updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अखिल भारतीय महिला जागृति मंच मेन शाखा आष्टा की मासिक बैठक मंच की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा नरेन्द्र गंगवाल के निवास पर संपन्न हुई। उक्त बैठक के प्रारंभ में बड़े बाबा आदिनाथ भगवान एवं मंच के आशीर्वाद दाता शांति दूत की उपाधि से विभूषित जिनशरणम तीर्थ प्रणेता आचार्य पुलक सागर महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आरती भक्ति भाव के साथ की गई। वहीं मंच की सभी ने भक्तांबर जी का पाठ भी किया।
मंच की बैठक के दौरान बड़े बाबा आदिनाथ भगवान एवं आचार्य पुलक सागर महाराज के चित्र के समक्ष आरती की गई। वहीं भक्तांबर जी का पाठ एवं चौबीसी तथा भजन भक्ति भाव के साथ किए गए। इस अवसर पर गेम्स भी कराए गए तथा विजेताओं को मंच की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा गंगवाल द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। गेम्स में प्रथम श्रीमती प्रीति जैन एवं श्रीमती श्वेता जैन साक्षी तथा द्वितीय श्रीमती प्रीति जैन तथा तृतीय श्रीमती वैशाली जैन रही। इस अवसर पर मंच की पदाधिकारी एवं सदस्याएं उपस्थित थी।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी आईपीएल की तर्ज पर खेली जा रही केपीएल ट्राफी के दूसरे दिन दो मैचों का आयोजन किया गया था। इसमें पहले मैच में क्रिसेंट डायनमिक ने कृष्णा ब्लास्टर को सात रन और दूसरे मैच में इलेवन आल राउंडर ने ओल्ड स्कूल फाइटर को 15 रन से हराया। रविवार को सुबह खेले गए पहले मुकाबले में क्रिसेंट डायनमिक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 154 रन बनाए थे।
इसमें सलामी बल्लेबाज नीरज मेहरा ने 23 गेंद पर 39 रन और राज कुशवाहा ने 23 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके पश्चात विशांक शिंदे ने 29 रन, चेतन मेवाड़ा ने 17 गेंद पर 25 रन और आयुष सोनी ने 20 गेंद पर 24 रन बनाए थे। इसके अलावा कृष्णा ब्लास्टर की ओर से गेंदबाजी करते हुए रौनक ने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट, स्पनिल ने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट, वीरेन्द्र वर्मा ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृष्णा ब्लास्टर ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन बनाए थे।
इसमें टीम के कप्तान वीरेन्द्र वर्मा ने 51 गेंद पर 69 रन की कप्तानी पारी खेली, इसके अलावा आयुष डाबी ने 24 गेंद पर 27 रन, मयंक जैन ने 23 गेंद पर 23 रन और अमन ने नौ गेंद पर 13 रन बनाए। इधर क्रिसेंट डायनमिक की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए चेतन मेवाड़ा ने चार ओवर ने 23 रन देकर एक विकेट, हेमंत चौरसिया, आदर्श राय और राज कुशवाहा ने एक-एक विकेट हासिल किया। इस प्रकार क्रिसेंट ने सात विकेट से जीत हासिल की। इलेवन आल राउंडर ने ओल्ड स्कूल फाइटर को 15 रन से हराया- डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि दूसरा मैच इलेवन आल राउंडर ने ओल्ड स्कूल फाइटर को 15 रन से हराया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इलेवन आल राउंडर ने 20 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाए थे। इसमें आदित्य अग्रवाल ने मात्र 60 गेंद पर 85 रन, गौरव पिचोनिया ने 28 गेंद पर 34 रन, सुनील जलोदिया ने 15 गेंद पर 13 रन और कृष्णा शर्मा ने 11 गेंद पर 10 रन बनाए थे। इधर ओल्ड स्कूल फाइटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन कीर ने तीन विकेट, सचिन वर्मा, धर्मेन्द्र मेवाड़ा और प्रखर सेन ने एक-एक विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओल्ड स्कूल फाइटर की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। इसमें सचिन कीर ने 50 रन और अतुल कुशवाहा ने 30 रन की शानदार पारी खेली।