updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- जावर सुंदरम कॉलेज एवं सौरभ स्कूल जावर में संयुक्त रूप से एक दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों (विशेष रूप से छात्राओं) को विपरीत परिस्थिति में किस प्रकार से स्वयं की रक्षा करें, स्पोर्ट्स टीचर अतुल शर्मा द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया,साथ ही शिविर में भारतीय सेवा एवं पुलिस विभाग में अपना करियर बनाने हेतु मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया।
जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस और भारतीय सेना के सेवानिवृत्त फौजी, संस्था डायरेक्टर मुकेश पांचाल अतिथि वक्ता के रूप में बच्चों को मार्गदर्शन के लिए पहुंचे मध्य प्रदेश पुलिस में सेवा दे रही पुलिस थाना जावर से निकिता शिर्के ने उपस्थित छात्राओं को पुलिस विभाग में करियर के लिए प्रेरित कर छात्राओं को आत्मरक्षा करने के तरीको व साइबर क्राइम पुलिस व कानूनी सहायता कैसे प्राप्त करें, अपने अनुभव साझा किए एवं बताया कि
किस प्रकार से छोटी बड़ी घटनाओं से बच सकते है, आने वाली संकटमय परिस्थिति में कैसे स्वयं की रक्षा कर सकते हैं, वही आर्मी के रिटायर पैरा कमांडो एवं ब्लैक कैट कमांडो आर्मी में अपनी सेवा दे चुके बहादुर सिंह ठाकुर ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आजकल का युवा वर्ग आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर शिक्षक, बाबू आदि बनने में ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन भारतीय सेना के किसी भी क्षेत्र में देश सेवा के साथ आपका जीवन कई गुना बेहतर हो सकता है,
मुझे बहुत खुशी होती है ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी करते हुए देखता हूं आप अगर शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो हम मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे, बहादुर सिंह ठाकुर ने पैराग्लाइडिंग स्काई , ड्राइविंग, पैरा मोटर्स के कुछ नियम बताएं साथ कहां की अपने पास हमेशा एक सर्वाइवल किट होना चाहिए, भारतीय सेवा में भर्ती होने एवं स्वयं की रक्षा से लेकर देश की रक्षा करने तक अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के अनेकों टिप्स देकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजा अर्चना माल्यार्पण अतिथियों द्वारा किया गया, अतिथियों का महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती हेमा मंजीता, श्रीमती मीनाक्षी विश्वकर्मा, अतुल शर्मा द्वारा तिलक, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र शिंदे एवं अतुल शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज छात्राओं में किशन, शिवराज, रोशन, वंशिका, कविता, मोना, किरण, मनीषा, शालू, सोफिया, संध्या, तनु, अल्फिया, रविना, रितिका, महक सहित अनेक स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।