updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- आज के युग में हर व्यक्ति किसी भी समस्या का निदान त्वरित चाहते है, विशेषकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में। लेकिन बिना दवा एवं बिना ऑपरेशन के कई रोगों का उपचार एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन एवं कपिंग थेरेपी के माध्यम से किया जा रहा है। ऐसे शिविर का लाभ रोगी व्यक्तियों को अवश्य लेना चाहिए। खुशी इस बात की है कि ऐसे शिविर आयोजित करने में दिगंबर जैन समाज सदैव तत्पर रहता है। उक्त बातें नगर के अरिहंत पुरम दिगंबर जैन मंदिर के सामने संत निवास में आयोजित सात दिवसीय एक्यूप्रेशर,

वाइब्रेशन एवं कपिंग थेरेपी शिविर के शुभारंभ अवसर पर दिगंबर जैन समाज के संरक्षक पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष धनरुपमल जैन ने कहीं। श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर अरिहंतपुरम अलीपुर मंदिर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन अमलाह, राजेंद्र जैन ने बताया कि श्री दिगंबर जैन समाज आष्टा के तत्वाधान में 5 जनवरी से 11 जनवरी तक संत निवास जैन मंदिर के सामने अरिहंतपुरम अलीपुर में एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन एवं कपिंग थेरेपी शिविर का आयोजन किया गया है।

सात दिवसीय रजिस्ट्रेशन का शुल्क मात्र 100 रुपए रखा गया है। सुबह 9 से दोपहर 1बजे तक एवं सायं 4 से 8 बजे तक यह शिविर संचालित होगा। शिविर का शुभारंभ अवसर पर ही काफी संख्या में विभिन्न रोगों के मरीज शिविर में पहुंचे और अपना पंजीयन करा कर उपचार प्रारंभ कराया। धर्मेंद्र जैन ने बताया कि इस शिविर में एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट पी आर जाखड़ जोधपुर राजस्थान तथा एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट विशाल कुमार राजस्थान के अपनी सेवाएं देंगे। बिना औषधि रोगों का उपचार थेरेपी के माध्यम से कर रहे हैं।

जिसमें पुराना सरदर्द, साइटिका, घुटनों का दर्द, सर्वाइकल दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, बच्चों को नींद में पेशाब आना, लकवा पैरालिसिस, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, ब्लड प्रेशर, शुगर, पेट रोग, आंख, नाक-कान, गला रोग, हाथ पैरों में थकान या सुन्नपन आने का उपचार किया जा रहा है। शिविर के शुभारंभ अवसर पर समाज के संरक्षक धनरुपमल जैन, सुरेश जैन, इंदरमल जैन, आशिष जैन, प्रमोद जैन, धर्मेंद्र जैन आदि उपस्थित थे। शिविर में करीब 40-50 लोगों ने पहुंचकर अपना उपचार प्रारंभ कराया।

updatenews247.com धनंजय जाट आष्टा 7746898041- नगर के सई कॉलोनी स्थित पोरवाल अपार्टमेंट और कंपलेक्स में 27 दिसंबर 2023 दिन बुधवार से 2 जनवरी 2024 दिन मंगलवार तक आयोजित सात दिवसीय श्री एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन एवं कंपिंग थेरेपी शिविर का श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के तत्वाधान में शुभारंभ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नपाध्यक्ष डॉ मीना विनीत सिंघी, विशेष अतिथि जैन समाज संरक्षक धनरूपमलजी जैन,

कैलाश चंद्र जैन, समाज अध्यक्ष आनंद पोरवाल, महामंत्री कैलाश जैन चित्रलोक द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम में व्यापारी महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती, युवा पत्रकार धनंजय जाट, पूर्व पार्षद नरेंद्र कुशवाह एवं आलोक आर्य आदि वरिष्ठजन मुख्य रूप से सम्मिलित हुए। एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट पी आर जाखड़ व एक्यूप्रेशर थैरेपिस्ट विशाल कुमार (राजस्थान) द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया कि थेरेपी द्वारा बिना औषधि के सरलतम उपाय द्वारा कहीं गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है।

एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन एवं कंपिंग थेरेपी शिविर के शुभारंभ के दौरान अतिथियों का श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सोशल ग्रुप के पवन सुनीता जैन, अरुण संगीता जैन, सुरेंद्र रजनी पोरवाल, कमल सुनीता जैन, श्री रमेश संध्या जैन, प्रशांत रचना जैन, मुकेश मोना जैन, महेंद्र भावना जैन, प्रदीप सोना जैन, नरेंद्र ज्योति पोरवाल, गुलाबचंद आशा जैन, महेंद्र जैन जादूगर, जयदीप जैन, संजय पोरवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेंद्र पोरवाल ने किया व आभार प्रदर्शन सुरेंद्र जैन कवि ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!