updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- इतिहास के पन्नो में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाने वाली 22 जनवरी 2024 की तिथि को लेकर नगर में एक अलग ही उत्साह,उमंग श्रद्धा भक्ति का माहौल व्याप्त है। अयोध्या में होने जा रही भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद, दुर्गा वाहिनी की दीदीयां, समस्त हिन्दू समाज के वरिष्ठ जन, बाबा रामदेव मंदिर समिति, बाबा रामदेव महिला मंडल साँई कॉलोनी,
धनगर समाज महिला मंडल, धनगर समाज माता मंदिर गाडरीपुरा, जैन समाज महिला मंडल साँई कॉलोनी, दिगंबर जैन समाज मंदिर समिति साँई कॉलोनी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज दिनांक 09-01-2024 को दोपहर में श्रीराम पताका लेकर बाबा रामदेव मंदिर सांई कॉलोनी आष्टा से घर घर पहुच कर अक्षत वितरण किये एवं अपील की की 22 जनवरी को अपने घर पर देशी घी के दीपक लगाये, विधुत सज्जा कर दीपावली मनाये। मंदिरों में विशेष आयोजनों में सापरिवार शामिल होवे। अक्षत वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सभी संगठनों की बहने, भाई आदि उपस्तिथ रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- ओजोन डे एंड एनर्जी कंसर्वेशन विषय पर कन्या शिक्षा परिसर में जागरूकता कार्यक्रम जागरूकता आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉपुलैरिजेशन स्कीम के अंतर्गत मध्य प्रदेश कौंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा समर्थित था। सामान्य लोगो के लिए सबसे शुद्ध हवा, सामान्य लोगो के लिए सबसे शुद्ध हवा, ऊर्जा संरक्षण, दैनिक जीवन से सम्बंधित उदाहरणों के द्वारा
ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांत, ऊर्जा संरक्षण और वेस्ट मैंनेजमेंट, कचरे के वर्गीकरण और उसके महत्व आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रमिला पाण्डेय, बंसल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल के डॉ. संजय जैन, डॉ. दामोदर तिवारी, डॉ. प्रेम कुमार चौरसिया, डॉ. अनूप प्रताप सिंह एवं स्वाति सिन्हा, डॉ. टी एन वर्मा, सह प्राध्यापक, डॉ. संजीव सिंह आदि विषय विशेषज्ञों ने छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- बंसकार समाज के युवक युवतियों ने प्रचालित अंधविश्वास पाखंडवाद से मुक्त होकर शिक्षा,रोजगार व्यापार से जुडऩे का पुनित संकल्प लिया। बंसकार समाज के द्वारा अम्बेडकर धर्मशाला में नववर्ष मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजजनों और बांस शिल्पकारों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बंसकार समाज के प्रदेशाध्यक्ष विनोद बड़ेले एवं
सेवानिवृत फौजी नर्मदा प्रसाद बंसकार सहित अन्य अतिथियों के द्वारा भगवान बुद्ध और बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर बुद्ध वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के अतिथि संतोष जरिया,कन्हैयालाल मोरे,अनोखी लाल अंगदेले, जगदीश प्रसाद कोसल, मुकेश बंसल,संजय पिपरिया,राजू कुलपारे, दिनेश बंशकार, देव जरिया, अनिल गिरिराज, शंकर लाल बंदेले, भारत कटारिया, नरेंद्र बंशकार,
अर्जुन छोले, कमलेश सांवरे, नारायण गुडेले, दिलीप नागले, अनिल सांडिया का समाजबंधुओ के द्वारा पुष्प मालाऐं पहनाकर स्मृति चिंह भेंटकर स्वागत किया गया। समाजसेवी सेवानिवृत फौजी नर्मदा प्रसाद बंसकार ने समाजरत्न अमर सिंह सागर,श्रवण बस्तवार, दयाराम सागर, शिवलाल पंसोरिया, ,राजकमल बौद्ध, जीवन पटवारी, सुनील पंसोरिया, अनिल पंसोरिया,कमल दिसोरिया, रोहित समद, नरेंद्र असरेट, हरि प्रसाद, अनिल बिरहा, देव पंसोरिया , राजेश पंसोरिया, कमल सागर, रमेश सागर,
समीर समद, राकेश बिरहा की विशेष उपास्थित में समाज के युवक युवतियों को माता पिता की सेवा करने अंधविश्वास पाखंडवाद से मुक्त होकर शिक्षा,रोजगार व्यापार से जुडऩे का संकल्प दिलाया। पिछड़े समाजजनों के उत्थान प्रगति को लेकर चर्चा के उपरांत कार्यक्रम के दौरान भारत कटारे और अजय राठौर ने फौजी नर्मदा प्रसाद बंसकार का साफा बांधकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में भोपाल, इंदौर, शाजापुर राजगढ़ विदिशा रायसेन देवास के समाजजन भी सम्मिलित रहे।