updatenews247.com धंनजय जाट‌ सीहोर 7746898041- राष्ट्रीय सेवा योजना सीहोर के द्वारा सीहोर जिले के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को वस्त्र दान किए। वस्त्रदान अभियान में श्री सत्य साई प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय पचामा सीहोर और शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गार्गी सिंह और डॉ.मंजरी अग्रिहोत्री के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों द्वारा किया। जिसमें लोगों को गर्म वस्त्रों का वितरण किया गया। स्वयंसेवको ने असहाय, जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को सर्दी से बचाने के लिए संस्थान में छात्र-छात्राओं से लोगों के लिए गर्म वस्त्रों को दान करने की अपील कि गई जिसमें लगभग 76 छात्र-छात्राओं ने अपने वस्त्र दान किए।

जिनको 47 से अधिक लोगों को राष्ट्रीय सेवा योजना जिला सीहोर के वरिष्ठ स्वयंसेवक आशीष मेवाड़ा के नेतृत्व में मुगिस्पुर के आस-पास रह रहे बेसहारा लोगों को उनकी झुग्गी झोपडी में पहुंच कर गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना श्री सत्य साई प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.मुकेश तिवारी और शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य ने स्वयंसेवकों के वस्त्रदान अभियान की सरहाना की। अभियान में एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों के साथ मिलकर जरूरतमंद लोगों तक वस्त्रों को वितरण किए गए। वस्त्र दान अभियान में सीहोर के वरिष्ठ रा.से.यो स्वयंसेवक आशीष मेवाड़ा, श्रद्धा मेवाड़ा, वैभव राठौर,दीक्षा राठौर, दीपांशी, सुहानी, दीपिका आदि ने अभियान में सहयोग किया।

updatenews247.com धंनजय जाट‌ सीहोर 7746898041- भारत सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन राज्य सरकार की सहभागिता से किया जा रहा है। इन प्रमुख योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जाएंगे, जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना,राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा 09 से 15 जनवरी 2024 का रूट चार्ट जनपद पंचायत भैरूंदा- जनपद पंचायत भैरूंदा के अर्न्गत ग्राम पंचायत वार एवं दिनांकवार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 09 जनवरी को ग्राम पंचायत पलासीकला एवं निमोटा, 10 जनवरी को श्यामपुर एवं झाली, 11 जनवरी को ग्राम पंचायत सेवनिया एवं भिलाई, 12 जनवरी को ग्राम पंचायत सिराली एवं मोगराखेड़ा, 13 जनवरी को ग्राम पंचायत पाटतलाई एवं अमीरगंज, 14 जनवरी को ग्राम पंचायत लावापानी एवं ढाबा, 15 जनवरी को ग्राम पंचायत खजुरी एवं आमडो ग्रामों में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

जनपद पंचायत बुधनी के अन्तर्गत यात्रा 09 से 15 जनवरी 2024 का रूट चार्ट का रूट चार्ट- जनपद पंचायत बुधनी के अन्तर्ग ग्राम पंचायत वार एवं दिनांकवार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 09 जनवरी को ग्राम पंचायत मछवाई एवं हाथनोरा, 10 जनवरी को सरदारनगर एवं जैत, 11 जनवरी को ग्राम पंचायत नारायणपुर एवं बोरना, 12 जनवरी को ग्राम पंचायत खेरीसिलगेना एवं नांदनेर, 13 जनवरी को ग्राम पंचायत कुसुमखेड़ा एवं नोनभेट, 14 जनवरी को ग्राम पंचायत गादर एवं चिकली, 15 जनवरी को ग्राम पंचायत खिडयाकुर्मी एवं आमोंन, ग्रामों में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

जनपद पंचायत इछावर के अन्तर्गत यात्रा 09 से 15 जनवरी 2024 का रूट चार्ट- जनपद पंचायत इछावर के अन्तर्ग ग्राम पंचायत वार एवं दिनांक वार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 09 जनवरी को ग्राम पंचायत ढाबलामाता एवं सेमलीजादीद, 10 जनवरी को ग्राम पंचायत मुवाडा एवं रामगढ़, 11 जनवरी को ग्राम पंचायत निपानिया एवं खेरी, 12 जनवरी को ग्राम पंचायत पंगराखाती एवं लसुडियाकंगर, 13 जनवरी को ग्राम पंचायत कालापीपल एवं बावडियानोआबद, 14 जनवरी को ग्राम पंचायम गाजीखेड़ी एवं बोरदीकला और 15 जनवरी को ग्राम पंचायत नादान एवं बलोंडिया ग्रामों में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

जनपद पंचायत आष्टा के अन्तर्गत यात्रा 09 से 15 जनवरी 2024 का रूट चार्ट- जनपद पंचायत आष्टा के अन्तर्ग ग्राम पंचायत वार एवं दिनांक वार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 09 जनवरी को ग्राम पंचायत शेखुखेड़ा एवं पिपलिया सलारसी, 10 जनवरी को ग्राम पंचायत अतरलिया जवार एवं कातला, 11 जनवरी को ग्राम पंचायत धुराड़ाकला एवं सामरीबोंदा, 12 जनवरी को ग्राम पंचायत गोविंदपुरा एवं उमरदड़, 13 जनवरी को ग्राम पंचायत कोटियानाला एवं श्यामपुरमगरदा, 14 जनवरी को सिद्दिकगंज एवं बापचाबरामद ओर 15 जनवरी को ग्राम पंचायत पागरिया हाट एवं नीलबड़ ग्रामों में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

जनपद पंचायत सीहोर के अन्तर्गत यात्रा 09 से 15 जनवरी 2024 का रूट चार्ट- जनपद पंचायत सीहोर के अन्तर्ग ग्राम पंचायत वार एवं दिनांक वार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 09 जनवरी को ग्राम पंचायत अरनिया सुल्तानपुरा एवं पीलुखेड़ी, 10 जनवरी को ग्राम पंचायत पड़ियाला एवं बामुलिया दौराहा, 11 जनवरी को ग्राम पंचायत बर्री एवं बेरागढ़ खुमान, 12 जनवरी को ग्राम पंचायत घटपलासी एवं सोंठी, 13 जनवरी को ग्राम पंचायत श्यामपुर एवं बिछिया, 14 जनवरी को ग्राम पंचायत पानबिहार एवं मुख्तियार नगर और 15 जनवरी को ग्राम पंचायत गुलखेड़ी एवं निवारिया में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!