updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अतंर्गत आष्टा विधानसभा क्षेत्र के जावर जोड़ पर हनुमान जी के दर्शन एवम् आर्शीवाद प्राप्त कर जावर मंडल के ग्राम बिलपान में पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपुजन किया गया। तत् पश्चात बिलपान में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र माल्यार्पण कर छोटी छोटी कन्याओं का पुजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमे पात्र हितग्राहियों को सम्मानित किया गया। अपने वक्तव्य में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि

केन्द्र सरकार और मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित अनगिनत योजनाओं के लाभ जन जन तक पहुंचे यही हमारा पहला उद्देश्य है। ग्राम पंचायत बरछा पुरा में संकल्प यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जनों ने अपने अपने विचार रखे विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने बताया कि लाड़ली बहना योजना में महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया वही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व भर में भारत के नाम को सार्थक और समर्थ विश्वगुरु बनाने में कोई कोर कसोर नही छोड़ी है।

वही राम मंदिर निर्माण हो या काशी विश्वनाथ मंदिर, उज्जैन का महंकाल लोक हो या पावगड़ मन्दिर हर जगह पर नवीनीकरण किया जा रहा है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत ग्वाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण मंडल अध्यक्ष पदाधिकारीगण ग्रामीणजन युवा साथी मातृ शक्ति उपस्थित रहे। विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर के अथक प्रयासों से आष्टा विधानसभा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगाते कोठरी नगर एवम् भंवरा में सीएम राइस स्कूल से क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल है।

विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का धन्यवाद ज्ञापित करने वालो में भाजपा कोठरी मंडल अध्यक्ष रूपेश जगदीश पटेल, देव जी पटेल, युवराज सिंह,ललित धारवां, सुनिल केलीया, टूम्मान पटेल,सुनिल परमार, एलाम सिंह, दशरथ सिंह राजपूत प्रेम मेवाडा नेता जी गोकुल प्रसाद मेवाडा, रमेश मालवीय, कैलाश चंद्र पटेल, देवराज पटेल, जगदीश मेवाडा, राजकुमार पटेल, अंकित तोमर जितेन्द्र गोयल आदि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का आभार व्यक्त किया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्यपालन कर बेरोजगारी दूर करने का सशक्त माध्यम मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना है। योजना के तहत कम समय में अधिक आय देने वाले व्यवसाय के रूप में अपनाया जा रहा है। राज्य सरकार मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिये प्रयासरत है, जिसके तहत मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के तहत मत्स्योत्पादन में वृद्धि कर जन सामान्य को मछली के रूप में सस्ता प्रोटीन युक्त आहर एंव रोजगार उपलब्ध कराने की योजना ग्रामीण तालाबो में झींगा पालन कर आय अर्जित की जा सकता है। इस योजना से जुडने के लिए हितग्राही को पात्रतानुसार लाभन्वित किया जावेगा।

मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना में पात्रता- मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना सभी वर्ग के लिए है। एनआरएलएम, स्व-सहायता समूह, मछुआ समूह एंव मछुआ सहकारी समिति के माध्यम से मत्स्य बीज संवर्धन, उत्पादन का कार्य कराया जावेगा। प्रति हितग्राही अधिकतम 1.00 है0 में अनुदान की पात्रता और समूह, समिति को अधिकतम 2.00 है0 में अनुदान की पात्रता, योजना में इकाई लागत 4.00 लाख प्रति हैक्टेयर, अनुदान इकाई लागत का 40 प्रतिशत यानी 01 लाख 60 हजार होगी। योजना का कियांवयन झींगा पालन के अच्छूक हितग्राही के आवेदन पर

तालाब की विस्तृत जानकारी जैसे तालाब पटटा आदेश, अवधि, अनुबंध की शर्तो का पालन एंव अन्य आवश्यक दस्तावेज जो व्यक्ति विशेष, समूह, समिति को पहचान के लिए आवश्यक हो, क्षेत्रीय अधिकारी के माध्यम से जिला अधिकारी मछली पालन विभाग को अपनी अनुशंससा के साथ प्रस्तुत करेगें। अनुदान प्रदाय प्रथम किस्त 50 प्रतिशत जब हितग्राही झींगा बीज तालाब में संचयन उपरांत आहार, अन्य इन्पुट्स क्रयकरण के भैतिक सत्यान पश्चात, द्वित्तीय किस्त 50 प्रतिशत उत्पादित झींगा विक्रय पर देयक के आधार पर अनुपातिक अनुदान, देय होगी।

वित्तीय व्यवस्था- हितग्राही अपने स्वयं के व्यय, बैंक ऋण,क्रेडिट कार्ड के माध्यम एक हेक्टेयर बाहरमासी तालाब के लिए आवर्ती व्यय राशि रू0 4.00 लाख है। झींगा बीज कय एंव पैकिंग, पर व्यय राशि 60 हजार, चुना एंव ब्लीचिंग पाउडर पर व्यय राशि 20 हजार, मेन्यूर (गोबर खाद) पर व्यय राशि 10 हजार, सुपर फास्फेट पर व्यय राशि 03 हजार, युरिया पर व्यय राशि 01 हजार 500, फलोटिंग फिश फीड पर व्यय राशि 2 लाख 80,हजार, अन्य व्यय, मत्स्याखेट उपकरण आदि पर व्यय राशि 25 हजार 500, झींगा उत्पादन 1 वर्ष में 2.00 टन झींगा उत्पादन से प्राप्त राशि 400 प्रति किलो के मान से प्राप्त होगी। इस प्रकार कुल आय 4 से 8 लाख होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!