updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की सहमति से व श्रीमति विभा पटेल महिला प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति गुलाब बाई ठाकुर ने आष्टा निवासी श्रीमति शहाना बी को जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। वही वही उन्हे नियुक्ति पत्र देते हुए लिखा कि कांग्रेस की रीति नीति तथा कांग्रेस नेता श्रीमति सोनिया गांधी के कुशल एवं सक्षम नेतृत्व एवं पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करेगे।
श्रीमति शहाना बी लगातार सक्रिय रही। वही उनकी नियुक्ति पर बधाई देने वालो मे मुख्य रूप से महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति गुलाबाबाई ठाकुर एआईसीसी हरपाल ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी शहर अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार, कमलसेठ बैजनाथ खामखेड़ा, मेहरवान सिंह मूंदीखेड़ी, सुनील कटारा, गीता कुशवाह, महेश मूंदीखेड़ी, श्रीमति नगीना दलपति नगर परिषद कोठरी, राखी परमार जावर ब्लॉक अध्यक्ष हेमलता महेश्वरी, रानी चौरसिया, हेमलता चौहान रंजना ठाकुर, पूजा मालवीय, कृपाल सोलंकी,आदि लोगो ने बधाई दी।
*मेष:-* रुका हुआ धन प्राप्त होने के योग है।घर मे कलात्मक साधनों की वृद्धि होगी।मित्रो की सहायता करना पड़ सकती है जिससे यश प्राप्त होगा।
*उपाय:- फलों का दान करें*
*वृषभ :- नये वस्त्र व आभूषण खरीदने का अवसर प्राप्त होगा।मन अतिप्रसन्न रहेगा। सामाजिक मेलजोल बढेगा।*उपाय:- शहद खाकर घर से निकले*
*मिथुन:-* पुराने विवाद वापस उत्तपन्न होंगे।मन अशांत रहेगा।अपनो का विरोध झेलना पड़ सकता है। किसी पर पूर्ण विश्वास न करे।
*उपाय:- तिल शिव जी को अर्पण करें*
*कर्क:-* रुके हुऐ शासकीय कार्य पूर्ण हो सकते।कृषि कार्य मे लगे लोग लाभ प्राप्त करेंगे। गले मे समस्या हो सकती है।
*उपाय:- तिल की रेवड़ी या ब्राह्मण को दें*
*सिंह:-* दिन का प्रारम्भ धार्मिक विचारों व कार्यो से होगा। आराम का समय रहेगा। आपकी हर रणनीति सफल होगी।
*उपाय:- वस्त्र गौ माता को अर्पण करें*
*कन्या:-* आलस्य से दिन की शुरुआत होगी,बिना मन के काम करना पड़ेगा।कार्य का प्रतिफल उत्तम मिलेगा।सफेद वस्तु नुकसान दे सकती है।
*उपाय:- पॉकेट में तांबे की धातु रखें*
*तुला:-* खानपान का ध्यान रखे पेट मे पीड़ा हो सकती है।शेयर बाजार में भरपूर लाभ की संभावना है।मनोरंज का समय रहेगा।
*उपाय:- हल्दी का तिलक लगाएं*
*वृश्चिक:-* आपकी बातों से किसी को लाभ बन सकता है।मेडिकल खर्च घटेगा।घर के बड़ो के स्वस्थ में सुधार रहेगा।
*उपाय:- चंदन का तिलक लगाएं*
*धनु:-* जीवनसाथी से माधुर्य व्यवहार रहेगा।आय के नवीन स्त्रोत सामने आएंगे।सम्पत्ति में वृद्धि होगी।पैरों में दर्द हो सकता है।
*उपाय:- दूध का दान करें*
*मकर:-* विचारों में नवीनता दिखेगी। अच्छे व्यंजनों का आनंद लेने का अवसर रहेगा।क्रोध से बचे।
*उपाय:- चुनरी देवी को अर्पण करें*
*कुम्भ:-* स्वभाव में चिड़चिड़ापन होगा। बिना किसी कारण के विवाद होंगे।धन अधिक खर्च होगा।किसी वस्तु के खोने की स्तिथि बन सकती है।
*उपाय:- गुड शिव मंदिर में दें*
*मीन:-* गृहकार्यों में ज्यादा समय व्यततीत होगा। परिवार के साथ कही जाने का अवसर है।आय साधनों में वृद्धि सम्भव है।
*उपाय:- मिश्री का दान करें*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????