updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने दिनांक- 27, 28 दिसम्बर 2023 की रात्री में जिले के इछावर एवं आष्टा थाने का औचक निरक्षण किया, रात्री गस्त पॉईन्ट सहित थानों का रिकार्ड चैक कर थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने दिनांक- 27, 28 दिसम्बर 2023 की रात्री में सर्वप्रथम जिले के थाना इछावर तत्पश्चात थाना आष्टा अचानक पहुंचे तथा थाने में पहुँचने के बाद रिकार्ड से संबंधित आवश्यक जानकारी देखी जैसे आगन्तुक रजिस्टर, सीसीटीएनएस, जरायम रजिस्टर एवं हवालात चैक कर थाना परिसर की साफ-सफाई देखी तथा उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त थानों के गस्त पाइंट भी चैक किये।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन वर्ष-2023 (उत्तरार्द्ध) का कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार मतदान/मतगणना 5 जनवरी 2024 को निर्धारित है।जारी कार्यक्रम अनुसार कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने निर्देश दिये है कि मतदान समाप्त होने के 48 घण्टे पूर्व से शराब की दुकाने बंद रखी जाए तथा इस अवधि में शराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाये। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शराब की सभी दुकाने संबंधित ग्राम पंचायत के लिए,
मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घंटे पूर्व से बन्द रखी जायेंगी तथा इस अवधि में शराब का क्रय-विक्रय पूर्णतःकिया गया है। किसी ग्राम पंचायत के सरपंच या पंच पद के उप चुनाव के मामले में पूरी ग्राम पंचायत की भौगोलिक सीमा में, स्थित शराब की सभी दुकाने मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घंटे पूर्व से बंद रखी जायेगी। जिन ग्राम पंचायतों में आम निर्वाचन सम्पन्न होना है, उन ग्राम पंचायतों की सीमा से 5 (पाँच) कि.मी. की परिधि में आने वाली समस्त शराब की दुकानें भी बंद रखी जाये।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- तेन्दूपत्ता संग्रहण दर बढ़ाकर 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा तय की गई है। इस संबंध में वन विभाग ने आदेश जारी कर दिये है। राज्य सरकार के इस निर्णय से वर्ष 2024 के संग्रहण वर्ष में प्रदेश के करीब 35 लाख तेन्दूपत्ता संग्राहकों को आर्थिक लाभ होगा। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को पिछले वर्ष के मुकाबले अब 162 करोड़ रूपये का अतिरिक्त पारिश्रिमिक मिलेगा। तेन्दूपत्ता संग्रहण और व्यापार का कार्य मध्यप्रदेश लघु वनोपज संघ के माध्यम से किया जाता है।
राज्य में प्रतिवर्ष करीब 16 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण कार्य किया जाता है। तेन्दूपत्ता संग्रहण के माध्यम से प्रतिवर्ष मई और जून माह में वन क्षेत्र के पास रहने वाले ग्रामीणों को रोजगार की सुविधा मिलती है। मध्यप्रदेश में तेन्दूपत्ता संग्रहण की वर्ष 2017 में पारिश्रिमिक दर 1250 रूपये प्रति मानक बोरा थी। राज्य सरकार ने इस दर में समय-समय पर वृद्धि की। राज्य सरकार की इस निर्णय से अब तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बढ़ी हुई दर से 4000 रूपये प्रति मानक बोरा पारिश्रिमिक मिलेगा।