updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के देव नगर कालोनी झागारिया मार्ग स्थित सम्राट अशोक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज द्वारा वाषिकोत्सव सरगम 2024 का आयोजन टॉऊन हॉल में किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसमें काई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, बच्चों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सीहोर विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष पिं्रंस राठौर एवं भाजपा महामंत्री राजकुमार गुप्ता शामिल हुए।
विधायक श्री राय ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारे शहर युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है और देश के युवाओ में अपने भविष्य को लेकर सकारात्मक विचार होना आवश्यक है। कार्यक्रम में मुख्य रुप से कॉलेज के डायरेक्टर हिमांशु राय सहित कॉलेज का स्टॉफ उपस्थित रहा। इसमें उप प्राचार्य राकेश यादव, व्यवस्थापक निखलेश गुर्जर सहित टीना दुबे, राजेश गोयल, नीरज धीमान, प्रवीण तिवारी, पूजा ठाकुर, अर्पणा शुक्ला, नीलम शर्मा, लवली लालवानी, अनुष्का जोशी, बबीता गोयल, खुशबू अग्रवाल, निकिता राठौर, शिवा शाक्य, मनोज शाक्य, सतीष वर्मा, विशाल वर्मा, शारांश आर्य, नेहा विश्वकर्मा, रिशिता राठौर, तनु राठौर, मधु सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- अपराधियों को सजा ही नही, पीडितों को प्रतिकर राशि दिलाना भी महत्वपूर्ण है प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार वर्ष 2023 में पीड़ित प्रतिकर योजनाओ के अंतर्गत अपराध से पीड़ितों को 49 प्रकरणों में 83 लाख 10 हजार रूपये स्वीकृत किये गये। योजनांतर्गत कई प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें एक प्रकरण में अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नि एवं सास की हत्या कर दी। प्रकरण के निर्णय में अभियुक्त को आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
अभियुक्त एवं मृतिका के तीन अवयस्क बच्चें है। आरोपी पिता के जेल जाने तथा माता का देहावसान हो जाने के कारण बच्चों के पालन पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई। बच्चें अपने मामा के यहां निवासरत् थे, किन्तु उनके भविष्य की शिक्षा एवं पालन पोषण के लिए कोई सुदृढ़ कार्यवाही किया जाना आवश्यक था। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मुकेश कुमार दांगी ने बताया कि निर्णय अनुसार की गई अनुशंसा के पालन में मृतिका की तीन अवयस्क संतानो को भरण-पोषण, शिक्षा, पुर्नवास के लिए प्रतिकर राशि रूपये 7,50,000/- (सात लाख पचास हजार रूपये) प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई।
राशि बच्चों के वयस्क होने तक सावधि जमा की जाकर ब्याज राशि उनके पालन पोषण, शिक्षा आदि पर व्यय करने के आदेश कर बच्चों का सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण गंभीर अपराध से पीड़ितों को इस कार्यालय के माध्यम से प्रतिकर की राशि स्वीकृत की जाती है। हत्या, बलात्कार, बालकों के विरूद्ध यौन अपराध, एसिड अटैक, 40 प्रतिशत से अधिक स्थायी निशक्तता, शरीर के महत्वपूर्ण भाग पर चोट, महिलाओं के विरूद्ध अपराध आदि अपराधों से पीडितों, उनके वारिसान को पुर्नवास के लिए प्रतिकर राशि प्रदान की जाती है। ऐसे पीडित इस कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। सचिव श्री दांगी ने मीडिया से आग्रह किया है कि वो अपराध पीडित प्रतिकर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे आमजन को योजना का लाभ प्राप्त हो।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- केन्द्र सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए केन्द्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के समस्त असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जिनकी मासिक आय 15 हजार से कम है, इस योजना के लिए पात्र होंगे। योजना के अंतर्गत नामांकन के लिए 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिकों को प्रतिमाह 55 से 200 रूपये प्रीमियम के रूप मे जमा करना होगी। भारत सरकार श्रम मंत्रालय द्वारा जमा की जाएगी जिसमें 50 प्रतिशत प्रीमियम की राशि भारत सरकार श्रम मंत्रालय द्वारा वहन की जाएगी।
श्रमिक की 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर बीमित व्यक्ति को 3 हजार प्रतिमाह रूपए पेंशन के रूप में प्राप्त होगी। इस योजना के संचालन के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम को अधिकृत किया गया है। इस योजना के लिए इच्छुक श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (कियोस्क) पर जाकर अपना नामांकन करा सकते हैं। नामांकन के समय श्रमिक को आधार कार्ड एवं बैंक खाता नंबर अनिवार्य रूप से देना होगा। प्रीमियम की प्रथम किश्त श्रमिक के आयु वर्ग के अनुसार 55 से 200 रूपये कॉमन सर्विस सेंटर में नगद जमा की जाएगी।