरस्कार वितरण कर नशामुक्ति का संदेश दिया जाएगा, 25 जून को नशामुक्ति के लिये रेलीयों का आयोजन के साथ जिलो में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें,

26 जून को जिले में योग/ध्यान का कार्यक्रमों के साथ ही जिले में ट्राफिक पुलिस के माध्यम से नशामुक्ति से संबंधित पेंम्पलेट वितरण किए जाएगें, 27 जून को टीशर्ट एवं केप पर जीवा मॉस्कट एवं विभाग का नशामुक्ति संबंधि संदेश “नशे को पहली बार न और हर बार न” प्रिंट कराकर वितरण कराया जायेगा एवं राष्ट्रीय नशामुक्ति हेल्पलाईन नंबर 14446 का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा, 28 जून को अनुभाग एवं जनपद स्तर पर सभाओं एवं

नशामुक्ति के लिये शपथ ग्रहण कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही नशामुक्ति रथो के माध्यम से जिंगल्स एवं नशामुक्ति गान का प्रसारण किया जाएग, 29 जून को प्रत्येक वार्ड स्तर पर सभाओं का आयोजन एवं नशामुक्ति के लिये शपथ ग्रहण कार्यक्रमों साथ ही विद्यालयों एवं महावि‌द्यालयों में नशामुक्ति का संदेश देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं जैसे की Alcoholic Anonymous को मद्य निषेध सप्ताह के आयोजन में सम्मिलित किये जाकर आमजनों को नशामुक्ति के लिये शपथ ग्रहण कराई जायेगी।

updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041- पिछले कुछ समय से एक विशेष प्रकार के सायबर अपराधों की शिकायत देखने में आ रही है, जिसमें आम नागरिकों को किसी इंवेस्टीगेशन एजेंसी/संस्था के वरिष्ठ अधिकारी के नाम से कॉल/व्हाट्सएप कॉल करके बड़े पैमाने पर ठगी के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य सायबर पुलिस भोपाल द्वारा आम नागरिकों को सलाह। खुद को साइबर ठगों से बचाने के लिए सबसे जरूरी है जागरूकता व सतर्कता लालच और लापरवाही के कारण साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं।

कार्य प्रणाली- पिछले कुछ समय से एक विशेष प्रकार का अपराध देखने में आ रहा है, जिसमें सायबर अपराधी कॉल अथवा व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से संपर्क करते हैं। यह कॉल अधिकांशतः +92(पाकिस्तानी) नम्बर या किसी अन्य देश के नम्बर(+91 के अतिरिक्त) से आते हैं। संदिग्ध व्यक्ति कॉल करके आपको डराते हुये यह कहते हैं कि आपके PAN / AADHAR कार्ड का उपयोग करके पार्सल भेजा गया है, जिसमें नार्कोटिक्स (नशीली) सामग्री है। जालसाज NCB/CBI/ED/NIA आदि इंवेस्टीगेशन एजेंसी के अधिकारी के नाम से बदल-बदल कर कभी कॉल, कभी व्हाट्सएप वीडियो कॉल करते हैं, और कहते हैं कि उन्होंने आपके नाम से एक पार्सल पकड़ा है, जिसमें नार्कोटिक्स (नशीली) सामग्री है।

जालसाजों द्वारा कभी आपको कोर्ट फीस देने या जमानत देने के नाम से अथवा आपका नाम केस से हटाने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है। कभी-कभी वीडियो कॉल पर पुलिस अधिकारी से बात करने को भी कहते हैं। वीडियो कॉल पर रहते हुये आपको एक फर्जी नोटिस दे दिया जाता है, जिसमें आपको डिजिटल अरेस्ट करते हुये घर में ही रहने को कहा जाता है। और कहा जाता है कि आप स्वयं को किसी कमरे में बंद करलें तथा उनके सभी सवालों के जवाब दें। यह भी कहा जाता है कि कैमरे के सामने ही रहना है, कमरे में यदि कोई और

आया तो आप दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। धीरे-धीरे आपको और अधिक डराया जाता है और आपकी निजी व खातों तथा विभिन्न इंवेस्टमेंट की जानकारी आपसे ले ली जाती है। अंत में यह कहकर कि शायद आपको गलत फंसा दिया गया है, आप जांच पूरी होने तक अपना पैसा आरबीआई/भारत सरकार के खाते में जमा कर दें, जो जांच पूरी होने के बाद आपको लौटा दिया जायेगा। इस पूरी कार्यवाही के दौरान आपको न ही किसी से संपर्क करने का मौका एवं न ही बाहर जाने दिया जाता है और इस प्रकार आपसे मोटी रकम जमा करा ली जाती है।

एहतियात- अनजान नम्बर खासकर जो +92 से शुरु होते हों, से आने वाले कॉल, व्हाट्सएप कॉल/वीडियो कॉल, टेलीग्राम कॉल न उठाएं। भारतीय कानून में डिजिटल अरेस्ट का कोई नियम नहीं है। अतः किसी के कहने पर या डर से खुद को कहीं बंद न करें। अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाते संबंधी, आधार आदि को किसी के साथ साझा न करें। कोई भी संस्था आपसे आपका निजी पैसा किसी भी शासकीय खाते में जमा करने या सुरक्षित करने की सलाह नही देता। अतः कभी भी अपना पैसा किसी अनजान खाते में ट्रांसफर न करें। यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या Cyber Crime Help Line (Toll Free) नम्बर 1930 पर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!