updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विकास खण्ड आष्टा के कृषि विभाग में पदस्थ आशुतोष त्यागी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी का पी.एस.सी. में डी.एस.पी. पद पर चयन होने पर बी.एस. मेवाड़ा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, आर.के. परिहार सहायक ग्रेड-3 एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीगण बी.एस. ठाकुर, डी.पी. वर्मा, आर.के.बिल्लोरिया, नवीन सोनी, आनन्द मालवीय, लोकेश भायडिया, कमलेश मालवीय, अभिषेक यादव, रूचिका यादव, हिमांशी कुशवाह एवं विनोद कुमार बीटीएम, मोहन सिह मेवाडा एटीएम, अमरसिंह जी आदि ने आशुतोष त्यागी का
साफा बांधकर, पुष्पमाला पहनाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ज्ञातव्य हो कि आशुतोष त्यागी सीहोर के वरिष्ठ पत्रकार संजय त्यागी के बेटे एवं गांव टिटोरा के किसान बाबूजी मोहनलाल त्यागी के सुपौत्र है। आशुतोष त्यागी का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2019 में डीएसपी के पद पर चयन हुआ है। उड़ान पंख से नही होसलो से होती है इस कहावत को चरितार्थ किया है। आशुतोष त्यागी ने अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के नतीजे में आशुतोष त्यागी को स्रह्यश्च के पद पर चयनित हुए।
उनके इस गौरवशाली उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल है। ग्रामीण परिवेश में पले बड़े आशुतोष की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है रोजाना 10 से 12 घंटे की पढ़ाई के साथ धैर्य उनकी सफलता की कुंजी रही है। अपनी इस सफलता का श्रेय आषुतोष अपने दादाजी बाबुजी मोहनलाल त्यागी से मिले मार्गदर्शन और प्रेरणा एवं अपने चाचा दीपक त्यागी से मिले हौसले को देते हुए कहते हैं कि कड़ी मेहनत के साथ सूझबूझ भरे मार्गदर्शन एवं हिम्मत हमेशा प्रेरित किया और निराश नही होने दिया। वही आशुतोष के गांव टिटोरा में जश्न का माहौल रहा ग्रामीणों ने एक दूसरे को बधाई दी मिठाई खिलाई।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- जिले में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजनान्तर्गत मत्स्य पालन से जुडे कृषकों अथवा मात्स्यिकी से जुड़ने के लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस संबंध में सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने विभाग के मत्स्य निरीक्षकों को निर्देश जारी का कहा है कि योजना के क्रियान्वायन के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें। और योजना का अपने प्रभार के विकासखण्डों में आवेदन प्राप्त कर कार्यालय में प्रस्तुत करें। आवेदनकर्ताओं को यह भी सूचित करें की जिला स्तर की समिति के प्रशासनिक अनुमोदन के पश्चात ही इसे अंतिम रूप दिया जावेगा।
भारत सरकार के मात्स्यिकी विभाग के लिये योजना प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना क्रियान्वित कि जा रहीं है। योजना का मुख्य ध्येय मछली उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि, गुणवत्ता, तकनीकी, आधारभूत संरचना एवं प्रबंधन के अंतर को कम करना, मूल्य श्रृंखला का आधुनिकीकरण एवं सुदृढीकरण, मजबूत मत्स्य पालन-प्रबंधन ढांचा की स्थापना एवं मछुआरों का कल्याण, जिससे मछुआरों एवं मत्स्य कृषकों की आय दोगुनी होगी और इस प्रकार यह सामाजिक, भौतिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने में सहायक होगा। योजना के अन्तर्गत मत्स्य बीज उत्पादन के लिए नए मत्स्य हैचरी की स्थापना, नवीन मत्स्य बीज संवर्धन के लिए रियरिंग पोखर,
तालाब का निर्माण, नवीन तालाब का निर्माण, मिश्रित मत्स्य पालन, पंगेशियस, तिलापिया मछली पालन के लिए इनपुट्स की व्यवस्था, जलाशय में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन, रंगीन मछली के ब्रीडिंग एवं रियरिंग के लिए इकाई की स्थापना, आरएएस की स्थापना, बायोफलाक्स की स्थापना, जलायों में केज कल्चर की स्थापना कर मत्स्य पालन पर, पेन कल्चर पर अनुदान,मत्स्य कोल्ड स्टोरेज/आईस प्लांट का निर्माण अथवा आधुनिकीकरण पर, रेफ्रिजेरेटेड वाहन क्रय पर, इंसुलेटेड वाहन क्रय पर, आईस बाक्स युक्त मोटर साईकिल क्रय पर, मछली बिक्री हेतु ई-रिक्शा क्रय पर अनुदान किया जा रहा है।
विभाग ने बताया कि फिश फीड मिल/प्लांट पर, खुदरा मछली बाजार का निर्माण पर, मछली कियोस्क का निर्माण पर, Fish Value add enterprise unit पर, E-platform for E-trading of fish & Fisheries products पर, परंपरागत मछुआरों के लिये नाव एवं जाल का प्रावधान पर, ब्रूड बैंक की स्थापना पर, थोक मछली बाजार का निर्माण पर, Disease diagnostic and quality level/clinics पर अनुदान, देय होगा। योजना में सम्मिलित गतिविधियों से लाभ लेने के लिए मत्स्य कृषक अथवा मात्स्यिकी से जुडने के लिए इच्छुक व्यक्तियों से गत वर्ष की भांति आवेदन आमंत्रित किये जाता है।