updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- श्री गायत्री मंदिर से गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ प्रारंभ हुई भव्य शोभायात्रा, सैकड़ो की संख्या में शोभायात्रा में शामिल हुए धर्म प्रेमी बंधु। बुधवारा, गल चौराहा आदि अन्य नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए शोभायात्रा पहुंचेगी मानस भवन, मानस सम्मेलन- आज 25 दिसंबर 2023 दिन सोमवार से 31 दिसंबर 2023 दिन रविवार तक, दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।

नगर में बाहेगी 7 दिवसीय धर्म की गंगा। सम्माननीय धर्मप्रेमी बंधुओं मातृशक्तियों अत्यंत ही हर्ष एवं गौरव का विषय है कि मां पार्वती की आस्थावान धर्मनगरी आष्टा की पुण्य धरा पर श्रीराम मानस संस्कृति एवं समाज कल्याण समिति आष्टा के तत्वाधान में श्री मानस सम्मेलन समिति आष्टा द्वारा धर्म की गंगा बहाने एवं धर्मजागरण हेतु मानस सम्मेलन का शुभ दिनांक 25 दिसंबर 2023 दिन सोमवार से 31 दिसंबर 2023 दिन रविवार तक विशाल आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें देश की महान विभूतियों के श्री मुख से अमृतमय वाणी का लाभार्जन कराया जाएगा। जिसमें गोरक्षा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री द्वारकाधीश पीठ के महामंडलेश्वर श्री स्वामी रामेश्वर दास जी, परम पूज्यनीय संत श्री अन्नपूर्णा गिरिजी (वर्षा नगर) पंचायती अखाड़ा उज्जैन,श्री प.श्याम मनावत जी नागेश्वर धाम उज्जैन, परम पूज्य दीदी मां अर्चना जी दुबे नागेश्वर महादेव मंदिर तलावली चंदा इंदौर, परम पूजनीय संत साधु विमलदेवदास जी अक्षरधाम संस्थान इंदौर, प. दीपक दास जी भगवताचार्य व महंत अन्नपूर्णा मंदिर आष्टा के संतो के मुखाग्र से नगर में भक्ति का प्रवाह करेंगे।

मानस सम्मेलन समिति अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल शर्मा, मानस सम्मेलन समिति सूत्रधार श्री प्रेमनारायण शर्मा, मानस भवन समिति अध्यक्ष श्री सत्यनारायण कामारिया, मानस सम्मेलन समिति सचिव श्री हरिनारायण शर्मा, मानस सम्मेलन समिति प्रभारी श्री दिनेश सोनी, मानस सम्मेलन समिति कोषाध्यक्ष श्री भोलू सिंह ठाकुर व समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों ने निवेदनकर्ता है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर इस धर्म की नगरी में हो रहे धार्मिक कुंभ में अवश्य पधारे व धर्म लाभ कमावें।

अत: आपश्री इस पुण्यशाली, मंगलकारी पुनीत अवसर पर सादर साग्रह स्नेही आमंत्रित है। आपका शुभागमन नगर का सौभाग्य होगा।
धर्ममय है आष्टा अब धर्म ध्वज लहरायेगा,
संत जनों के आगमन से राममय हो जाएगा।
वाणी में है इतनी शक्ति पाप हर धुल जाएगा,
जब पुण्य की गंगा बहेगी तो जीवन सफल हो जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!