updatenews247.com धंनजय जाट‌ आष्टा 7746898041- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ विधायक कैलाश विजयवर्गीय के कैबिनेट मंत्री बनने पर उनके समर्थकों द्वारा भोपाल पहुंचकर मंत्री श्री विजयवर्गीय का नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में गर्मजोशी के साथ स्वागत सम्मान कर बधाई दी गई। इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने समर्थकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा तीव्र गति से प्रदेश को विकास की ऊंचाईयों पर ले जाया जाएगा। पूरी निष्ठा, कर्मठता व ईमानदारी से प्रदेश के सर्वांगिण विकास में हम पूरी तरह खरे उतरेंगे ऐसे प्रयास हर संभव होंगे। श्री विजयवर्गीय को बधाई देने वालों में नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ पार्षद रवि शर्मा, उमेश शर्मा, वैभव मेवाड़ा, कमलेश विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- पूरे देश सहित सम्पूर्ण प्रदेश भर मे पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपयी की जयंती बड़े ही हर्ष व आदर के साथ मनाई गई। इसी क्रम मे नगर मे भी विभिन्न स्थानो पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुवे। नगरपालिका द्वारा नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्यनगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे अल सुबह कन्नोद रोड़ स्थित काला तालाब की पाल पर बने पार्क की साफ सफाई की।

वही तालाब से लगे पूरे स्थान की स्वयं झाड़ू लगाईं. इसी प्रकार गंज स्थित मेहता प्रतिष्ठान, भाऊबाबा मंदिर चौराहा, अलीपुर स्थित जनपद चौराहा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमन्त्री अटलबिहारी जी को याद किया गया। अटलजी नेता, कवि के साथ वरिष्ठ पत्रकार थे- नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की राजनीति में अटल जी ने अमिट छाप छोड़ी, लेकिन राजनेता होने के साथ ही पत्रकार और कवि के रूप में भी अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

अटल जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा, जिसे उन्होंने अपने कविताओं और विचारों में बहुत ही संजीदगी के साथ उतारा। इस अवसर पर मुकेश बड़जात्या, नीलेश खंडेलवाल, पार्षद रविवार शर्मा, तारा कटारिया, कमलेश जैन, सुभाष नामदेव, पंकज नाकोड़ा, सुमित मेहता, बसंत पाठक, कोमल जैन, ॐ नामदेव, महेश सोनी, मनीष धरवा, पंकज नाकोड़ा, गौरव सोनी, बद्रीलाल वर्मा, राजू मिश्रा, विजय मेवाड़ा, अमरदीप सांगते, बाबू कुशवाह आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- कृषि विभाग ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के माध्यम से कृषकों को फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। कृषक भाईयों को सूचित किया गया है कि योजनांतर्गत रबी 2023 के लिये सभी ऋणी, अऋणी, डिफाल्टर, बटाईदार किसानों के लिये बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। जिला स्तर पर जिन फसलों को अधिसूचित किया गया है उनके प्रीमियम एवं बीमित राशि प्रति हेक्टेयर अनुसार दर निर्धारित की गई हैं।

गेहूं सिंचित के लिए 765 प्रति हेक्टेयर, गेहूं असिंचित के लिए 540 प्रतिहेक्टेयर, चना के लिए 514.50 प्रतिहेक्टेयर एवं राई, सरसों के लिए 450 प्रति हेक्टेयर दर निर्धारित है। ऋणी किसानों का फसल बीमा संबंधित बैंक शाखा द्वारा अनिवार्य रूप से करा दिया जाता है एवं आऋणी कृषक फसल बीमा के लिए बैंक, एमपी ऑनलाइन, जनसेवा केन्द्र सीएससी के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं। किसानों को बीमा कराने के लिए अनिवार्य दस्तावेज आधार कार्ड नवीनतम, मोबाइल नम्बर,

बैंक पासबुक जिसमें किसान का नाम, खाता संख्या, आईएफएससी कोड स्पष्ट हो, खसरा-बी-1 नवीनतम, खसरा अनुसार बोई गई फसल का प्रमाणित बुआई प्रमाण पत्र, किरायेदार किसान के लिए किरायानाम का शपथ पत्र होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा होने पर 72 घंटे के अंदर कृषक सीधे अथवा अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से टोल फ्री नम्बर 18002337115 पर नुकसानी की जानकारी दे सकते है। किसान भाईयों से अनुरोध किया गया है कि अतिवृष्टि, बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में 72 घंटे के अंदर कॉल करें एवं नुकसानी तिथि व वास्तविक आपदा की स्थिति भी दर्ज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!