updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा परिसर में शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा के विद्यार्थियों ने आज दिनांक को शैक्षणिक भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार द्वारा महाविद्यालय में संचालित कंप्यूटर लैब पुस्तकालय साथ ही आईटीआई का भ्रमण करवाया। महाविद्यालय संचालक महोदय ने पुस्तकालय के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि पुस्तकालय ज्ञान प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण स्थान है।

पुस्तकालय प्रत्येक व्यक्ति की अलग-अलग सेवा करते हैं। पुस्तकालय सीखने और ज्ञान की प्रगति को बढ़ावा देने का एक बड़ा स्रोत है। कोई भी व्यक्ति पुस्तकालय में पढ़ने और शोध करके अपने खाली समय का आनंद ले सकता है। संचालक महोदय ने कंप्यूटर लैब में बच्चों को कंप्यूटर के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि समय के साथ कंप्यूटर विकसित हुए हैं। और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक के साथ हम सबसे उन्नत प्रकार के कंप्यूटरों का उपयोग करते हैं जिन्होंने जीवन के हर क्षेत्र में मनुष्य की मदद की है।

कंप्यूटर की हर पीढ़ी में या वास्तव में विकास के दौरान हर बार ऐसे कंप्यूटर लॉन्च किए जा रहे हैं जो हल्के छोटे तेज और अधिक शक्तिशाली है। कंप्यूटर का उपयोग आज विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। संचालक महोदय ने आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की जानकारी देते हुए कहा कि आईटीआई इलेक्ट्रिशियन के कई फायदे हैं और कई सारे इंडस्ट्री कंपनी में आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि प्रत्येक कंपनी या इंडस्ट्री में इलेक्ट्रीशियन से जुड़े कई सारे यंत्र और कई प्रकार की मशीन होती है।

जिनके रखरखाव के लिए इलेक्ट्रीशियन की जरूरत होती है। आजकल बिजली से चलने वाले उपकरणों की संख्या और जरूरत बढ़ गई है। इसलिए हर जगह इलेक्ट्रिशियन की मांग भी बढ़ती जा रही है। शैक्षणिक भ्रमण में प्रमुख रूप से महाविद्यालय संचालक श्री बीएस परमार प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार आईटीआई प्रशिक्षक रविंद्र प्रजापति मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया द्वारकाप्रसाद करमोदिया सविता बैरागी प्रहलाद मेवाड़ा रामवती मेवाड़ा पुष्पा मेवाड़ा ओमप्रकाश मेवाडा राहुल सेन पूजा मेवाड़ा भैया लाल वर्मा

अखिलेश सक्सेना पूजा परमार दीपिका जाधव ज्योति राजपूत मनीष सोलंकी ममता तिवारी माया मेवाड़ा शिवराम परमार हिमांशी झवर कविता भूतिया बहादुर सिंह रवि मेवाड़ा अरविंद यादव व रीना यादव। शासकीय मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल आष्टा स्टाफ में बी एल दुगारिया एवं अरुण मेवाड़ा उपस्थित रहे साथ ही विद्यार्थियों में भावना मेवाड़ा यशिका कुशवाहा राधा वर्मा राजकुमारी रघुवंशी मुस्कान परमार ज्योति मेवाडा मधु मेवाड़ा विशाल बामनिया चेतन मेवाड़ा आर्यन अस्थाना उमेश नायक मयंक धनवाल प्रियांशु जाटव लकी चौहान हिमांशु गोस्वामी हार्दिक राठौर प्रदीप वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!