updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आष्टा नगर के विद्यालय जे डी किड्स हाई स्कूल में संस्था संस्थापक श्री अचल सिंह मेवाड़ा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया चार दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा एवं विद्यालय परिवार द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्या अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर एवं मुख्य अतिथि द्वारा फीटा काटकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नपाध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा,
विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष गजराज सिंह पटेल, डॉ कपिल जैन एवं डॉ राहुल जैन (श्री जी ऑय हॉस्पिटल), डॉ जितेश रोहरा (डाइरेक्टर सूर्या हॉस्पिटल), डॉ विजय कुमार, डॉ शीवा शेख द्वारा प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। आयोजित चार दिवसीय खेल महोत्सव में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा। जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थी हुए पुरस्कृत। खेल हमारे जीवन में मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। परंतु जब खेल को विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों का अभिन्न हिस्सा बनाया जाता हैं तो
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर चार चांद लग जाते हैं। इसी सोच को साकार करने के लिए विद्यालय में वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। चार दिन चले इस महोत्सव में विद्यार्थियों ने खेलों से सामाजिक संदेश, चंद्रयान मॉडल और अनेकों खेल महारथियों जैसे एशियाई पैरा ओलंपिक्स में स्वर्ण पदक विजेता दिव्यांग शीतल देवी, टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, एशियन गेम्स स्वर्ण पदक विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर, पाँच बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद आदि की सेल्फ़ी फ्रेम, बैनर एवं पोस्टर बनाये।
ज्ञात हो कि 27 दिसंबर से प्रारंभ हुए इस खेल महोत्सव की समाप्ति 30 दिसंबर को JD FUN FIESTA (बाल मेला) हुई। प्रतिदिन अनेकों प्रतियोगिताए जैसे स्लो साईकल रेस, क्रिकेट, स्पून रेस, कबड्डी, टग ऑफ वार, लांग जम्प, फ्रॉग रेस, होपिंग रेस, बनाना पीलिंग, चेयर रेस, नार्मल रेस, बैलून बर्स्टइंग, Rhyming Poem कंपीटिशन इत्यादि आयोजित हुई। आखरी दिन विद्यार्थियों एवं उनके पालकगणो ने FUN FIESTA/ बाल मेला का आनंद लिया। राज्यवार खाद्य पकवान बनाये गए। मिकी माउस, ट्रमपोलिन एवं पज़ल गेम ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाए।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण CSC बाल विद्यालय द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ शिविर रहा। जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य चेकअप किया गया। आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर कपिल जैन ओर डॉक्टर राहुल जैन (श्री जी आँखों का अस्पताल) एवं उनके सहयोगियों द्वारा FUN FIESTA में आये सभी लोगो की आँखों का निःशुल्क चेकअप किया गया। सूर्या हॉस्पिटल के डाइरेक्टर डॉ जितेश रोहरा (MBBS, DNB सर्जन) द्वारा स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया।
जिसमें सूर्या हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ विजय कुमार (जनरल फिजिशियन) व डॉ शिवा शेख (स्त्री रोग चिकित्सक) द्वारा बच्चों और उनके परिजनों का संपूर्ण हेल्थ चेकअप किया गया। साथ ही कैम्प में हरिओम मेडिकल की टीम भी मौजूद रही जिन्होंने कुछ जरूरी दवाइया निःशुल्क उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम में मोनिका कुशवाह, निशा पिपलोदिया, तृप्ति पंथी, रजनी मेवाड़ा, पंकज चौधरी, सविता ठाकुर, निकिता माहेश्वरी, सुनयना ठाकुर, सलोनी मांडोरिया, पूजा माहेश्वरी, रोहित ठाकुर, पंकज जलवाया, हर्षिता उज्जैनिया, अंजली चवालिया, बुलबुल मेहता, सोनम पिपलोदिया, सृष्टि वर्मा, स्वाति तोमर,
तनु कुशवाह, तनु राठौर, वंदना राठौर, ज्योति मेवाड़ा, ईशा अवलोसिया, लक्ष्मी परमार, भूमिका गौतम, निधिका ठाकुर, दीपेश मेवाड़ा आदि शिक्षकों का चार दिवस खेल महोत्सव में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक प्रिजवल गिरी, जिकरा खान एवं अमृता दांगी द्वारा किया गया। अकैडमिक हेड राम जाट सर एवं शिक्षिका रुपाली सोनी द्वारा सभी अभिभावकों का अभिनंदन किया गया। अंत मे विद्यालय डायरेक्टर श्री दीपक मेवाड़ा एवं विद्यालय प्राचार्य श्री डी पी सर द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पधारे सभी अतिथियों एवं पालकगणो का धन्यवाद ज्ञापित किया।