updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मयार्दित, सीहोर में प्रधान कायार्लय में कायर्रत शाखा प्रबंधक एवं प्रभारी सहायक प्रबंधक मो. हनीफ खान को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई देते हुए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त सहकारिता सुधीर कैथवास उपस्थित रहे। कायर्क्रम की अध्यक्षता बैंक के सीईओ पी.एन. यादव ने की।
इस अवसर पर बैंक के सहायक प्रबंधक मनोज शमार् सहित अनेक अधिकारी-कमर्चारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रधान कायार्लय में कायर्रत प्रभारी सहायक प्रबंधक मो. हनीफ खान गत 31 दिसम्बर को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। लोकप्रिय अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी, उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कायर्क्रम में मुख्य अतिथि श्री कैथवास ने मो.हनीफ खान की कायर्कुषलता एवं लगन की प्रषंसा करते हुए
सभी को उनसे सीख लेने की बात कही और कहा कि ऐेसे अधिकारी-कमर्चारी किसी भी संस्थान का गौरव होते हैं। इस अवसर पर बैंक के सीईओ श्री पी. एन. यादव ने मो.हनीफ खान को कमर्ठ और उजार्वान शख्सियत का धनी बताते हुए उनकी कायर्षैली की सराहना की। उन्होंने बताया कि संस्थान के हित में वे सदैव ही प्रयत्नषील रहे, उनके अनुभवो से सभी कमर्चारियों को सीख लेनी चाहिए।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मो. हनीफ खान का शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया तथा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। कायर्क्रम में शाखा प्रबंधक श्री अजय सक्सेना ने सम्मान पत्र वाचन कर भेंट किया, तत्पष्चात स्थापना अधिकारी दिनेष कचनेरिया, लेखा शाखा के प्रमोद गौतम, श्रीमति रजनीगंधा राठौर, विपणन कक्ष के विजय राठौर सहित
विस्तार मंडी शाखा प्रबंधक किषन राठौर, शाखा प्रबंधक रेहटी रघुवीर मालवीय ने भी सम्बोधित कर अपने अनुभवों का साझा किया। कायर्क्रम में लाडकुई के समिति प्रबंधक श्री जनादर्न शमार् ने अपनी शानदार आवाज में दो गीत प्रस्तुत कर कायर्क्रम में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर महिला कमर्चारियों श्रीमति रचना गौतम, पूजा आसेरी, दीपा पठानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं अपनी सुमधुर प्रस्तुति दी।
कायर्क्रम में कमर्चारीगण सवर्श्री मंसूर अली, राजेष बोयत, मनोज वमार्, प्रदीप उपाध्याय, प्रदीप राठौर, संजीव राजोरिया, गंगाप्रसाद मीना, नरेन्द्र गोस्वामी सहित कु. किषवर खान, पूजा पेषवानी, पूजा गुरबानी, उमा त्यागी, रेखा मखीजा, वीरेन्द्रसिंह, दीपकसिंह, धीरज पाटीदार सहित अनेक कमर्चारी-अधिकारी उपस्थित रहे। कायर्क्रम का सफल संचालन कृष्णमोहन वमार् ने किया। कायर्क्रम के अन्त में स्नेहभोज का भी आयोजन किया गया। कायर्क्रम के अंत में आभार प्रदषर्न सहायक प्रबंधक श्री मनोज शमार् द्वारा किया गया।