updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अतंर्गत ग्राम हरनिया गांव में विभिन्न योजनाओं के लाभों को लेकर चर्चा की एवम सभी पात्र हितग्राहियों को सम्मानित किया। संकल्प यात्रा में मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में हर वर्ग खुशहाल जीवन जी रहा है, केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही विकास कराने में विश्वास रखते हैं। हमारा पहला उद्देश्य है कि निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार से लेकर सामान्य और अमीर सभी को समान अधिकार प्राप्त हो।

ग्राम कल्याण पुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुऐ नव निर्वाचित विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का ग्राम वासियों द्वारा फलों से तुलादान कर स्वागत किया गया। विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। ग्राम कुरावर एवम कर्मनखेडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को सम्मानित कर उनसे चर्चा करते हुए विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने भारत वर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित अनगिनत योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिस पर कभी उत्साह पूर्ण रूप से ग्रामीणों ने अनेकों योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण पदाधिकारी कार्यकर्ता युवा साथी एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहीं।

*मेष:-* आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आज अनेक रूप से लाभ होने के कारण आपकी आय में दुगुनी वृद्धि होगी। पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे।
*उपाय:- हलवा 09 वर्ष से कम उम्र के बालक को खिलाएं*
*वृषभ:-* आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। आज आपकों व्यवसाय में लाभ होंने के संयोग हैं। आप पर उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि होगी और आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी।
*उपाय:- घर मे कर्पूर मिश्रित जल छीटे*
*मिथुन:-* मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा। भाई-बंधुओं एवं स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं।
*उपाय:-खड़ा हरा धनियां माता लक्ष्मी को अर्पण करें*

*कर्क:-* यदि आपको आज कार्यसिद्धि व सफलता न मिले, तो हताश होने से बचना होगा और क्रोध पर संयम रखना पड़ेगा। संतति से सम्बंधित विविध प्रश्नों के विषय में मन चिंताग्रस्त रहेगा
*उपाय:- खारक मंदिर में दे*
*सिंह:-* परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा। धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। घर की साज-सज्जा में फेरबदल करेंगे।
*उपाय:- बच्चों में मिष्ठान वितरित करे*
*कन्या:-* आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आप धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे एवं स्नेहीजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।
*उपाय:- आंवले के वृक्ष की पूजा करें*

*तुला:-* आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी प्रवास का योग है। उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे।
*उपाय:- अष्टगंध का तिलक लगाएं*
*वृश्चिक:-* आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। परिवार एवं स्नेहियों के साथ उग्र विवाद के कारण दुख हो सकता है।
*उपाय:- श्रीतुलसी की मंजरी लड्डूगोपाल को अर्पण करें*
*धनु:-* आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आपका मन मित्रों व स्नेहीजनों के साथ खान-पान, सैर-सपाटे एवं प्रेम सम्बंधों की वजह से प्रफुल्लित रहेगा। यात्रा-पर्यटन के योग हैं।
*उपाय:- मिट्टी के दीपक में हल्दी रखकर जल में प्रवाहित करें*

*मकर:-* आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से लबालब भरा रहेगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा।
*उपाय:- नमकीन पकवान पशुओं को खिलाएं*
*कुम्भ:-* स्त्री मित्रों के साथ मेल-मिलाप व प्रणय प्रसंग से आनंद में वृद्धि होगी। आर्थिक लाभ के संकेत मिलेंगे एवं अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। बीमारियों से पीड़ितों को राहत मिलेगी।
*उपाय:- काले वस्त्र में पांच लोहे की कील रखकर शनि मंदिर में अर्पण करें*
*मीन:-* यात्रा-पर्यटन के योग हैं। आज मनोरंजन साधनों एवं वस्त्रालंकारों की खरीदी का योग है। तन व मन की तंदुरस्ती अच्छी है। मान-सम्मान मिल सकता है।
*उपाय:- केल के पत्ते पर श्रीविष्णु मंत्र लिखकर जल में प्रवाहित करें*

*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!