updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के नागरिकों को जीवन दायिनी मां पार्वती नदी के माध्यम से ही पेयजल उपलब्ध होता है। ऐसे में मां पार्वती नदी का रखरखाव करना अतिआवश्यक हो जाता है। इन सभी के चलते नगरपालिका द्वारा नगर की जीवन दायिनी मां पार्वती के रखरखाव हेतु जहां साफ-सफाई की गई, वहीं नदी के घाट को व्यवस्थित करने व नदी की सौंदर्यता को बढ़ाने के उद्देश्य से नगरपालिका द्वारा नगर के दोनों घाटों के निर्माण हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पार्वती तट स्थित नगरपालिका अधिकारी के तकनीकी अमले के साथ पहुंचकर स्वयं मौजूद रहकर नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा पार्वती तट की समुचित सफाई की गई, वहीं नदी के दोनों तटों के निर्माण हेतु तकनीकी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों तटों का निर्माण लगभग
1 करोड़ 14 लाख रूपये की लागत से व्यवस्थित ढंग से होगा। तट के निर्माण होने के बाद नगर की जीवन दायिनी मां पार्वती का स्वरूप अत्यंत ही सुंदर व व्यवस्थित होगा। श्री मेवाड़ा ने बताया कि इसके पूर्व अलीपुर क्षैत्र के मिलने वाले गंदे नाले के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ पार्षद हिफज्र्जुरहमान भैया मियां, डाॅ. सलीम खान, राजकुमार मालवीय, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, सुभाष सिसौदिया, आदि मौजूद थे।
updatenews247.com धंनजय जाट 7746898041- जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक 08 के रिक्त पद की पूर्ति के लिए निर्वाचन कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त सेक्टर ऑफिसर को आवंटित मतदान केन्दों पर सतत भ्रमण करते हुए शांतिपूर्वक निर्वाचन कार्य संपादित करायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार
सेक्टर क्रमांक 01 के लिए सेक्टर ऑफिसर श्री एमए सिद्वीकी परियोजना यंत्री पीआईयू को आवंटित सेक्टर में शामिल मतदान केन्द्रों पर, सेक्टर क्रमांक 02 के लिए सेक्टर ऑफिसर श्री राहुल बामनिया अ.वि.अ. जल संसाधन को आवंटित सेक्टर में शामिल मतदान केन्द्रों पर, इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक 03 के लिए सेक्टर ऑफिसर श्री यशवंत सक्सेना महाप्रबंधक म.प्र.सड़क विकास प्राधिकर को आवंटित सेक्टर में शामिल मतदान केन्द्रों पर, इसी श्रृखला में सेक्टर क्रमांक 04 के लिए
सेक्टर ऑफिसर श्री प्रशांत बामनकर जिला विपणन अधिकारी को आवंटित सेक्टर में शामिल मतदान केन्द्रों पर, सेक्टर क्रमांक 05 के लिए सेक्टर ऑफिसर श्री राजकुमार सगर सहायक संचालक उद्यानिकी को आवंटित सेक्टर में शामिल मतदान केन्द्रों पर, सेक्टर क्रमांक 06 के लिए सेक्टर ऑफिसर श्री प्रवीण सक्सेना कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को आवंटित सेक्टर में शामिल मतदान केन्द्रों पर, सेक्टर क्रमांक 07 के लिए सेक्टर ऑफिसर श्री दीपक चौकसे कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को आवंटित सेक्टर में शामिल मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न करायेगें। इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक 08 के लिए सेक्टर ऑफिसर श्री एसके जैन कार्यपालन यंत्री लोक निर्वाण को
आवंटित सेक्टर में शामिल मतदान केन्द्रों पर, सेक्टर क्रमांक 09 के लिए सेक्टर ऑफिसर श्री आर एन गुप्ता कार्यपालन यंत्री पीआईयू को आवंटित सेक्टर में शामिल मतदान केन्द्रों पर तथा सेक्टर क्रमांक 10 के लिए सेक्टर ऑफिसर श्री महेश यादव उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशकित्करण को आवंटित सेक्टर में शामिल मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न करायेगें। इसके अतरिक्त श्री एमके शर्मा उपयंत्री जलसंसाधन एवं श्री अन्वेष प्रताप सिंह अविअ लोनि आष्टा तथा श्री सुधीर केथवास उप पंजीयक सहकारी समितियां को रिजर्व में रखा गया है।नियुक्त सेक्टर ऑफिसर 9 जनवरी को प्रात: 09 बजे से 1.00 बजे तक शा. कन्या महाविद्यालय में आयोजित मतदान कमिर्तयों के प्रशिक्षण में अनिवार्यत: उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।