updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- सिस्टर डॉक्टर फोरम ऑफ इंडिया की ओर से निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन नानजीपुरा मे किया गया। जिसका उद्देश्य प्रथम स्वास्थ्य शिविर का प्रभाव जानना, ग्रामीणो को एनीमिया, उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के प्रति जागरूक कार्यकम का मूल्यांकन करना, पंजीकृत मरीजों का पुनरू जाँच कर उपचार करना था। ग्राम में शिविर के दौरान जागरूकता के दौरान बैठक में चर्चा की है। उसमे पता हुआ है, की ग्रामीणों मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई है। वह अपने स्वस्थ के प्रति धयान दे रहे है। जिससे मरीजों के स्वस्थ में सुधार हुआ है।

मूल्यांकन के बाद 77 मरीजों का सफलता से जांच कर उपचार किया गया है। शिविर मे मुख्य रूप से डॉ. सीनियर रिंसी रोज़, डॉ. राशिद अली ने सहयोग किया। डॉ. रिंसी रोज़ ने सभी महिला मरीजों का हलचाल जानने के बाद कैसे हम हमारे दैनिक खान पान में ध्यान देकर परिवार में होने वाले बीमारी के खर्च को रोक सकते है। डॉ. रिंसी ने बताया की हम हमारे घर और खेत से ही उपयोगी साक सब्जी दूध और अंडा मछली का सेवन करने से हम स्वस्थ रह सकते है चर्चा करने के बाद मरीजों का उपचार किया है। फॉलोअप शिविर में ग्रामीण प्रतिभागियों के साथ बैठक कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए है।

कार्यक्रम के बाद मरीजों के उच्च रक्तचाप, मधुमेह और एनीमिया जैसी समस्या के प्रति जागरूकता आई है। इस शिविर में जाँच करने से पता हुआ है की खान पान के परहेज से मरीजों की स्थिति में 70 प्रतिशत स्वस्थ में सुधार हुआ है। शिविर मे मरीजों को निःशुल्क दवाएँ वितरित की गई हैं। फॉलोअप निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में कुल 77 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। शिविर में सिस्टर प्रोमिला, राकेश चौहान, बलवान सिंह, रोहित और नर्स स्टाफ में सुश्री ललिता, सुश्री ज्योति, सुश्री प्रियंका तथा सुश्री सुमित्रा खलखो प्रयोगशाला सहायक और पंजीयन में श्रीमती पुष्पा का सहयोग रहा।

updatenews247.com धंनजय जाट‌ सीहोर 7746898041- राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार 20 जनवरी तक के लिये स्कूल खुलने की नई समय-सीमा निर्धारित की गई है। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के उप सकचव श्री प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार ऐसे समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय, जो जल्दी सुबह से संचालित होते हैं, वे प्रात: 10 बजे से संचालित होंगे।

दो पालियों में संचालित होने वाले शासकीय एवं अशासकीय स्कूल भी प्रात: 10 बजे से ही संचालित होंगे। ऐसे विद्यालय, जो प्रात: 10:30 से संचालित होते हैं, वे यथावत निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होंगे। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी अनुसार होगा। आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।

updatenews247.com धंनजय जाट‌ सीहोर 7746898041- मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सीहोर में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम द्वारा इस जनसुनवाई में सीहोर वृत्त अंतर्गत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत अधिनियम 2003 के तहत शिकायतें जैसे विद्युत बिल से संबंधित, मीटर से संबंधित, नवीन कनेक्शन में विलंब, विद्युत आपूर्ति में व्यवधान, वोल्टेज से संबंधित, लोड शेडिंग/अधिसूचित विद्युत कटौती,

सुरक्षा निधि पर ब्याज अदायगी इत्यादि शिकायतों की सुनवाई की जाएगी तथा शिकायतों का त्वरित निराकरण भी किया जाएगा। कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि दशहरा वाला बाग, मंत्री पेट्रोल पम्प के पास, इंदौर नाका स्थित वृत्त कार्यालय सीहोर में 11 जनवरी को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1:30 तक आयोजित होने वाली इस जनसुनवाई के माध्यम से बिजली उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण कराने हेतु वृत्त कार्यालय सीहोर में प्रात: 11 बजे के पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें।

*मेंष:-* धार्मिक कार्यों में मन लगेगा किसी से वैचारिक मतभेद दूर होंगे संपत्ति खरीदने का विचार बन सकता है परिवार में मांगलिक कार्य के लिए अवसर आ सकते हैं।
*उपाय:-आम के पत्तों का तोरण घर के द्वार पर बांधे*
*वृष:-* बिजली से आपको शरीर पीड़ा बन सकती है। सम्भाल के कार्य करे।स्वर्ण व चांदी की धातु से हानि होगी। घर मे कुछ नुकसान बन सकत है।बीमा कार्य करने बाले लाभ प्राप्त करेंगे।
*उपाय:-मेहंदी कन्या को दे*
*मिथुन:-* आपके लिये समय मजबूर है।व्ययभार कम होगा।तंगाई से मुक्ति मिलेगी।कला क्षेत्र में सफलता मिलेगी।वाणी से लाभ होगा।अधिकारी वर्ग के लिए सफलता का उत्तम समय है।
*उपाय:-बच्चों में शैक्षणिक सामग्री बांटे*

*कर्क:-* आज आपके ग्रहयोग सही दिशा में है।प्रगति के पूर्ण अवसर बनेंगे आप उसको हाथ से न जाने दे।पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान अनुकूल रहेगा।घर मे आयोजन होने से मन प्रसन्न होगा।
*उपाय:-तुलसी की मंजरी श्री विष्णु को अर्पण करें*
*सिंह:-* आज काम काज के विस्तार का समय है।बिना डरे कार्यक्षेत्र में विस्तार की प्रक्रिया पूर्ण करे सफलता प्राप्त होगी।पशुओं की सेवा का अवसर बनेगा जो लाभकारी होगा।उच्च पद प्राप्त की सम्भवना है।
*उपाय:-लाल वस्त्र नदी में प्रवाहित करें*
*कन्या:-* मन मे बैचेनी व व्याकुलता रहेगी। बिना किसी कारण के चिंता करेंगे और निर्णय शक्ति दुर्बल रहेगी। विशेषकर प्रफेशनल विषयों में फिलहाल जहां तक संभव हो वहां तक महत्वपूर्ण निर्णय लेना टालें। घर में मन नहीं लगेगा।  गिरने-चोट लगने का योग बन रहा है।
*उपाय:-श्री गणेश को राजगीरे के लड्डू अर्पण करें*

*तुला:-* नवीन वस्त्र,सौंदर्य वस्तु की खरीदी के योग है।घर मे धार्मिक आयोजन सम्पन्न होगा। इंटीरियर डेकोरेशन कार्य,फ़ैशन डिजाइन कार्य मे लगे लोगो की आय में बढ़ोतरी होंगी।मामा पक्ष की चिंता से मन दुखित रहेगा।
*उपाय:-चने की दाल गाय को खिलाए*
*वृश्चिक-* आज आपका सहयोग का दिन है मित्र,व परिवार के लोगों को आप हेल्प करेंगे।पौधे,बाग बगीचे के कार्यो में समय देंगे।पेट में जलन रह सकती है। माता की सेहत का ध्यान रखें।
*उपाय:-दही शिवजी पर अर्पण करें*
*धनु:-* आज सकारात्मक सोच के साथ दिन प्रारम्भ होगा।भवन सम्पत्ति वृद्धि के योग बन रहे है।पुराना धन वापस प्राप्त होगा।अपनी चतुराई बाली बातों से अपना कार्य सिद्ध करोगे।वायदे बाजार में ट्रेड न करे।
*उपाय:अन्न का दान करें*

*मकर:-* मकान जायदाद में व्यय होगा।कानूनी समस्या से परेशानी बढ़ेगी।आत्मसम्मान में कमी होगी।नसों में रोग बन सकता है।परिवार के लोगो से मनमुटाव हो सकता है।
*उपाय:-पान के पत्ते पर ॐ लिखकर गणेश मंदिर में अर्पण करें*
*कुम्भ:-* मानसिक शांति रहेगी। आत्मविश्वास से पूर्ण रहेंगे। अचानक धन-प्राप्ति के योग बन रहे हैं। किसी रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की संभावना बन रही है। परिश्रम की अधिकता रहेगी। 
*उपाय:-शनि देव को ऋतु फल अर्पण करें*
*मीन:-* पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। दाम्पत्य सुख बढ़ेगा। स्वभाव चिड़चिड़ा भी हो सकता है। किसी मित्र के सहयोग से कारोबार-विस्तार हो सकता है। आय में वृद्धि होगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र का विस्तार हो सकता है।
*उपाय:-श्री कृष्ण मंत्र का जाप करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक* 
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र
*9827598979, 9406533539*

*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!