updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- तहसील के ग्राम बागेर में अयोध्या से आए अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के बाद अक्षत कलश को मंदिर में स्थापित किया गया और एक से 15 तारीख के बीच में कलश के चावल को ग्राम में वितरित किया जाएगा। अयोध्या आगमन के लिए शोभायात्रा में मुख्य अतिथि श्री छविराम दास जी महाराज सत नगरी आश्रम उपस्तिथ रहे। 22 तारीख को जब अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होगी तब गांव में अखंड श्री राम जय राम कीर्तन और दिव्य महा आरती का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- भारत सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन राज्य सरकार की सहभागिता से किया जा रहा है। इन प्रमुख योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा शासकीय योजनाओ एंव कार्यक्रम के बारे में जानकारी दीजा रही है। यात्रा के दौरान निर्धारित गांवों पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल लगाएंगे। कार्यक्रम में आवेदन लिए जाएंगे। जिसमें शिकायत एवं शासन की योजना के लाभ के लिए अलग-अलग आवेदन लिए जाएंगे।

पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा एवं शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों के दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प आयोजित किए जाएंगे। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए जाएंगे, जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना,राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा 27 दिसम्बर से 01 जनवरी 2024 का रूट चार्ट जनपद पंचायत भैरूंदा- जनपद पंचायत भैरूंदा के अर्न्गत ग्राम पंचायत वार एवं दिनांकवार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 27 दिसंबर को ग्राम पंचायत ससली एवं सीगांव, 28 दिसम्बर को गोपालपुर एवं बचगांव, 29 दिसम्बर को ग्राम पंचायत बरखेडी एवं कुमनताल, 30 दिसंबर को ग्राम पंचायत बाईबोडी एवं हमीदगंज, 31 दिसम्बर को ग्राम पंचायत बोरखेडाखुर्द एवं मुहाई, 01 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत इटावाखुर्द एवं पिपलानी, ग्रामों में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

जनपद पंचायत बुधनी के अन्तर्गत यात्रा 27 दिसम्बर से 01 जनवरी 2024 का रूट चार्ट का रूट चार्ट- जनपद पंचायत बुधनी के अन्तर्ग ग्राम पंचायत वार एवं दिनांकवार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 27 दिसम्बर को ग्राम पंचायत पथौड़ा एवं जहाजपुरा, 28 दिसम्बर को नीनोर एवं बायां, 29 दिसम्बर को ग्राम पंचायत ऊॅचाखेडा एवं होलीपुरा, 30 दिसम्बर को ग्राम पंचायत खांडाबड एवं देवगांव, 31 दिसम्बर को ग्राम पंचायत तालपुर एवं पीलीकरार और 01 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत महुकला एवं जोशीपुरन, ग्रामों में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

जनपद पंचायत इछावर के अन्तर्गत यात्रा 27 दिसम्बर से 01 जनवरी 2024 का रूट चार्ट- जनपद पंचायत इछावर के अन्तर्ग ग्राम पंचायत वार एवं दिनांक वार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 27 दिसम्बर को ग्राम पंचायत खजूरियाघेधी एवं ढाबलाराय 28 दिसम्बर को ग्राम पंचायत लाऊखेडी एवं नयापुरा, 29 दिसम्बर को ग्राम पंचायत आमलानौआबाद एवं नीलबड, 30 दिसम्बर को ग्राम पंचायत दिवड़िया एवं उमरखाल, 31 दिसम्बर को ग्राम पंचायत रामदासी एवं बावडियागौसाई और 01 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत गादिया एवं आर्या, ग्रामों में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

जनपद पंचायत आष्टा के अन्तर्गत यात्रा 27 दिसम्बर से 01 जनवरी 2024 का रूट चार्ट- जनपद पंचायत आष्टा के अन्तर्ग ग्राम पंचायत वार एवं दिनांक वार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 27 दिसम्बर को ग्राम पंचायत खजूरियाकासम एवं अरोलिया आष्टा, 28 दिसम्बर को ग्राम पंचायत रूपेटा एवं बांदरिया हाट, 29 दिसम्बर को ग्राम पंचायत पारदीखेडी एवं अरनिया गाजी, 30 दिसम्बर को ग्राम पंचायत दरखेडा एवं डोडी, 31 दिसम्बर को ग्राम पंचायत झिलेला एवं फुडरा, 01 जनवरी को हकीमपुर एवं आमलामज्जू, ग्रामों में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

जनपद पंचायत सीहोर के अन्तर्गत यात्रा 27 दिसम्बर से 01 जनवरी 2024 का रूट चार्ट- जनपद पंचायत सीहोर के अन्तर्ग ग्राम पंचायत वार एवं दिनांक वार निर्धारित रूट चर्ट के तहत 27 दिसम्बर को ग्राम पंचायत रसुलपुरा एवं अहमदपुर, 28 दिसम्बर को ग्राम पंचायत हतियाखेडी एवं दौलतपुर, 29 दिसम्बर को ग्राम पंचायत वनखेडी एवं सुआखेडी, 30 दिसम्बर को ग्राम पंचायत गढीबगराज एवं मगरदा, 31 दिसम्बर को ग्राम पंचायत सातनबाडी एवं लौधीपुरा और 01 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत सीलखेडा एवं मुंगावली दौराहा, में यात्रा भ्रमण करेगी और पात्र हितग्राहियों को यथा शीघ्र लाभांवित किया जाएगा तथा शिकायतों का नियत समय-सीमा में निराकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!