updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नववर्ष की शुरुआत में शहर की प्रतिष्ठित आष्टा प्रेस क्लब रजिस्टर्ड संस्था ने वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शहर के ज्योतिषआचार्य व मीडियाकर्मी शामिल हुए। दरअसल नव वर्ष 2024 के लिए जिस प्रकार से सभी लोग नए संकल्प करते हैं इस श्रृंखला में आष्टा प्रेस क्लब रजिस्टर्ड संस्था द्वारा गरीबों के लिए इस शीत ऋतु में कंबल दान करने का एक अनूठा प्रयास किया गया। जिससे कि सत्कर्म की दृष्टि से हम सब आगे बढ़ सकें।
इसी विषय पर हस्तरेखा की आचार्य पंडित अमित तिवारी ने अपनी उपस्थिति दी और कंबल वितरण में सहायता करते हुए कहा कि गरीबों की सहायता यानी कि नर नारायण की सेवा माना जाता है हम गरीबों में भगवान का स्वरूप मानकर उनकी सेवा करते हुए अपने जीवन में सत्कर्मों को प्रवाहित करें और बातें काम करते हुए क्रिया रूप में उनका अनुसरण करें तो हम सभी जीवन को लाभप्रद कर सकते हैं। इसी अवसर पर पत्रकार आष्टा प्रेस क्लब के अध्यक्ष बाबू पांचाल ने बताया कि सभी साथियों ने मिलकर आज गरीबों के हित में यह संकल्प लिया है कि वर्ष भर हम सब मिलकर कुछ ना कुछ ऐसे सत्कर्म करते रहेंगे।
इसी श्रृंखला में आज यानी नव वर्ष पर हमने कंबल दान कर इस सीट कल के कठिन समय को आसानी से कटने के लिए दरिद्र नारायण की सेवा में कुछ कंबल प्रस्तुत किए हैं आप सब भी इसमें सहभागी बने और ऐसे सत्कर्म करते रहें। इस अवसर पर प्राचीन शंकर मंदिर के महंत पंडित हेमंत गिरी का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद- कार्यक्रम में ज्योतिष आचार्य पंडित अमित तिवारी, पंडित हेमंत गिरी, कवि श्याम शर्मा सलिल, आनंदीलाल सोनी, क्लब के अध्यक्ष बाबू पांचाल, हरिनारायण शर्मा, अनिल मालवीय ,उदय सोत्रीय, कैलाश अजनाटिया, सोहन श्रीवास्तव, बाबू सिसोदिया आदि शामिल रहे।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- नागरिक अधिकारों को सशक्त बनाने और लोक सेवा प्रदाय प्रणाली को प्रभावी एवं सरल बनाने के लिये सुशासन की दिशा में अभिनव प्रयास किये जा रहे है। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचित सेवा क्रमांक 6.4 “जाति प्रमाण पत्र” प्रदाय अभियान के तहत लोक सेवा केन्द्रों द्वारा स्कूल के छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र के प्रदान करने संबंधी अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के तहत डिजिटल हस्ताक्षरित रंगीन प्रमाण पत्र प्रदान किये जा चुके हैं। यह सभी जारी किये गये डिजिटल हस्ताक्षरित रंगीन प्रमाण पत्र एक कॉमन रिपाजिटरी से वेबसाइट www.mpedistrict.gov.in पर उपलब्ध हैं।
लोक सेवा प्रबंधन विभाग का गठन- राज्य में नागरिकों को बेहतर लोक सेवा दिये जाने के मकसद से राज्य सरकार ने ‘लोक सेवा प्रबंधन विभाग’ का पृथक से गठन किया है। विभाग द्वारा मुख्य-रूप से लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम का क्रियान्वयन, लोक सेवा केन्द्रों की स्थापना एवं संचालन, सीएम हेल्पलाइन कॉल सेंटर का संचालन के साथ ‘सीएम डैशबोर्ड’ का संचालन किया जा रहा है। सभी तहसीलों में लोक सेवा केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को निश्चित समयावधि में विभागों की सेवाएँ प्रदाय किये जाने का कार्य किया जा रहा है। इनमें से लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिकों को 341 सेवाएँ ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं।
समाधान एक दिन तत्काल प्रदाय सेवा- नागरिकों को एक दिन में सेवा उपलब्ध कराने के मकसद से “समाधान एक दिन तत्काल प्रदाय सेवा व्यवस्था” भी संचालित की जा रही है। इसके तहत विभिन्न सरकारी विभागों की 32 सेवाओं को एक कार्य दिवस में नागरिकों को प्रदाय किया जा रहा है। इस सेवा के तहत प्रदान किये जाने वाले डिजिटलि हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र whatsApp/ ई मेल के माध्यम से आवेदकों को भेजे जा रहे हैं, ताकि वे अपनी सुविधानुसार इसे डाउनलोड कर उसका उपयोग कर सकें।