updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- मध्य प्रदेश शासन के निर्देश के पालन मे पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर सीहोर जिले में पुलिस थानों की सुविधा एवं आमजन की सुविधा हेतु पुलिस थानों की सीमाओं का पुनः निर्धारण हेतु आमजन से सुझाव आमंत्रित किये गये। इस सम्बंध में आज सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने आष्टा एसडीओपी श्री आकाश अमलकर से भेंट कर थानों की सीमा निर्धारण को लेकर एक सुझाव पत्र सौपा। थानों की सीमा निर्धारण को लेकर आमंत्रित किये गये सुझाव की कड़ी में जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने
सुझाव के साथ मांग की, की हाईवे पर स्तिथ अमलाह चौकी जो आष्टा थाना की सीमा में आती है,जबकि अमलाह चौकी की आष्टा थाने से दूरी काफी अधिक है। इसको लेकर सुझाव दिया कि अमलाह चौकी को थाना घोषित किया जाये एवं यहा थाने की सभी सुविधाएं, बल, वाहन आदि वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये जो एक आधुनिक थाने में होती है। वही संचेती ने यह भी सुझाव दिया कि सभी थानों की सीमा क्षेत्र में लगने वाले ग्रामो की समीक्षा कर उन ग्रामो को नजदीक के थानों में शामिल किया जाये जो ग्राम से नजदीक लगते है।
इससे पीड़ितों को थाने पहुचने में एवं किसी भी घटना दुर्घटना के वक्त उस ग्राम में पुलिस बल भी तत्काल पहुच सके। स्मरण रहे वर्तमान में कई ग्राम ऐसे है जो वर्तमान में जिस थाने की सीमा में है वो दूरी थाने से काफी अधिक लंबी है,जबकि दूसरा थाना उस ग्राम के पास है। जब सीमा का पुनर्निर्धारण होगा तब पीड़ित हो या फरियादी वो पुलिस थाना से संबंधित कोई कार्य होने पर उसे निकटतम थाने पर सुविधा प्राप्त हो सकेगी। एसडीओपी श्री आकाश अमलकर ने प्राप्त सुझावो के प्रस्ताव को जिला स्तर पर जिला दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक व इस हेतु गठित टीम के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वाशन दिया।
*मेंष:-* आज ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। शत्रु अपने प्रयासों में असफल होंगे। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। आर्थिक लाभ के संकेत मिलेंगे और अधूरे काम पूरे होंगे।
*उपाय:-* पीपल वृक्ष में दूध अर्पण करें
*वृष:-* आज चिंताओ का भार हल्का हो जाएगा और आप मानसिकर तौर पर सुखद महसूस करेंगे। शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। पारिवारिक वातावरण आनंदित रहेगा। छोटे से प्रवास की भी संभावना है।
*उपाय:-* 1 मुठ्ठी गेंहू जल में प्रवाहित करें
*मिथुन:-* आज परिवार में मैत्रीपूर्ण वातावरण बना रहेगा। द्वितीय प्रहर बाद खानपान का ख्याल रखें। क्रोध अधिक आ सकता है। वाणी पर संयम बरतने की सलाह है। खर्च बढ़ सकते हैं।
*उपाय:-* सफेद रुमाल पॉकेट में रखे
*कर्क:-* आज स्वजनों के साथ मतभेद खड़े हो सकते हैं। विचार किए बिना कोई फैसला न लें।द्वितीय प्रहर बाद आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी प्रवास का योग है।
*उपाय:-* लाल चुनरी देवी मंदिर में अर्पण करें
*सिंह:-* संसाधनों में वृद्धि होगी।व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन शुभफलदायी है। व्यापार में और आय में वृद्धि होगी। मित्रों से लाभ होगा। नौकरी में उच्चाधिकारियों की कृपादृष्टि से आपके लिए पदोन्नति भी संभव है।
*उपाय:-* ज्वार या चावल निर्धन को दे
*कन्या:-* आर्थिक लाभ होने की संभावना है। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं।आय में स्थिति में सुधार आना प्रारंभ होगा। कार्यक्षेत्र में वृद्धि हो सकती है।
*उपाय:-* पंचमुखी आटे का दीपक दक्षिण दिशा में लगाये
*तुला:-* आज आप आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे।संतान से अच्छी सूचना मिल सकती है।द्वितीय प्रहर बाद जलतत्व से पीड़ा व कानूनी समस्या तकलीफ़ बना सकती है।
*उपाय:-* कलम बच्चो को दे
*वृश्चिक:-* आज कार्य के व्यस्त रहेंगे। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। कारोबार में विस्तार करे पाएंगे। मानसिक रुप से शिथिलता का अनुभव करेंगे। आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे।
*उपाय:-* शहद ख़ाकर घर से निकले
*धनु:-* आज किसी से वाद-विवाद में न पड़ें। खानपान पर संयम रखिएगा।द्वितीय प्रहर बाद रचनात्मक कामों की ओर झुकाव बढ़ेगा। सामाजिक क्षेत्र में आपको सफलता और यश मिलने के भी योग हैं।
*उपाय:-* पांच सौभाग्वती महिलाओं को बिंदिया दे
*मकर:-* आज अप्रत्याशित धन लाभ के भी योग हैं। व्यापार में नई संभावनाएं तलाशी जा सकती हैं। शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है। घरेलू जीवन आपके लिए संतोषजनक रहेगा।
*उपाय :-* पशुओं की सेवा करें
*कुम्भ:-* आज अर्थ का आगमन होगा। कारोबार में वृद्धि होगी।द्वितीय प्रहर बाद दांपत्य जीवन में संदेह के शिकार हो सकते हैं। बंधुजनों और मित्रों से विवाद होने की संभावना है।
*उपाय:-* अष्टगंध का तिलक लगाये
*मीन:-* कार्यक्षेत्र में लोगो से मतभेद हो सकते हैं। विषयों में संभलकर निणर्य लें। द्वितीय प्रहर बाद कारोबार में विस्तार कर सकेंगे और मुनाफा मिलेगा। पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा।
*उपाय:-* लोहे का पात्र शनि मंदिर में दान करें
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????