updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- हिंदू संस्कृति सनातन धर्म ग्रंथ में गौ सेवा को ईश्वरी सेवा माना गया है गौ माता की पूंछ पकड़कर वेतन नदी को पार कर मनुष्य (प्राणी) को गौ माता स्वर्गलोक पहुंचती है। स्वर्गीय श्री नारद जी सोनी जी की 25 वी पुण्यतिथि मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माताओ की पूजन अर्चना एवं हरि चरी (घास) खिलाकर उनके पोते आशीष सोनी एवं परिवार द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा जी को ₹1100/ दान स्वरूप दानराशि गौ माता के आहार एवं गौशाला निर्माण हेतु प्रदान की मां पार्वती धाम गौशाला समिति अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह पूर्व पार्षद ने स्वर्गीय श्री नारद सोनी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सोनी परिवार का आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्वास्थ्य विभाग ने आमजन को कहा है कि कैंसर जैसी बीमारी का पता लगते ही तुरंत ईलाज लें। मानव शरीर के कई अनगिनत कोशिकाओं से बना है, इन कोशिकाओं में निरंतर विभाजन होता रहता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इस पर शरीर का पूरा नियंत्रण रहता है, लेकिन कभी-कभी जब शरीर के किसी विशेष अंग की कोशिकाओं पर शरीर का नियंत्रण बिगड़ जाता है और कोशिकायें बेहिसाब तरीके से बढ़ने लगती है, उसे कैंसर कहते है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि मानव कोशिकाओं के जीन में परिवर्तन होने लगता है, तब कैंसर की शुरूआत होती है।

यह स्वयं ही बदल सकते है या दूसरे कारण जैसे गुटखा, तम्बाकू आदि नशीली चीजें खाने से अल्ट्रावॉलेट रेडिएयेशन आदि ज्यादातर देखा गया है कि कैंसर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम की कोशिकाओं को समाप्त कर देता है, जिससे कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी हो जाती है। कैंसर कई प्रकार का हो सकता है, जिसमें ब्लड कैंसर, फैकड़ों का कैंसर, ब्रेन कैंसर, स्तन कैंसर आदि होने की संभावना होती है तथा डॉक्टरों से अपना शारीरिक चैकअप कराते रहना चाहिये। कैंसर जैसी बीमारी का पता लगते ही समय पर ईलाज हो सके।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- एनक्यूएएस मानक (नेशनल क्वॉलिटी एश्यूरेंस स्टेण्डर्ड) के अंतर्गत जिले के आष्टा विकासखण्ड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर निपानिया कला तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाउखेड़ी को राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं की सतत मॉनिटिरिग एवं योजनाअें की को बेहर प्रगति के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया के निर्देशन में जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय क्वालिटी टीम द्वारा एनक्यूएएस के लिए व्यापक तैयारियां की गई थी।

प्रोग्राम के अंतर्गत भारत सरकार की टीम के राष्ट्रीय स्तर के दल में राष्ट्रीय स्तर के दल में डॉ. रवीन्द्र अहलावत (हरियाणा) मोहम्मद अब्दुल हाकीम मियान (आंध्रप्रदेश). डॉ.जसवंत कुमार मॉल ( गोरखपुर,उत्तरप्रदेश) तथा डॉ. संपत्त सिंह (कर्नाटक), जिन्होंने दो दिवस तक निरीक्षण दल में शामिल होकर इन संस्थाओं का भ्रमण किया था। सीएचसी जावर को राष्ट्रीय स्तर पर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 83.52 प्रतिशत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाउखेडी को 83.13 प्रतिशत तथा निपानिया कला को 82 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। राष्ट्रीय दल के द्वारा दी जा रही सेवाएं, ओपीडी, स्वास्थ्य सुविधाएं, लैब की सेवाएं, राष्ट्रीय कार्यक्रम, एनक्यूएएस के मानक अनुसार दी जा रही सेवाएं एवं रिकार्ड प्रबंधन का परीक्षण एवं निरीक्षण किया गया था।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि एनक्यूएएस मानक (नेशनल क्वॉलिटी एश्यूरेंस स्टेण्डर्ड) के अंतर्गत सीएचसी जावर का 2–3 नवंबर 2023, पीएचसी भाउखेडी 30-31 अक्टूम्बर 2023 तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर निपानिया कला का 6 नवंबर 2023 को नेशनल लेवल पर असेसमेंट किया गया था। सर्टिफिकेशन के लिए मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.पुष्पा चंदेल, डॉ.बीबी शर्मा, सीबीएमओ डॉ. नवीन मेहर, बीएमओ डॉ. सुरेश माहोर, जावर संस्था प्रभारी डॉ. अमीत माथुर, डीपीएम डॉ. दीपक डेहरिया, मूल्यांकन अधिकारी श्री नीलेश गर्ग, डीक्यूएम डॉ० हर्षा गुप्ता, श्रीमती संजूलता भार्गव, सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों ने व्यापक कार्य किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!