updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिला मुख्यालय स्थित क्रिसेंट ग्रीन में जिला पंचायत के अध्यक्ष पद को लेकर रणनीति बनाई जा रही थी, इस मौके पर विधायक सुदेश राय सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थित में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल जिला पंचायत सदस्य राजू राजपूत और अनस खान सहित अन्य साथियों ने भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि मैं आप सभी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करता हूं, वंदन करता हूं। आपके मान, सम्मान में कोई कमी नहीं आने दूंगा, ऐसा विश्वास हम सभी आपको दिलाते है। बैठक के दौरान मध्यप्रदेश के नवागत केबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा सासंद रमाकांत भार्गव, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि मालवीय सहित अन्य शामिल है।
updatenews247.com जाट सीहोर 7746898041- सीहोर जिला पंचायत में रिक्त अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का सम्मेलन 30 दिसंबर को निर्धारित किया गया था। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जानकारी दी कि यह निर्वाचन प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। निर्वाचन की आगामी तिथि अलग से जारी की जाएगी।
*मेष:-* आज संपदा क्रय के लिये विभिन्न प्रस्ताव आपके समक्ष होंगे,पर आप सभी प्रस्ताव के सम्बंध में निर्णय की दुविधा में रहेंगे। जिसे आप टाल देंगे।धार्मिक अनुष्ठान में समय देने का अवसर प्राप्त होगा।कार्यक्षेत्र में किसी से विवाद की स्तिथि बन सकती है।क्रोध से बचे।
*उपाय:- कनेर का फूल मंदिर में चढ़ाएं*
*वृषभ:-* आज सर्व प्रगति की योग है।सुख सम्मान में वृद्धि होगी।वित्त लाभ मिलेगा।घर मे इंटीरियर का कार्य होगा।रिस्तेदारो से सम्बंध अनुकूल रहेंगे।लोहे की वस्तु से चोट की सम्भवना है।बैंकिग लेनदेन धन वृद्धिकारक रहेंगे।
*उपाय:- गूलर वृक्ष की पूजा करें*
*मिथुन:-* आज विघ्न बाधाओं से मुक्ति का दिन है।पुराने रुके कार्य पूर्ण होंगे।कानूनी कार्यो में सफलता प्राप्त होगी।आर्थिक लाभ होगा। प्रवास के योग है।नौकरीं वालो को पदोउन्नति मिलेगी।व्यय में कमी होंगी।डरावने स्वप्न आ सकते है।
*उपाय:- अक्षत का दान करें*
*कर्क:- * आज वाणी शक्ति से लोगो से अपने कार्य निकालने में सफल होंगे।बड़ी योजना का दायित्व आपको मिल सकता है।वाहन दुर्घटना का समय बन रहा है।सावधानी से वाहन का उपयोग करे।अग्नि से दूर रहे।शल्यक्रिया बन सकती है।
*उपाय:- पंचगव्य से स्नान करें*
*सिंह:-* आज सुबहा चिंताओं से दिन प्रारम्भ होगा।दोपहर के बाद अच्छी सूचना मिलने से मन प्रसन्न होगा।बच्चो की उपलब्धियां संतोषप्रद रहेगी।संध्या तक शेयर बाजार में लाभ के संकेत मिलेंगे।नौकरीं में दिन आनंददायक होगा।ज्यादा तीखा खाने से पेट मे पीड़ा हो सकती है।
*उपाय:- खसखस ब्राह्मण को दान करें*
*कन्या:-* आज आपका विजय दिवस है।कार्यसिद्धि प्राप्त होगी।पारिवारिक मजबूती को बल मिलेगा।निकटम जनों से संबंध अनुकूल बनेंगे।रोग में सुधार रहेगा।सुयश काल है।पराक्रम से समाज मे उच्च स्थान मिलना तय है।व्यापार में मिश्रित धन लाभ है।
*उपाय:- शहद से श्री गणेश का अभिषेक करें*
*तुला:-* आज अपनी श्रेष्ठ कार्यप्रणाली के बल पर सबके सिरमोर बनेंगे।शिल्पकला ,पत्रकारिता, पुरोहिताई कर्म करने बाले विशेष लाभ प्राप्त करेंगे।पूंजीनिवेश बढेगा।वाहन चलाने में सावधानी रखें।
*उपाय:- केसर का तिलक लगाएं*
*वृश्चिक:-* आज भोर में देखे सपनो में कार्य सिद्धि मिलेगी।सामाजिक कार्यो में उपस्तिथि देने का अवसर मिलेगा
पशु,पक्षी,जीव-जंतु से कष्ट हो सकता है।पिता या घर के बढ़ो का मार्गदर्शन अनुकूल रहेगा।
*उपाय:- भोजपत्र पर गुरु मंत्र लिखकर जल में प्रवाहित करें*
*धनु:-* आज मानसिक क्लेश हो सकता है।देहपीड़ा होने की पूरी सम्भवना है।आर्थिक लाभ भी पूर्ण है।अतिथि लोगो के सत्कार में समय व्यतीत होगा उनसे लाभ भी प्राप्त सम्भव है।अधिक धन खर्च से मन दुःखी रहेगा।
*उपाय:- पुष्प से मंदिर का श्रृंगार करें*
*मकर:-* आज वस्त्रलंकार के नवीन साधन प्राप्त होंगे।राज्यसेवा के कार्यो में सफलता मिलेगी।पुराने मित्रों की याद कुछ पीड़ा दे सकती है।घर मे नया सदस्य आ सकता है। प्लास्टिक वस्तुओं के व्यापार में लाभ होगा।
*उपाय:- सौंफ मंदिर में दान करें*
कुम्भ:-* आज रोगभय हो सकता है।धन लाभ के योग भी बन रहे है।शत्रुयों में वृद्धि होगी।विना गलती के आपके ऊपर दोषारोपण हो सकता है।मन विचलित होगा पत्नी का सहयोग मिलेगा।
*उपाय:- नीला वस्त्र पॉकेट में रखें*
*मीन:-* आज व्यवसायिक मुसीबतों का दौर आज रूकेगा। नये कार्यो की रुरेखा का चिंतन होगा। भूमि साधनों की समस्या दूर होने बाली है।पितरों के निमत्त धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा।मन प्रफुल्लित रहेगा।
*उपाय:- चीटियों को शक्कर खिलाएं*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा, जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????