updatenews247.com धनंजय जाट आष्टा 7746898041- अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन द्वारा 1 जनवरी 2024 दिन सोमवार को नगर के भोपाल नाका स्थित श्री मां पार्वती धाम गौशाला में पहुंचकर गौ माता की पूजन अर्चना कर आरती की एवं गौ माताओं को गो ग्रास खिलाकर नव वर्ष की शुरुआत की। एवं श्री मां पार्वती गौशाला कोषाध्यक्ष संजय सुराणा को संगठन की ओर से गो माताओं के आहार के लिए₹1100 की दान राशि दी। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन की जिला महामंत्री पूर्व नपाध्यक्ष डॉ मीना विनीत सिंगीं ने कहा कि
दीपावली, गुड़ी पड़वा, अमावस्या या फिर अन्य कोई भी चीज त्यौहारों को हमें सेवा के रूप में भी बना सकते हैं। हमें इन त्योहारों पर या तो निर्धनों को राशन वितरण कर या फिर कपड़ा वितरण आदि अन्य कई तरह की एक्टिविटीज करके या फिर झुग्गी झोपड़ी में जाकर छोटे-छोटे बच्चों के बीच में भी त्योहारों को बनाकर उन्हें खुशियां दे सकते हैं। एवं गौशाला में जाकर गौ सेवा करके भी हम त्योहारों को बना सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन ब्लॉक अध्यक्ष बेला मुंदड़ा ने बताया कि
इसी क्रम में आज अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन द्वारा नव वर्ष की शुरुआत गौ सेवा से की एवं साथ ही संगठन की सदस्य श्रीमती उर्मिला राजीव गुप्ता का जन्मदिन गो माता की पूजा कर मनाया गया। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन की जिला महामंत्री पूर्व नपाध्यक्ष डॉ मीना विनीत सिंगीं, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन ब्लॉक अध्यक्ष बेला मुंदड़ा, ज्योति सोनी, रानी सोनी, प्रीति धारवां, मोनिका धारवां, सविता सोनी, रीना सुराना, सोनल सुराना, पिंकी पोरवाल, अनिता पोरवाल, पार्वती सोनी आदि उपस्थित रहे।
updatenews247.com धनंजय जाट सीहोर 7746898041- जिले में संदिग्ध व्यक्तियों के फीवर क्लीनिक से आरटीपीसीआर से 4 सैम्पल लेकर 30 दिसंबर 2023 को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल (ऐम्स) भेजे गए थे। कोविड-19 के अंतर्गत आज प्राप्त रिपोर्ट में सीहोर निवासी 24 वर्षीय एक युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। उसे रूम क्वारंटाईन किया गया है। पॉजिटिव युवती के संपर्क वाले संबंधित व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए है।
7 सेम्पल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल भेजे गए है। कोविड-19 के बचाव के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि मौसमी बीमारियों के दृष्टिगत साधारण सर्दी जुकाम वाले रोगी भी कोविड-19 के लक्षण के साथ ओपीडी में उपस्थित हो सकते है। संदिग्ध व्यक्ति आईएलआई लक्षण वाले जिन्होंने पिछले 14 दिनों में विदेश यात्रा की हो, जो प्रयोगशाला द्वारा पुष्टि किए गए केस के संपर्क में आए हो।
समस्त संदिग्ध व्यक्ति जो हॉटस्पाट अथवा कन्टेंमेंट जोन के निवासी हो समस्त अस्पताल में भर्ती मरीज जिनमें आईएलआई के लक्षण प्रकट हुए हो उन सभी को अपना आटीपीसीआर टेस्ट अवश्य कराना चाहिए। अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देशों में कहा कि प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा कोविड-19 रोगी की क्लीनिकल स्थिति का आंकलित कर ऑक्सीजन की आवश्यकता, ऑक्सीजन की फलोदर तथा यथोचित सैचुरेशन नियंत्रित कर आक्सीजन थैरेपी का तर्कसंगत उपयोग सुनिश्चित किया जाएं।
अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता तथा अस्पतालों की क्षमता के अवलोकन के लिए नियमित रूप से ड्रॉयरन का आयोजन, सभी गंभीर रूप से संक्रमित पाए व्यक्तियों की कांटेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित की जाएं। पर्याप्त वेंटेलेशन एवं मास्क का उपयोग सुनिश्चित किया जाएं। ऐसे क्षेत्र जहां कोविड के ज्यादा प्रकरण आ रहे हो वहां सर्विलेंस गतिविधियों पुनःप्रारंभ की जाएं। आगामी उत्सवों की तैयारियों के लिए आवश्यक है कि कार्यक्रम आयोजकों द्वारा भीड़ का उचिव प्रबंधन किया जाएं।