updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- आज दिनांक 12 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को नगर के कन्नौद रोड स्थित पुष्पा सीनियर सेकेंडरी स्कूल आष्टा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया किड्स डे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य फादर मेल्विन सीजे, विद्यालय प्रबंधक जोनेडियस टोप्पो एवं उप प्राचार्य सिस्टर टीना द्वारा मोमबत्ती जलाकर की। कार्यक्रम में करीब 271 बच्चों ने किड्स डे पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया।

नन्हे नन्हे बच्चों ने देश भक्ति एवं फिल्मी गानों पर रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियां दी। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति देखकर विद्यालय परिसर में उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने तालिया कि गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्राचार्य फादर मेल्विन सीजे ने नन्हे-नन्हे बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक बच्चे में कुछ ना कुछ टैलेंट होता है, हमें इन छोटे-छोटे बच्चों के टैलेंट को पहचान कर उन्हें आगे के लिए तैयार करें एवं उनका उत्साहवर्धन करें।

ताकि वह बड़े होकर सफलता प्राप्त कर एक अच्छा मुकाम प्राप्त करें। साथ ही मैं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकों का भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इन छोटे-छोटे बच्चों को बहुत ही शानदार परफॉर्म के लिए बहुत ही कम समय में तैयारी कराई। विद्यालय प्रबंधक जोनेडियस टोप्पो द्वारा पार्टिसिपेट सभी बच्चों की दी हुई प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की। सिंगिंग, डांस, सोंग्स एवं स्पीच आदि अन्य रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के पश्चात राष्ट्रगान के साथ किड्स डे कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

*मेंष:-* आज प्रतिस्पर्द्धा के कारण आय बढ़ेगी।नौकरीं में अनुकूल समय होगा।निजजनो से कार्य मे सहयोग लाभ देगा।आर्थिक सफलता मिलेगी।
*उपाय: केल के पत्ते श्री विष्णु  पर अर्पण करें*
*वृष:-* आज व्यवसाय बदलाव हो सकता है।शेयर बाजार,भूमि सम्बन्धी कार्यो में लाभ होगा।मङ्गल कार्यो में समय व्यतीत हो सकता है।
*उपाय: काले तिल शिवजी पर अर्पण करें*
*मिथुन:-* आज साझेदार व सहकर्मी के कार्यो से तनाव हो सकता है।कार्य प्रभावित होंगे।दोपहर बाद नवीन सुख के साधन खरीदी के योग बनेंगे।उधारी कम होगी।
*उपाय: मीठी रोटी कुत्ते को खिलाएं*

*कर्क:-* आज पुराने रुके कार्य आज पूर्ण हो सकते है।रोजगार,संतान आदि पक्ष में अनुकूलता रहेगी।नवीन भवन का योग बन सकता है।
*उपाय: भोजपत्र पर ॐ लिखकर नदी में प्रवाहित करें*
*सिंह:-* आज निकटम जनों से मनमुटाव हो सकता है।धन अपव्यय हो सकता है।व्यापार में साहस व दूरदर्शिता से लाभ मिलेगा।नौकरीं में कार्यभार कम रहने से प्रसन्नता रहेगी।
*उपाय: श्री गणेश चालीसा का पाठ करें*
*कन्या:-* आज नैतिकता के गुण से कार्य में प्रगति रहेगी और मन को संतुष्टि मिलेगी।नवाचार के कार्य आपको लाभ देंगे ओर भविष्य का रास्ता मजबूत करेंगे।
*उपाय: चंदन का तिलक लगाए*

*तुला:-* आज आप जो भी कार्य करते है उसमें आशानुकूल सफलता रहेगी।धन संचय से हर्ष रहेगा।घर मे आमोद प्रमोद होगा।अतिथि सत्कार हो सकता है।
*उपाय: हरे मूंग गाय को खिलाएं*
*वृश्चिक:-* आज मकान,दुकान,ऑफिस में इन्वेस्टमेंट हो सकता है।धार्मिक रुचि बढ़ेगी।दोपहर बाद पारिवारिक विवाद में फंस सकते है।मन सुस्त हो सकता है।
*उपाय: शिव चालीसा का पाठ करें*
*धनु:-* आज सन्तान आदि सुख एवं पारिवारिक सामंजस्य रहेगा,मांगलिक प्रसंगों पर धन खर्च होगा।नौकरीं में तनाव कम होगा।त्वरित निर्णय से व्यापार में लाभ होने के संभावना है।
*उपाय: घी का दीपक पीपल के सामने लगाए*

*मकर:-* आज बेकार पड़ी भूमि के विक्रय से प्राप्त राशि से नवीन सम्पत्ति खरीद सकते है।इन्वेस्टमेंट लाभकारी परिणाम देगा।सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
*उपाय: गुड कृष्ण मंदिर में अर्पण करें*
*कुम्भ:-* आज शासकीय समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।शिक्षा,सर्विस क्षेत्र में सफलता रहेगी।किराया व ब्याज राशि से लाभ होगा।
*उपाय: अखंड श्रीफल नदी में प्रवाहित करें*
*मीन:-* आज सम्पत्ति में वृद्धि हो सकती है।आभूषण से लाभ हो सकता है।दोपहर बाद तनावग्रस्त हो सकते है।निर्माण कार्यो में बाधा मिल सकती है।नौकरीं में दबाब होगा।
*उपाय: शिक्षण सामग्री बच्चों को वितरित करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक
*ज्योतिर्विद, भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर
*एम.ए(ज्योतिष, संस्कृत),एमकॉम
*(लेखाशास्त्र), एमफिल, पीएचडी,*
*एमपीसेट, पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा, जिला* *सीहोर म.प्र
 *9827598979, 9406533539*
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!