updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- आस्था मॉर्निंग फिटनेस टूर्नामेंट खाती एग्रो इनपुट ओपनिंग मैच का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने किया। आयोजक प्रकाश कुशवाह ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मॉर्निंग फिटनेस टूर्नामेंट किया जा रहा है जिसमें आस्था नगर के प्रशासनिक अधिकारी एवं युवा भाग लेते हैं टूर्नामेंट का मकसद प्रशासनिक अधिकारी एवं युवाओं में संवाद एवं फिटनेस पर चर्चा की जाती है इसी कार्यक्रम का शुभारंभ आज मुखर्जी ग्राउंड कन्नौज आस्था पर किया गया।
आयोजक प्रकाश कुशवाहा ने सभी का स्वागत किया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने सिक्का उछलकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया एवं कहा कि हमें सुबह जल्दी उठकर मॉर्निंग वॉक एवं कैसे खेलों में रुचि दिखाना चाहिए जिससे हमारा स्वास्थ्य भी ठीक रहे उन्होंने इस आयोजन के लिए युवा नेता प्रकाश कुशवाहा को बधाई दी इस अवसर पर मंडी व्यापारी कमल ताम्रकार संजीव सोनी पांचम लखन पाटीदार दशरथ मेवाड़ा नितेश महाकाल धर्मेंद्र मेवाडा उदय तुतलानी रवि मेवाड़ा गोलू परमार सनी राजपूत कृपाल वर्मा अंकुश सोनी किशन सोनी आदि उपस्थित रहे हैं।
*मेंष:-* आज पूर्ण विश्वास से काम करे।आर्थिक स्तिथि में सुधार होगा।विद्यार्थी वर्ग परिश्रम का उचित लाभ प्राप्त करेगा।सामाजिक वर्चस्व बढेगा।
*उपाय: मंगल यंत्र अपने पॉकेट में रखें*
*वृष:-* आज प्रगति के अवसर है।इन्वेस्टमेंट से भविष्य में लाभ मिलेगा।दोपहर बाद शेयर बाजार में नुकसान लग सकता है।नसों में खिंचाव रहेगा।
*उपाय: मिश्री जल में प्रवाहित करें*
*मिथुन:-* आज तनाव,तंगाई व शरीर पीड़ा हो सकती है।माध्यन्ह बाद आकस्मिक धनलाभ हो सकता है।फर्नीचर खरीदी हो सकती है।
*उपाय: गीता जी ब्राह्मण को दान करें*
*कर्क:-* आज पुराने विवाद अपने आप ही खत्म होंगे।राजनेताओं के लिये समय अनुकूल है।वस्तु स्टॉक से लाभ होगा।नौकरीं में समय अनुकूल है।
*उपाय: शहद भगवान विष्णु को अर्पण करें*
*सिंह:-* आज परिवार में सुख शांति व सम्मान प्राप्ति के पूरे योग है।खेल,सुरक्षा में कार्यरत लोग सफल रहेंगे।नवीन व्यापारिक सौदे लाभ देंगे।
*उपाय: केल के पत्ते पर चना और गुड़ रखकर गौ माता को खिलाएं*
*कन्या:-* आप प्रॉपर्टी की अदला बदली आय वृद्धि करेगी।माध्यन्ह के बाद पारिवारिक समस्याएं चिंताकारक बन सकती है।क्रोध पर नियंत्रण रखें।
*उपाय: देवी चालीसा का पाठ करें*
*तुला:-* आज अग्नि बिजली से शरीर पीड़ा हो सकती है।दोपहर बाद बौद्धिक कार्यो से यश प्राप्त होगा।कोई बड़ा व्यापारिक समझौता बन सकता है।
*उपाय: मोर पंख पॉकेट में रखें*
*वृश्चिक* आज अधूरे संकल्प पूरे होंगे।कार्य क्षमता में वृद्धिमान गतिशीलता रहेगी।आत्मबल बढेगा।आमदनी आशानुकूल रहने से घर मे खुशी रहेगी।
*उपाय: दूर्वा शिव जी को अर्पण करे*
*धनु:-* आज रचनात्मक कार्यो में समय देंगे।हास्य परिहास में का समय रहेगा।घर मे उत्साह होने से मन प्रसन्न रहेगा।कार्य जल्दी पूर्ण होंगे।स्वस्थ्यय में अनुकूलता रहेगी।
*उपाय: आटे का चौमुखी दीपक पीपल के समाने लगाए*
*मकर:-* आज स्वतंत्र कार्य की रूपरेखा बनेगी।अविवाहितों के लिए विवाह सम्बन्धी खुश खबर मिल सकती है। माध्यन्ह बाद शत्रु दोष होगा मान घटेगा।सर दर्द हो सकता है।
*उपाय:श्रीयंत्र की पूजा करे*
*कुम्भ:-* आज व्यवसाय,घर गृहस्थ में विपरीतता का वातावरण भय उत्पन्न करेगा।दोपहर बाद उद्यम में अनुकूलता से आय स्तर मजबूत होगा।यात्रा योग बन सकता है।
*उपाय:पंचमेवा श्रीविष्णु को अर्पण करे*
*मीन:-* आज यश के कारोबार में उन्नति रहेगी।कुछ नये कार्यो में लाभ के साथ सम्मान भी रहेगा।कर्ज से मुक्ति रहेगी।अनुकूल लक्ष्य प्राप्ति से मनोबल उच्च रहेगा।
*उपाय:अदरक दक्षिण दिशा में रखे घर के बहार*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद ,भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए(ज्योतिष,संस्कृत),एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र),एमफिल,पीएचडी,*
*एमपीसेट,पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा,जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979,9406533539* नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है ।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है।कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*