updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- विगत वर्ष 2019 में मीजल्स-रूबेला अभियान में जिले ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुये 5 वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष उम्र के किशोर बालक,बालिकाओं को टिटनस एवं अडल्ट डिप्थीरिया से बचाव के लिए जिले में 01 से 15 जनवरी 2024 तक तक डीपीटी, टीडी टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने
सभी सम्बधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि डीपीटी, टीडी टीकाकरण अभियान 01 जनवरी से निरन्तर चलाये तथा इस अभियान को 15 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। अभिफयान के अंतर्गत समस्त विद्यालयों सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त एवं मदरसे इत्यादि एवं आगंनवाडी केन्द्रों में निर्धरित आयुवर्ग के सभी बच्चों को एक निश्चित कार्ययोजना के तहत डीपीटी, टीडी, वैक्सीन के एक टीके से टीकाकृत किया जायेगा। अभियान की सफलता के लिए जनसंपर्क विभाग अभियान के तहत आयोजत कार्यक्रमों एवं
टीकाकरण के महत्व के बारे में समय-समय पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाने का निर्देश दिये गये है। जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय के लिए एक नोडल अधिकारी का नामांकन करें। प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से 5 वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष उम्र के बच्चों एवं उनके परिवारजनों को टीकों के महत्व के बारे में बतायें और जन समुदाय को सजग करें एवं समुदाय को टीकों के संवेदनशील बनायें।”दो बीमारियों को हरायेंगे, ये टीके जरूर लगायेंगे”अभियान का वृहद प्रचार-प्रसार करें।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- श्रम पदाधिकारी प्रियंका बंशीवाल ने बताया कि शासन निर्देशानुसार जिले में पंचायतों एवं निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले कारखानों में कार्यरत कामगारों को मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से सामान्य अवकाश तथा “पराकाम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्टस एक्ट) 1881 के अंतर्गत” मतदान के दिन पंचायतों एवं निर्वाचन संबंधित क्षेत्रों में एक दिवस का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सकें। संबंधित ग्राम पंचायत के मतदान क्षेत्रों में आने वाले दुकान एवं वाणिज्य संस्थानों के कामगारों को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1958 के अंतर्गत दुकान, संस्थान को निर्धारित दिन बंद, अवकाश नहीं रखते हुए जिनका बंद दिन निर्धारित नहीं हैं, ने कामगारों को बारी-बारी से मतदान करने के लिए पर्याप्त समय प्रदान करते हुए अनुमति देंगे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भारत शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदढीकरण तथा मीजल्स रूबेला निर्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीकों से वंचित 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर, U-WIN पोर्टल के माध्यम से पंजीयन उपरांत टीकाकृत किया जाना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक प्रियंका दास द्वारा सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान आयोजित किया जाना है।
शहरी क्षेत्रों की बढ़ती हुई आबादी के अनुपत में शहरी टीकाकरण का औसत कम होना पाया गया है। शहरी क्षेत्रों में भी U-WIN पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण की सेवाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाना अति आवश्यक है। जिसको दृष्टिगत रखते हुये शहरी क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को एक प्लेटफार्म पर लाना मददगार साबित होगा। NUHM द्वारा संचालित शहरी क्षेत्रों सीएमओ नगर पालिका की अध्यक्षता में शहरी टास्क फोर्स समिति का गठन किया जाये। शहरी टास्क फोर्स समिति का गठन-
आयुक्त स्वास्थ्य सेवायें एवं मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन टीकाकरण द्वारा दिये गये निर्देशानुसार शहरी टास्क फोर्स समिति गठित किया जाना है। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने शहरी टास्क फोर्स समिति का अध्यक्ष नगर पालिका अधिकारी सीहोर को बनाया गया है। समिति सदस्यों में नगर पालिका हेल्थ अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी अधिकारी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक,प्रतिनिधि WHO, UNICEF, IAP, IMA एवं अन्य संस्थायें और अन्य प्रतिनिधि सदस्य होगें। समिति शहरी टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ करने की दृष्टि से नगर पालिका क्षेत्र का सूक्ष्म कार्ययोजना सशक्त करेगी। झुग्गी बस्तियों में आयोजित सत्रों की उपलब्धियों की समीक्षा करेगी तथा शत प्रतिशत टीकाकरण के माध्यम से शिशु एवं बाल मृत्यु दर/बीमारी दर में कनी लाने की दृष्टि से सघन समीक्षा प्रतिमाह करेगी।