updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा आज पोषण एवं आहार विषय पर एक वकर्शॉप का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में हैप्पी रिवर अभियान के अंतगर्त जल शुद्धिकरण, पयार्वरण संरक्षण और आहार स्वास्थ्य के विषय में जन जागरण लाने के लिए

कटिबंध श्रीमान रहमान खान ने महाविद्यालय के सभी विद्याथिर्यों को स्वस्थ और आहार का संबंध प्रैक्टिकल के तौर पर बताया। जिसमें महाविद्यालय के विद्याथिर्यों के साथ-साथ समस्त स्टाफ की भागीदारी भी रही। कायर्क्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.पुष्पलता मिश्रा, संचालन डॉ.कृपाल विश्वकर्मा एवं आभार डॉ.अबेका खरे द्वारा व्यक्त किया गया।

updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- लंबे समय से शहीद भगतसिंह शा. स्नातक महाविद्यालय आष्टा में विद्यार्थियों की समस्याओं को उठाने, धरना प्रदर्शन, आंदोलन के बाद भी समस्याओं का कोई निराकरण आज तक नही हुआ। आज छात्र नेता मनीष प्रजापति के नेतृत्व में परेशान विद्यार्थियों ने समस्याओं, मांगो को लेकर कॉलेज के द्वार पर पीले चांवल श्रीफल रख कर प्राचार्य डॉ पुष्पलता मिश्रा को ज्ञापन सौपा।

उक्त कॉलेज इस क्षेत्र का सबसे पुराना और बड़ा महाविद्यालय है। जिसमें 3 हजार के लगभग छात्र छात्रा अध्याय करते है। लेकिन महाविद्यालय में विगत 15 वर्षों से अधिक समय से अंग्रेज़ी एवं अन्य विषयो के नियमित शिक्षक का कोई पद नहीं है,जिससे छात्र छात्राओ को अध्ययन के समय काफी परेशानी होती है। महाविद्यालय के द्वारा अंग्रेज़ी एवं अन्य विषय का अध्ययन कराने हेतु जनभागीदारी से शिक्षक की नियुक्ति की जाती है।

जिसके वेतन का भार महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे विद्यार्थीयो को जनभागीदारी के शुल्क के रूप में देना होता है। कई बार आवेदन निवेदन और प्रदर्शन के माध्यम से अवगत करा चुके है। इसके बावजूद भी कॉलेज की समस्याओ का समाधान अभी तक नहीं हुआ। इस लिये आज अब पीले चावल और श्रीफल देकर कॉलेज प्रशासन से उठाई गई सभी समस्याओ का समाधान करने का आग्रह किया एवं चेतावनी दी गई कि अगर कॉलेज प्रशासन इन माँगो पर

जल्द ही विचार नहीं करेगा तो छात्र चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए विवश होगा। ज्ञापन के दोरान मनीष प्रजापति, प्रिंस कुशवाह, अनमोल जैन, पीयूष जैन, आशीष बागवान, निखिल मालवीय, पंकज मालवीय, अंश राठौर, दीपेश माहेश्वरी, पंकज राय, सोनू मालवीय, विवेक बिल्लौर, अंशुल ताम्रकार, चयन सोनी, मकुंद शर्मा एवं अन्य छात्र मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!