updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान में पुरातत्व विभाग लगातार अपना काम कर रहा है मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी ने बताया आज देवबड़ला के मंदिर समूह का निरीक्षण करने तकनीकी दल के साथ डॉ रमेश यादव द्वारा किया गया। आज सबसे महत्वपूर्ण कार्य यहां था कि यहां पर जो मंदिर क्रमांक 2 है जिसके शिखर का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है उस पर ऊपर लगने वाले अमला शीला कपूरी और उसके कलश के संबंध में कुछ निर्णय करना था।

जो कि यहां काम कर रहे मिस्रियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए साथ ही देवबड़ला स्मारक इंचार्ज कुंवर विजेन्द्र सिंह भाटी से चर्चा करते हुए। डॉ रमेश यादव ने बताया मंदिर के बैक साइड वाली दीवार पूरी मजबूती के साथ बनवानी है ताकि भविष्य में ऊपर से मलमा मंदिर पर ना गिरे एवं मंदिर सुरक्षा के लिए एक दीवार का निर्माण किया जाना आवश्यक है व आगे दुसरे मंदिरों की डीपीआर तैयार करना है मंदिर क्रमांक 3 क्रमांक 4 मंदिर क्रमांक 5 के संबंध में सब इंजीनियर आजाद सिंह राजपूत और ध्रुवेंद्र सिंह जोधा द्वारा मैप लेकर के उसके आगे की कार्य योजना तैयार की जाएगी।

*मेष:-* आज मधुमेह या जीवाणु जनित अन्य बीमारियों से कष्ट एवं परेशानी हो सकती है आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती है मित्रों से विश्वासघात बन सकता है
*उपाय:- शिव मंदिर में फूलों से श्रृंगार करें*
*वृषभ:-* आज सामाजिक कार्यों में सफलता की ओर अग्रसर होंगे महत्वपूर्ण कार्य संपादन निर्णय अनुकूल रहेंगे दांपत्य जीवन मधुरता समरसता युक्त होगा
*उपाय:- मिट्टी के कलश में जल भरकर मंदिर में दान करें*
*मिथुन:-* सामाजिक राजनीतिक लोगों के लिए आज का दिन प्रभावपूर्ण रहेगा लोकसेवा को ध्यान में रखकर किया गया काम आपकी उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है
*उपाय:- घर के मुख्य द्वार पर त्रिशूल बनाएं*

*कर्क:-* नौकरी वाले जातकों को आज उच्च अधिकारियों का सहयोग एवं कृपा प्राप्त होगी सुख सौभाग्य मिल सकता है अभिनेता खेल जगत के खिलाड़ी सफल रहेंगे
*उपाय:- सूर्यदेव को लाल पुष्प अर्पण करें*
*सिंह:-* उदर विकार से पीड़ा हो सकती है आर्थिक हालात स्थिर और अशांत स्थिति में बने रहेंगे बेवजह की वाद-विवाद में ना पड़े
*उपाय:- पक्षियों को दाना डालें
*कन्या:-* आज अचानक जमीन जायदाद या मकान का नवनिर्माण आदि कार्य हो सकते हैं शिक्षा परीक्षा प्रतियोगिता में किया गया प्रयास सफल होगा समर्थकों की वृद्धि होगी
*उपाय:- काजल छोटी कन्या को दें*

*तुला:-* आज रोजगार प्राप्ति के अवसर प्राप्त हो सकते हैं नौकरी पेशा वाले लोगों को अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन अनुकूल परिणाम देगा संतान की चिंता कम होगी
*उपाय:- ब्राह्मण को तुलसी की माला दें*
*वृश्चिक:-* आज लक्ष्य के प्रति एकाग्र चित्त होकर उन्नति के पथ पर आगे बढ़ने से आपको सफलता मिलेगी ह्रास परिहास एवं मनोरंजन आदि का आनंद लेंगे
*उपाय:- मोर पंख अपनी जेब में रखें*
*धनु:-* आज भवन वाहन आदि के क्रय विक्रय में विश्वासघात की संभावना बन सकती है अचानक खर्च की प्रबलता मानसिक परेशानी देगी
*उपाय:- अनार देवी मंदिर में चढ़ाएं*

*मकर:-*  आज आमदनी के प्रयास मजबूत होंगे आध्यात्मिकता अनुराग की भावना से आपकी उलझन कम होगी संतुलित आहार विहार के साथ दिन व्यतीत होगा
*उपाय:- पंचरंगी ध्वजा श्री हनुमान मंदिर में अर्पण करें*
*कुम्भ:-* आज पुराने धन की वसूली में निरंतरता रहेगी शेयर बाजार लाभ देगा अविवाहिता के विवाह के अवसर बनेंगे दैनिक जीवन में नियमितता दिखाई देगी
*उपाय:- सफेद तिल का नेवैध श्री विष्णु को अर्पण  करें*
*मीन:-* आज संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है वाणी व्यवहार की कार्यकुशलता आज दशा दिशा निर्धारित करेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा
*उपाय:- भुने हुए चने गौ माता को खिलाएं*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद, भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत), एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र), एमफिल, पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा, जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*

????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!