updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आईईएस पब्लिक स्कूल में विदेशी वैज्ञानिक छात्रो से रूबरू हुये। यह वास्तव में सीनियर ग्रेड के छात्रों के लिए दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिनिधियों और विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के साथ बातचीत करने का एक अद्भुत अवसर था। डॉ. मिलन तुबा, सिंगिडुनम विश्वविद्यालय, बेलग्रेड, सर्बिया, डॉ. ईवा टुबा, ट्रिनिटी यूनिवर्सिटी, यूएसए, डॉ. व्लादन डेवेडजि़क बेलग्रेड विश्वविद्यालय, सर्बिया ने आईईएस कैम्पस में छात्रो से मुलाक़ात की। किंडरगार्टन के छात्रों द्वारा मालाओं, तिलक और श्लोकों के पाठ के साथ पारंपरिक स्वागत के बाद, उन्होंने गुलाब की पंखुडिय़ों की वर्षा के साथ स्कूल में प्रवेश किया।
जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। किंडरगार्टन के नन्हें बच्चों के साथ बातचीत से प्रतिनिधि मुस्कुराए और खुश हुए। दीपक की रोशनी, सरस्वती वंदना और हमारे उभरते नर्तकियों द्वारा शास्त्रीय कथक प्रदर्शन से उन्हें भारतीय संस्कृति और परंपराओं की झलक मिली। प्रतिनिधियों ने छात्रो को संबोधित करते हुए उन्हें बड़े सपने देखने और अपने प्रयासो में सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया। एक्स्पर्ट्स ने छात्रों को विदेश में पढ़ाई और काम करने के अवसरों के बारे में भी जानकारी दी गई। अंत में श्री देवांश सिंह सीईओ, आईईएस यूनिवर्सिटी ने सभी आतिथिओ का आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेट किया।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12′ जनवरी 2024 को युवा दिवस के रूप मनाया जाएगा। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों,महाविद्यालयों,शिक्षण संस्थाओं, आश्रम शालाओं, पंचायतों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम एवं स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी, शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रम को अधिक व्यापक एवं सफल बनाने की दृष्टि से स्वयंसेवी संगठनों तथा आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने एवं
जनसामान्य में चेतना जागृत कर कार्यक्रम को अधिक व्यापक बनाये जाने के लिए विशिष्ट प्रयास किये जाना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी द्वारा द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये है। राज्य शासन द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2024 को समस्त शिक्षण संस्थाओं, महाविद्यालयों, पंचायतों तथा आश्रम शालाओं में प्रातः 9.00 से 10.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन नियत किया गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गीत, वन्देमातरम तथा मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन होगा,
तत्पश्चात पूर्व की भाँति रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री का रिकार्डेड संदेश प्रसारित किया जाकर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम संपन्न होगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन समस्त शिक्षण संस्थाओं में एक साथ एक संकेत पर किया जायेगा। जिला स्तर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जायेगा। समिति सदस्यों में पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, सहा. आयुक्त आदिवासी विकास, जिला परि. समन्वयक, जिला जनसंपर्क अधिकारी जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी,
प्राचार्य शिक्षा महाविद्यालय, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण,जिला कार्यक्रम अधिकारी,कलेक्टर द्वारा नामांकिम 5 अशासकीय संगठनों के सदस्य और कलेक्टर द्वारा नामित अन्य विभासगों के अधिकारी रहेगें। सामूहिक सूर्य नमस्कार में अशासकीय शिक्षण संस्थाओं तथा संबंधित विभागों, संगठनों, पालक शिक्षक संघ, विभिन्न योग संस्थाएं, आदिवासी विकास विभाग के छात्रावास, स्थानीय खेल क्लब, सेवानिवृत्त सैनिक, स्थानीय निकाय, मोहल्ला क्लब, मार्निंग वाकर्स, व्यायाम शाला, हेल्थ क्लब, पंचायत, सहकारी संस्थाऐं, राष्ट्रीय एवं
राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत प्रतिभाएं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, दूरस्थ शिक्षा केन्द्र, नगर एवं ग्राम सुरक्षा समितियां की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये। कार्यक्रम में मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, जिला,जनपद पंचायत, नगर पालिका,नगर पंचायत के अध्यक्ष,सदस्यगण, पार्षदगण से शिक्षण संस्थाओं में आयोजित होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार में सम्मिलित होने के लिए संस्था प्रमुख द्वारा विधिवत अनुरोध किया जाये। इस आयोजन में कक्षा 6 वीं से 12वीं तक के तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल होंगे।
प्राथमिक शाला में कक्षा 01 से कक्षा 05 तक के बच्चे सूर्य नमस्कार करने में शामिल नहीं होंगे, लेकिन वे दर्शकों के रूप में उपस्थित होंगे तथा इच्छुक व्यक्ति किसी भी शिक्षण संस्था में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकें। सूर्य नमस्कार में छात्राएं सलवार सूट/ट्रेक सूट तथा छात्र स्कूली गणवेश/ट्रेक सूट में सम्मिलित होंगे । सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में किसी भी संस्था अथवा छात्र/छात्रा का भाग लेना पूर्णतः स्वैच्छिक होगा इसके लिए किसी प्रकार की बाध्यता न रखी जाए।सूर्य नमस्कार के अभ्यास के दौरान इससे होने वाले लाभों से छात्र,छात्राओं को सरल भाषा में समझाया जाये।