updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- 22 जनवरी के दिन अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसको लेकर देश विदेश लोग अभी से ही काफी ज्यादा उत्सुक है। हर कोई इस दिन को अपने जीवन में चिरस्थाई बनाने का सोच रहा है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसका उत्साह आष्टा तहसील के ग्राम में भी देखने को मिलेगा। क्योंकि 22 जनवरी के दिन शुभ मुहूर्त ग्राम चाचरसी मैं भी भगवान श्री राम दरबार की प्रतिमा विराजित होगी।

ग्रामवासियों ने बताया की जितने दिनों का आयोजन अयोध्या में किया जा रहा है उतने ही दिनों तक गांव में राम भक्ति का अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत हर घर पर भगवा, हर मुख से रामधुन होगी व दीप ज्योति का प्रकाश किया जायेगा। 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में नगर पुरोहित पंडित महेंद्र पाठक पंडित मनीष पाठक व पंडित डा दीपेश पाठक के मार्गदर्शन में विधि विधान से श्रीराम दरबार व शिव परिवार की नवीन प्रतिमाए नवनिर्मित मंदिर में विराजित की जाएगी आप सभी इस आयोजन में धर्म लाभ ले।

updatenews247.com धंनजय जाट‌ सीहोर 7746898041- उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित “गाँव की बेटी योजना” एवं “प्रतिभा किरण योजना” के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित छात्राओं के ऑनलाईन नवीन एवं नवीनीकरण आवेदन के लिए राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर सुविधा प्रारंभ कर दी गई हैं। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, उच्च शिक्षा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से संबद्ध विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित समस्त पात्र छात्राएं “गांव की बेटी योजना” एवं “प्रतिभा किरण योजना” के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित समस्त पात्र छात्राऐं भी उक्त योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी।

updatenews247.com धंनजय जाट‌ सीहोर‌ 7746898041- जल जीवन मिशन के अन्तर्गत घोर लापरवाही बरतने और कार्य समय सीमा नहीं करने पर मेसर्स डल्लू कन्स्ट्रक्शन कंपनी एवं मेसर्स अम्बकेश्वर स्टील प्राईवेट लिमिटेड का ठेका निरस्त कर दिया गया है। गत दिनों जल जीवन मिशन के निर्माण के कार्यों की समीक्षा के दौरान लापरवाही और कार्यों में विलम्ब होना पाये जाने पर इन कम्पनी के 33 गावों की नलजल योजना के अनुबंध निरस्त कर दिए गए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने बताया कि मेसर्स डल्लू कन्स्ट्रक्शन कंपनी एवं मेसर्स अम्बकेश्वर स्टील प्राईवेट लिमिटेड द्वारा जिले के आष्टा विकास खण्ड एवं सीहोर में जल जीवन मिशन के कार्य किए जा रहे थे।

कार्यों की समीक्षा के दौरान लापरवाही पाए जाने पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ठेका निरस्त करने के निर्देश दिए गए थे। इन दोनों कन्स्ट्रक्शन कंपनियों के कुल 33 ग्रामों की नलजल योजना के कार्यों के अनुबन्ध निरस्त किये गये हैं। इसमें मेसर्स डल्लू कन्स्ट्रक्शन कंपनी के अनुबन्ध क्रमांक 09/21-22 अंतर्गत ग्राम मोलूखडी, जताखेडा, हरनाबदा, बडघाटी, कन्नौदमिर्जी एवं मेसर्स अम्बकेश्वर स्टील प्राईवेट लिमिटेड के अनुबन्ध क्रमांक 01/2021 2022 अंतर्गत ग्राम पाडलिया, सिराडी, कनपोन, सतपोन, मगरदीखुर्द एवं सरखेडा अनुबन्ध क्रमांक 40/2021-2022 अंतर्गत कुल 22 ग्रामों के कार्यो का अनुबन्ध निरस्त कर दिया गया है। इस प्रकार कुल 33 ग्रामों की नलजल योजना के कार्यों के अनुबन्ध निरस्त किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!