updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने 04 जनवरी गुरुवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इसमें भारत की अग्रणी कृषि कंपनी बीएचएम एग्रीमार्ट प्रा.लि. कंपनी शामिल हुई। कार्यक्रम में कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर- श्री कमल सिंह शिक्षण एवं विकास प्रबंधक- श्री मनीष सक्सेना एचआर भर्ती प्रमुख- श्री इंद्रभान सिंह मौजूद थे। प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कॉलेज के 100 से ज्यादा छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराए।
करीब 35 विद्यार्थी साक्षात्कार के लिए चयनित हुए। जिनमें से 22 को कंपनी द्वारा ऑफर लेटर दिए गए। ट्रेंनिंग प्लेसमेंट अधिकारी स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ डॉ.दीपेश पाठक व सदस्य वैभव सुराणा ने प्लेसमेंट शिविर का प्रबंधन किया। कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर- श्री कमल सिंह ने खुद के जीवन की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को कॅरियर में आगे बढ़ने के लिए अपने सीमित दायरे से निकलकर मेहनत करने के लिए हिचकिचाना नही चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ विधार्थी व रोजगार के इच्छुक आष्टा तहसील के शिक्षित युवा उपस्थित थे।
*मेष:-* आज का दिन अच्छा रहेगा। धन की आवक होगी, जिससे आपको खुशी मिलेगी। परिवार के साथ समय बिता कर अच्छा महसूस करेंगे। आपके शादीशुदा जीवन में तनाव से मुक्ति रहेगी।
*उपाय:- आटे के पांच दीपक घी के तुलसी पौधे के सामने लगाये*
*वृषभ:-* आज परिवार के छोटों से संबंध मजबूत होंगे। उनके साथ समय बिताना आपको अच्छा लगेगा। आज किसी पुराने मित्र से भी बातचीत होगी जिससे पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी।
*उपाय:- सफेद कच्चा सूत पीपल पर अर्पण करें*
*मिथुन:-* आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। आप यदि व्यापार करते हैं तो आपको उसमें सफलता मिलेगी और नौकरी करने वालों को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन प्रेम और स्नेह से भरा रहेगा।
*उपाय:- लाल चूड़ियां देवी जी को अर्पण करें*
*कर्क:-* आज का दिन मिलाजुला रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव बना रहेगा और जीवन साथी किसी बात को लेकर आप से नाराज हो सकता है। प्रेम जीवन जीने वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।
*उपाय:- कमल गट्टे 7 श्रीविष्णु जी को अर्पण करें*
*सिंह:-* आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपके द्वारा किए गए प्रयास रंग लाएंगे और आपकी मेहनत का फल आज आपको मिलेगा। आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी और साथ काम करने वालों से आपको अच्छे सहयोग की प्राप्ति होगी।
*उपाय:- रामायण के बालकांड का पाठ करें*
*कन्या:-* आज किसी नई संपत्ति को खरीदने का सौदा कर सकते हैं। विरोधियों पर आप भारी रहेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को सफलता मिलेगी।मानसिक शांति की कमी होगी।
*उपाय:- चिरौंजी श्रीगणेश को अर्पण करें*
*तुला:-* आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपकी सेहत कमजोर रहेगी। आपको सर्दी जुकाम हो सकता है।शादीशुदा जीवन में खुशियां रहेगी।
*उपाय:- श्वान को शहद लगी रोटी खिलाये*
*वृश्चिक:-* आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा। आपके कामों में सफलता तो मिलेगी लेकिन विलंब से, जिससे आपको कभी खुशी कभी गम जैसी स्थिति महसूस होगी।
*उपाय:- कुशा के जल से शिव अभिषेक करें*
*धनु:-* आज का दिन आपके लिए ठीक ठाक रहेगा। आप अपनी कार्यकुशलता और बुद्धिमानी के द्वारा अपने काम में बढ़िया नतीजा हासिल करेंगे। आपकी इनकम में भी जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।
*उपाय:- ऊनि वस्त्र दान करे*
*मकर:-* आज अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन आप अंदर से कुछ दुखी हो सकते हैं, इसलिए इस से मुक्ति पाने के लिए अपनी बात को अपने लोगों से शेयर करें और हालात से बिल्कुल ना घबराएं।
*उपाय:- लाल चंदन शनिदेव को अर्पण करें*
कुम्भ:-* आज का दिन शानदार रहने वाला है। पूरा दिन परिवार के साथ बीतेगा। किसी दूर के रिश्तेदार से फ़ोन पर लम्बी बात होगी। परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। बच्चें बाहर घुमाने की जिद्द करेंगे।
*उपाय:- जल में हल्दी मिलाकर स्नान करें*
*मीन:-* आज आपको थोड़ा ध्यान देना होगा क्योंकि आपकी सेहत बिगड़ सकती है और आप बीमार पड़ सकते हैं। अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें ।खुशी मिलेगी और परिवार का माहौल आपको संतुष्टि देगा।
*उपाय:- मंदिर में दीपक का दान करें*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद, भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष, संस्कृत), एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र), एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट, पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा, जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है। आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????