updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- नगर में संत श्री गोविंद जाने की के मुखारविंद से चल रही श्रीमद् राम कथा के पांचवें दिवस पर कथा में बडी संख्या श्रद्धालु उपस्थित हुए संत श्री ने कहा कि सो रूपी पत्र को इतना बड़ा कर लो कि आपके जीवन का उत्थान हो जाए अपनी नियत अपनी सोच अपने सत्कर्म को इतना बड़ा बना कि लोगों की भलाई के शब्द हमेशा हमसे निकले समझो आप एक ग्रंथ हो, जो अच्छी पुस्तकों को पढ़ते-पढ़ते स्वयं एक लेखनी बन जाए

ऐसे गुणी व्यक्ति को विवेकानंद कहा जाता है, अपने बच्चों को संस्कार के निर्माण से बड़ा बना दो घर मकान ज्यादा चाहे छोटा हो लेकिन जिस बच्चे को संस्कार बड़े मिल गए समझो आपके घर का निर्माण सही रूप में हो गया, जिसके अंदर हमेशा अपने इष्ट देव का ध्यान रहता है समझो उसके जीवन की हर जंग वह जीत जाएगा हमारे संस्कार हमारे बच्चों के कार्य करने की शैली पर हमारी छाप छोड़ देते हैं

आप जैसा व्यवहार करोगे वैसा व्यवहार और संस्कार आपके बच्चों के अंदर कार्बन कॉपी की तरह पहुंचते हैं, जिस व्यक्ति ने हमेशा प्रार्थना परोपकार सत्कर्म जनहित कार्य के लिए की होगी भगवान एक दिन जरूर उसकी प्रार्थना को सुनते हैं, जो बेटा और बहू अपनी मां से अलग रहकर दूसरे चूल्हे पर खाना पकाते हैं वह सावधान हो जाए। संसार का भगवान मां बाप है उन्हे कभी अलग मत करना- मां देवी का रूप होती है उनको कभी भी अपने से अलग मत होने देना

मां-बाप हमारे संसार के सच्चे भगवान होते हैं, जिस व्यक्ति के अंदर शत्रु की खुशहाली देखकर भी खुशी हो जिसके मन में ईर्ष्या नहीं हो वह मन संत के समान होता है,सिय राम मय सब जग जानी,करहु प्रणाम जोरी जुग पानी पूरे संसार में श्री राम का निवास है, सबमें भगवान हैं और हमें उनको हाथ जोड़कर प्रणाम कर लेना चाहिए। हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट ने गुरुदेव का स्वागत किया वहीं सकल हिंदू समाज के द्वारा भी गुरुदेव का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर डॉ मनोज नागर, चेतन वर्मा, बंटी मेवाडा, चेतन सिंह ठाकुर, जुगल पटेल, राजा मेवाडा, विजय खण्डेलवाल, पार्षद रवि शर्मा, शोभल सिंह मुगली, गजराज सिंह पटेल, बापू लाल मालवीय, ज्ञान सिंह मंडलोई, विशाल चौरसिया, बलबहादुर सिंह भगत जी, तेज सिंह राठौर, सतीश सोनानीया, अनिल श्रीवास्तव, मनीष डोंगरे, देवराज परमार, नरेंद्र सिंह भाटी, धीरापसिंह पटेल, जताल सिंह, महादेव मंडल की भगवती सोनी, संध्या बजाज, विनीता माहेश्वरी, मंजू राठौर, सेल वाला शर्मा, टीना पांचाल, मोना नागर, अनीता सेन, संगीता नागर, शीला नामदेव शामिल रहे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि दो दिवस पूर्व सीहोर से कोविड-19 के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल (एम्स) भेजे गए सभी 43 सैम्पल की प्राप्त रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 4 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए है। जिनकी रिपोर्ट आनी शेष है। दो दिवस पूर्व संक्रमित युवती के कांटेक्ट ट्रेसिंग वाले सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डेहरिया ने बताया कि मौसमी बीमारियों के दृष्टिगत साधारण सर्दी जुकाम वाले रोगी भी कोविड-19 के लक्षण के साथ ओपीडी में उपस्थित हो सकते है इसलिए ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों को भी कोविड सैम्पल जिला चिकित्सालय स्थित फीवर क्लीनिक में कराना चाहिए। समस्त संदिग्ध व्यक्ति आईएलआई लक्षण वाले जिन्होंने पिछले 14 दिनों में विदेश यात्रा की हो, जो प्रयोगशाला द्वारा पुष्टि कि किए गए केस के संपर्क आए हो।

समस्त संदिग्ध व्यक्ति जो हॉटस्पाट अथवा कन्टेंमेंट जोन के निवासी हो समस्त अस्पताल में भर्ती मरीज जिनमें आईएलआई के लक्षण प्रकट हुए हो उन सभी को अपना आटीपीसीआर टेस्ट अवश्य कराना चाहिए। अपर मुख्य सचिव ने जारी निर्देशों में कहा कि प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा कोविड-19 रोगी की क्लीनिकल स्थिति का आंकलित कर ऑक्सीजन की आवश्यकता, ऑक्सीजन की फ्लोदर तथा यथोचित सैचुरेशन नियंत्रित कर आक्सीजन थैरेपी का तर्कसंगत उपयोग सुनिश्चित किया जाएं।

अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता तथा अस्पतालों की क्षमता के अवलोकन के लिए नियमित रूप से ड्रॉयरन का आयोजन, सभी गंभीर रूप से संक्रमित पाए व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित की जाएं। पर्याप्त वेंटेलेशन एवं मास्क का उपयोग सुनिश्चित किया जाएं। ऐसे क्षेत्र जहां कोविड के ज्यादा प्रकरण आ रहे हो वहां सर्विलेंस गतिविधियों पुनःप्रारंभ की जाएं। आगामी उत्सवों की तैयारियों के लिए आवश्यक है कि कार्यक्रम आयोजकों द्वारा भीड़ का उचिव प्रबंधन किया जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!