updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जांगड़ा समाज संगठन आष्टा की बैठक अंबेडकर भवन कन्नौद रोड आष्टा पर रखी गई। बैठक में सन्त रविदास महाराज एवम डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक प्रारंभ हुई। बैठक में समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने, सामाजिक संगठन को मजबूत करने, उच्च श्रेणी के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने, अपने बच्चे बच्ची को शिक्षित करने पढ़ाने पर बल, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को
शासन की योजनाओं से अवगत करवाना, नुक्ता प्रथा रूढ़िवादी परंपरा को बंद करने पर विचार, समाज में हो रहे फिजूल खर्चो को बंद करना, भाई दूज, करवा चौथ, समाज में जन्मे संत महापुरुषों की जयंती मनाये जाए। तथा संत महापुरुषों के विचारों आदर्शो पर चलना। समाज के वरिष्ठ समाजसेवीअजाक्स संभागीय अध्यक्ष बंसीलाल धनवाल जी, भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश बगाना जी, कांग्रेस युवा नेता घनश्याम जांगड़ा जी, जिला पंचायत सदस्य सुनील फरेरा जी, शंकर लाल बड़ोदिया, रमेश कटारे जी, दिनेश सिलोरिया,पुर्व ज़िला पंचायत सदस्य,
डी के धनवाल एडवोकेट, जांगड़ा समाज अध्यक्ष दिलीप आंवले, प्रह्लाद बामनिया जनपद सदस्य, पुर्व सरपंच कैलाश पलाथिया आदि समाज सेवायों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। बैठक का संचालन नर्वत सिलौरिया जी ने किया। तब पश्चात संत गुरु रविदास महाराज की जयंती मनाई जाने हेतु समिति का गठन किया गया। समाज की सहमति से जयंती चल समारोह के अध्यक्ष राजकुमार पैरवाल को सर्व सहमति से बनाए गए। उपाध्यक्ष राजन भारती, अनोखी लाल चौड़िया को नियुक्त किया गया। बैठक में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे।
जांगड़ा समाज अध्यक्ष दिलीप आंवले, नरबत सिलोरिया सचिव, राजन भारती भारती, रमेश कटरिया, देवराज नाटले, शंकर पेरवाल खाचरोद, मेहरबान सिंह शेखू खेड़ा, शंकर लाल बालोदिया जनपद सदस्य, रमेश चंद सरपंच लोरास, जगदीश ठेकेदार आष्टा, जितेन्द्र रेकवाल, अर्जुन बड़ोदिया, देवकरण कुरल, कन्हैयालाल आंवले, रमेश पेरवाल, महेश खेरवाल, कमल सूर्यवंशी जी, मोहन रेकवाल, अंबाराम बकोरिया, कुंदन बामनिया, सुनेर डिमडिया, दिलीप सिंह गोयल आदि समाज जन उपस्थित रहे।