updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पुलिस थाना आष्टा पुलिस द्वारा एक ही दिन अलग-अलग टीम बना कर सटोरियों के कई ठिकानो पर एक साथ दबिश दी गई। 8 सटोरियो से 8310/- नगदी जप्त एवं एक लाख रूपये से अधिक के सट्टे का हिसाब जप्त किया गया। सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है कि जुआ-सट्टा चलाने वालो पर प्रभावी कार्यवाही की जावें।
इसी के तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित कार्यवाहीयाँ की गई। थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित अलग-अलग टीमों द्वारा सटोरियो के अलग-अलग ठिकानो पर दबिश दी गई ओर आठ सटोरियों को दबोचा जिनके कब्जे से 8310/- नगदी, एक लाख रूपये से अधिक के सट्टे का हिसाब व सट्टा सामग्री जप्त कर पृथक-पृथक प्रकरण तैयार किये गये।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर सभी सटोरियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये। धारा 151,107, 116 (3) जा.फौ. का कायम कर कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। महत्वपूर्ण भूमिका- निरी.पुष्पेन्द्रसिंह राठौर थाना प्रभारी आष्टा, उपनिरीक्षक. -दिनेश यादव, अनिल डोडियार, अपर्णा भट्ट, सहायक उपनिरीक्षक.- हुल्लास वर्मा प्रधान आरक्षक- चंद्रशेखर राम, अशोक यादव आरक्षक- संजय, जितेन्द्र, धीरज, शैलेन्द्र, हरिओम, राजेश, सतीश, जितेन्द्र, सैनिक-श्यामलाल, सजनसिंह, चंदरसिंह, गेंदालाल रोहित सेन, कमल परमार आदि।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को वर्ष में कुल रूपये 06 हजार की राशि 03 समान किश्तों में प्रदान की जाती है। योजनांतर्गत हितग्राहियों की लैण्ड लिंक, आधार एवं बैंक खाता डीबीटी के लिए इनेबल, ई-केवायसी की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण किया जाना अनिवार्य किया गया। इस संबध में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने गत दिवस जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि किसानों को योजना के तहत जारी होने वाली 16वी किस्त के लिए आधार, बैंक खाता लिंकिंग, ई-केवायसी एवं लैंड लिंक की कार्यवाही शीघ्र कराये।
इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कैंम्प आयोजित कर कार्यवाही शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के भी निर्देश दिये गये है। कार्यवाही पूर्ण करने के लिए पीएम किसान सेचुरेशन ड्राइव का 15 जनवरी 2024 तक क्रियान्वित किया जाना है। किसानों की ई-केवायसी के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अफिसर सहा. अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सत्यनारायण मालवीय मोबाइल नंबर 7400512961 ग्राम स्तर पर नोडल अफिसर (VNO) की आईडी बनाना (जोकि पटवारी होंगे) पीएम किसान योजना के एक्टिव हितग्राही एवं
ई-केवायसी, एनपीसीआई के लंबित हितग्राहियों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन किया जाए। 23 से 25 दिसम्बर को विशेष ग्राम सभी का आयोजन किया जाये और छूटे हुए पात्र हितग्राहियों एवं अपात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन किया जाना है। एमपी किसान पोर्टल पर डाटा अद्यतन जेडीईओ द्वारा किया जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि भू-स्वामी के आधार डाटा के लिए डोर-टू-डोर सर्वे पटवारी 15 जनवरी से पूर्व करें। Self-registration cases का निराकरण सेक्टर ऑफिसर 15 जनवरी 2024 तक अनिवार्य रूप से करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये है कि सैक्टर अधिकारी एवं समस्त नायब तहसीदार एवं तहसीदार आपने कार्यक्षेत्र के सेक्टर अधिकारी होंगे। जिले में जानकारी का डाटा प्राप्त करने के लिए सहा. अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सत्यनारायण मालवीय मोबाइल नंबर 7400512961 को जिले का नोडल नियुक्त किया जाता है। सहयोग के लिए पटवारी श्री बाबूलाल मेवाड़ा, 9669678291 होंगे है। लिंक-https://docs.google.com/spreadsheets/d/111iuxpfDz_ThmUajeTE2gQoPUmKX mzQTtTbbl2w0Hs/edit#gid=1797761067] तहसीलों से जानकारी प्रदाय करने का उत्तरदायित्व जेडीईओ का होगा। लंबित कार्यवाही 15 जनवरी 2024 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।