updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- थाना कोतवाली अन्तर्गत दिनांक 02.1.24 को सूचना प्राप्त हुई थी कि हड्डी मील के पास, कब्रस्तान के पीछे पुलिया के पास एक अधजला शव पडा है पुलिस द्वारा सूचना पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था। दौराने मर्ग जांच के मृतक की शिनाख्त साहिल अली पिता रेहमत अली उम्र 22 वर्ष निवासी दाल मील के पास मण्डी के रुप में हुई थी।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में द्वारा लगातार आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये जा रहे थे। इसी क्रम में मृतक के रिश्तेदारो एवं दोस्तो से पूछताछ की गयी। पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक की हड्डी मील के पास ही रहने वाली एक युवती से बातचीत करता था।

उक्त युवती से पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक दिनांक 31/12/23 को रात्रि में उससे मिलने आया था। प्रकरण में मुखबिर सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई कि उसी रात्रि को युवती का पूर्व प्रेमी साजिद भी मोहल्ले में देखा गया था। प्रकरण में साजिद से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना दिनांक को रात्रि को मृतक साहिल को अपनी पूर्व प्रेमिका से मिलते देखना एवं इसी वजह से अपने अन्य साथी जुबेर के साथ मिलकर हड्डी मील के सामने रोड पर छुरा मारकर उसकी हत्या करना स्वीकार किया।

एवं हत्या उपरांत अपने अन्य साथी आमिर पोलियो के साथ मिलकर मृतक साहिल अली की लाश को पेट्रोल डालकर कब्रिस्तान के पीछे पुलिया के पास जलाना एवं उसकी मोटरसाईकिल को चोपडे वाली मस्जिद के पीछे बनी बावडी में फेंकना बताया। प्रकरण में सीएसपी श्री निरंजनसिंह राजपूत के नेतृत्व में कोतवाली टीम द्वारा आरोपीगणो के संभावित रहवास स्थलो पर दबिश दी गयी, एवं तीनो आरोपीगण साजिद, जुबेर एवं आमिर पोलियो को भोपाल से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। आरोपीगणो से मृतक की मोबाईल, मोटरसाईकिल घटना में प्रयुक्त छुरा, एवं आरोपीगण द्वारा इस्तेमाल की गयी स्कूटी को जप्त किया गया है।

सराहनीय भूमिका- उक्त अंधे कत्ल के पर्दाफाश एवं आरोपीगण की गिरफ्तारी में निम्न पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है- निरीक्षक विकास खिची, उनि किरण सिंह राजपूत उनि लोकेश सोलंकी, सउनि नवतेश राजपूत, प्रआर महेन्द्र मेवाडा, प्रआर उग्रसेन गौतम, प्रआर तेजभान रघुवंशी, प्रआर राकेश अहिरवार, प्रआर मुकेश शर्मा, आरक्षक सुरेश मालवीय, आरक्षक लखन धाकड, आरक्षक कपिल ठाकुर, आरक्षक विकास शर्मा, आरक्षक चन्दु नेवारे, आरक्षक विष्णु आरक्षक सियाराम आरक्षक विक्रम, सैनिक कमलेश परोचे का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- उर्दू अकादमी संस्कृति परिषद की निगरानी में चल रहे राष्ट्रीय उर्दू भाषा एवं विकास परिषद, के एक वर्षीय प्रमाण-पत्र अरबी भाषा, फारसी (परशियन) कोर्स एवं एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्रारम्भ हो गये हैं। म.प्र. उर्दू अकादमी संस्कृति परिषद के निदेशक डॉ. नुसरत मेहदी ने बताया कि अरबी, फारसी और उर्दू भाषा सीखने के इच्छुक इन पाठयक्रम में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2024 है। अरबी कोर्स में प्रवेश के लिये उर्दू एवं अंग्रेजी की प्रारम्भिक शिक्षा के अतिरिक्त उर्दू लिखने और समझने का ज्ञान भी आवश्यक है। फारसी कोर्स में प्रवेश के लिये उर्दू एवं अंग्रेजी लिखने और पढ़ने का ज्ञान आवश्यक है। उर्दू डिप्लोमा कोर्स के लिये हिन्दी या अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक और तीनों पाठयक्रमों में आयु सीमा की भी कोई सीमा निर्धारित नहीं है। प्रवेश के लिये प्रति कोर्स रूपये 200 पंजीयन शुल्क प्रवेश के साथ जमा करना होंगे।

इसके अतिरिक्त अन्य कोई फीस नहीं ली जायेगी। कोर्स की किताबें निशुल्क दी जायेंगी। सभी कोर्सेस के प्रवेश पत्र सीमित है प्रवेश पत्र समाप्त होने की स्थिति में उसकी छाया प्रति स्वीकार नहीं की जायेगी। प्रवेश पत्र मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के कार्यालय, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, भोपाल में कार्यालय समय में प्राप्त एवं जमा किये जा सकते हैं। उपरोक्त कोर्स की कक्षायें 01 अप्रैल, 2024 से आवश्यक रूप से प्रारम्भ हो जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!