updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मंगलवार सुबह परिक्षेत्र अधिकारी इछावर नवनीत झा द्वारा परिक्षेत्र अधिकारी आष्टा राजेश चौहान को सूचना दी गयी कि मुखबिर द्वारा बताया गया है कि एक अवैध सागौन इमारती लकड़ी से भरा आयषर ट्रक इछावर-आष्टा से होता हुआ जाने वाला है। जिसके पश्चात् परिक्षेत्र अधिकारी आष्टा द्वारा आष्टा टी.आई. पुष्पेन्द्र राठौर से सम्पर्क कर उक्त कायर्वाही में पुलिस स्टाॅफ का सहयोग प्राप्त किया गया। जिसके पश्चात् परिक्षेत्र अधिकारी इछावर श्री झा के निदेर्शन में एक संयुक्त दल गठित किया गया।
जिसमें दल प्रभारी डिप्टी रेंजर चंदन सिंह भिलाला द्वारा परिक्षेत्र इछावर एवं आष्टा के स्टाॅफ के सहयोग से तीन दलों का गठन कर संभावित स्थलों पर उक्त आयषर को पकड़ने के लिये बेठे तभी मुखबिर द्वारा बताये गये एक स्थल गिट्टी मषीन जोड़ से गुराड़िया पत्थर की ओर तेज रफ्तार में 1 लाल रंग की आयषर आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, तो वन अमले को देखकर वाहन चालक ने उक्त आयषर खेत की ओर से भगाने का प्रयास किया, पर आयषर वहीं पल्टी खा गयी।
जिसके बाद आयषर वाहन का ड्रायवर वाहन एवं लकड़ी को छोड़कर कोहरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पल्टी खाई आयषर को बादमे हाईड्रा क्रेन के सहयोग से सीधा करके परिक्षेत्र आष्टा लाया गया। रेंजर राजेश चौहान द्वारा बताया गया कि उक्त जप्ती कायर्वाहीं इछावर रेंजर नवीनत झा, आष्टा टी.आई. पुष्पेन्द्र राठौर के सहयोग से ग्राम उछालाखेड़ी के पास से की गयी है, जिसमें एक वाहन आयषर क्रमांक डच्11.ळ.0498 चेचिस नबंर 33ळब्9ब्031541 इंजन नबंर म्483ब्क्9ब्203513 को सागौन इमारती चरपट लकड़ी 124 नग 3.508 घ.मी. अवैध रूप से परिवहन करते हुये जप्त किया गया है।
जप्त वाहन एवं लकड़ी की अनुसामानित कीमत 6 लाख 50 हजार आंकी गयी है। जिसमें विधिवत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42125/25 दिनांक 09.01.2024 पंजीबद्ध कर प्रकरण में जांच की जा रही है। विभाग को मिली इस महत्वपूर्ण सफलता में रेंजर नवनीत झा, आष्टा टी.आई. पुष्पेन्द्र राठौर, डिप्टी रेंजर चंदर सिंह भिलाला, शैलेष कुमार सिंह, कमलेश वर्मा, मुकेश ठाकुर, चेतन आर्य, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, भूपेन्द्र डुगरिया, विकास कनोसिया, चंदर सिंह जलोदिया, अजुर्न वर्मा, आषीश वर्मा, कपिल यादव, फैसल बर्नी, चंचल चंदेल, जय सक्सेना, दीपेन्द्र चौहान रामभरोस, नितेश पाटीदार आदि वनकमर्चारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।