updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- स्थानीय भोपाल नाका पर सात दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन संत गोविंदजाने के मुखारबिंद से श्रीराम जन्मोत्सव की कथा का बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रवण किया गया। इस अवसर पर कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी अपने साथियों के साथ कथा स्थल पर पहुंचे, जहां नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में सनातन धर्म का प्रमुख ग्रंथ रामायणजी की पूजा-अर्चना कर संत गोविंद जाने का स्वागत सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद थे। श्रीराम जन्मोत्सव कथा के अवसर पर पूरा पांडाल जय-जय श्रीराम की गूंज से गूंजायमान हो उठा। संत श्री गोविंद जाने ने श्रीराम के जन्मोत्सव पर विस्तारपूर्वक श्रद्धालुओं को कथा का श्रवण कराया।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पीएम यशस्वी योजना अन्तर्गत विद्यालय में अघ्यानरत OBC/EBC/DNT वर्ग के कक्षा-9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों से NSP पोर्टल पर 5 जनवरी तक ऑनलाईन आवेदन किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि जिले के विद्यालयों में पीएम यशस्वी योजना अन्तर्गत अघ्यानरत OBC/EBC/DNT वर्ग के कक्षा-9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों से NSP पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन 05 जनवरी तक आवश्य प्राप्त करें। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया है कि पीएम यशस्वी योजना अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों के समयावधि में आवेदन करने के लिए संस्थाओं से व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी योजना से लाभांवित हो सके।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शैक्षणिक सत्र 2023-24 की परीक्षा के लिए न्यूनतम उपस्थिति पूर्ण न करने वाले नियमित छात्रों को स्वाध्यायी मान्य किया जाये। परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्देश जारी किये है कि शिक्षण सत्र 2023-24 के लिये हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के लिए नियमित परीक्षा के लिये आवेदन किया हैं। छात्रों कमी उपस्थिति वाले छात्रों को नियमित परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में बैठने की पात्रता न होने के कारण विशेष परिस्थितियों में अनुमति प्राप्त होने पर एवं अतिरिक्त शुल्क 150 रू ऑनलाईन अदा करने पर स्वाध्यायी छात्र के रूप में परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगें।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, संस्कृति परिषद्, द्वारा मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी-2024 का आयोजन किया जा रहा है। अकादमी द्वारा ख्यातिलब्ध कलाकारों के नाम से स्थापित रूपंकर एवं ललित कलाओं के दस पुरस्कारों के लिए कलाकृतियाँ आमंत्रित की जा रही हैं। प्रत्येक पुरस्कार की राशि 51,000 निर्धारित है। प्रदर्शनी में तीन कलाकृतियाँ मान्य की जायेगी तथा 25 से 55 वर्ष तक की आयु के कलाकार भाग ले सकेंगे।

कलाकारों की मौलिक कलाकृतियाँ जो जनवरी 2022 के बाद सृजित हो मान्य की जायेगी। कला प्रदर्शनी की विवरणिका शासकीय अकादमी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। कलाकृतियाँ उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, भोपाल में 15 जनवरी, 2024 सायंकाल 5 बजे तक जमा होंगी। इसके पश्चात् प्राप्त होने वाली कलाकृतियाँ स्वीकार नहीं की जायेगी। अकादमी की वेबसाइट www.kalaacademymp.com/ या https://www.facebook.com/kalamitrabpl/ एवं अन्य माध्यम से डाउनलोड आवेदन विवरणिका की फोटो प्रतियों (ए4 साइज) भी प्रवेश पत्र के रूप में स्वीकार की जायेगी।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त म.प्र. ग्वालियर ने ई-खसरा परियोजना को लागू कि है। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे ई खसरा खतोनी ही लें।इस परियोजना के अन्तर्गत अनुबंधित फर्म द्वारा सभी तहसीलों में आईटी सेन्टर स्थापित किये गये है। जिनसे कृषकों को उनकी मांग अनुरूप प्रमाणित खसरा बी-1, नक्शा की प्रतिलिपियाँ नियत शुल्क प्रति पृष्ठ 30 रुपये लेकर उपलब्ध कराई जा रही है। कृषक अपने खाते की नकल, खेत का अक्श विभागीय बेवसाईट www.mpbhulekh.gov.in पर नि:शुल्क देख सकता है।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राज्य शासन ने विशेष पिछडी जनजाति समुदायों के लिए लागू की गई प्रधानमंत्री जन-मन योजना/मिशन के अन्तर्गत संबंधित विकास विभागों द्वारा कार्य योजना तैयार करने, योजना का सुचारू क्रियान्वयन, समन्वय, अभिसरण एवं अनुश्रवण करने के लिये राज्य स्तरीय अपेक्स कमेटी का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया गया है। समिति में अपर मुख्य सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास ,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वन, एवं प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा, उर्जा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा सदस्य होंगे। अपर मुख्य सचिव, जनजातीय कार्य, सदस्य सचिव होंगे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु समाज के कमजोर वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु वर्गों का बेसलाइन सर्वे किये जाने की आवश्यकता है। सर्वे के बाद इन वर्गों को योजनाओं का प्रभावी ढंग से लाभ पहुँचाया जा सकेगा। राज्य के 51 जिलों में 50 सीटर कन्या छात्रावास और 100 सीटर बालक छात्रावास संचालित हैं। विभाग की अभिनव योजना में 60 प्रतिभागियों को केयर वर्कर और कन्सट्रक्शन सेक्टर में प्रशिक्षण दिलाया गया है। इनमें से 5 प्रतिक्षणार्थियों का चयन जापान स्थित निजी संस्थानों में हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!