updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगर की वर्षो पुरानी समस्या का निराकरण आज अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा पार्षद एवं नगरपालिका अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। अलीपुर क्षैत्र का गंदा पानी जीवन दायिनी पार्वती नदी में मिलने की सूचना अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा के संज्ञान में आने पर त्वरित नगरपालिका के तकनीकी अधिकारी एवं जलशाखा से संबंधित कर्मचारियों को साथ लेकर पार्वती नदी तट स्थित पहुंचे जहां जेसीबी के माध्यम से नदी में एक ओर जल भराव कम होने पर एक शटर निकाली गई और जेसीबी से नाला बनाया गया।

अब अलीपुर क्षैत्र से आने वाला गंदा पानी नही में समाहित न होकर अलग रास्ते से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगा। अध्यक्ष प्रतनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बताया कि विगत दिनों अलीपुर क्षैत्र का गंदा पानी पार्वती नदी में मिलने की सूचना मिली थी जिसका आज अधिकारियों एवं पार्षदों की मौजूदगी में समस्या का मौके पर मौजूद रहकर निदान किया गया। जेसीबी से बड़ा नाला बनाया गया अब अलीपुर का गंदा पानी बनाए गए नाले से अपने गंतव्य की ओर सुरक्षित स्थान पर जा सकेगा। साथ ही नगरपालिका के जलशाखा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि

यह प्रक्रिया अब निरंतर होनी चाहिए, अगर नाला पुराया जाता है तो फिर से नाला बनाकर नदी में मिलने वाले गंदे पानी की रोकथाम होनी चाहिए। श्री मेवाड़ा ने यह भी कहा कि वर्तमान में अस्थाई रूप से गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था की गई है, भविष्य में इसे योजनाबद्ध तरीके से पक्का कर पूर्ण तरीके से गंदे पानी को नदी के पेयजल में मिलने से रोका जाएगा। इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षद डाॅ. सलीम खान, रवि शर्मा, सुभाष नामदेव, शाहरूख कुरैशी, कृष्णपाल मेवाड़ा, पूरण मेवाड़ा, याशिका मेवाड़ा कैलाश बागवान, फूलसिंह मालवीय, गबू प्रजापति आदि मौजूद थे।

updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- शहर के बीएसआई मैदान पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आरंभ हुई आईपीएल की तर्ज पर केपीएल ट्राफी का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शनिवार की सुबह पहला मैच ओल्ड स्कूल फाइटर टीम और क्रिसेंट डायनामिक के मध्य खेला गया था। इस एक तरफा मुकाबले में ओल्ड स्कूल फाइटर ने क्रिसेंट को 25 रन से हराया। शनिवार को सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओल्ड स्कूल फाइटर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दस विकेट खोकर 169 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज अतुल कुशवाहा ने तीन छक्के के साथ मात्र 63 गेंद पर 86 रन और हेमंत केसरिया ने 32 गेंद पर 41 रन की शानदार पारी खेली।

इधर क्रिसेंट की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदर्श राय ने तीन, विशांक शिंदे ने दो विकेट, हेमंत चौरसिया, राहुल और निरज ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिसेंट टीम 20 ओवर में 144 रन बनाए थे। इसमें टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी आशीर्ष शर्मा ने 17 रन, राहुल ने 35 रन, आदर्श राय ने 32 रन, विशांक शिंदे ने 10 रन और निरज मेहरा ने 11 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओल्ड स्कूल फाइटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रखर सेन ने तीन, दीपेश सेने, सचिन वर्मा ने दो-दो विकेट और अतुल त्रिवेदी ने एक विकेट हासिल किया।‌डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार से आरंभ हुए केपीएल ट्राफी के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए थे। इसमें दूसरे मुकाबले में इलेवन आल राउंडर ने कृष्णा ब्लास्टर को पांच विकेट से हराया।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कृष्णा ब्लास्टर ने बीस ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए थे। इसमें मयंक जैन ने 61 रनऔर रोनक ने 15 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा इलेवन आल राउंडर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अबूवाकर खान ने चार विकेट, उज्जवल-अभय ने दो-दो विकेट और शहिद ने एक विकेट हासिल किया। इधर जबाव में रनों का पीछा करने उतरी इलेवन आल राउंडर टीम ने विजय लक्ष्य 17.3 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल किया। इसमें जितेन्द्र जायसवाल ने 23 रन, गौरव पिचोनिया ने 58 रन, सुनील जलोदिया ने 22 रन की शानदार पारी खेली।‌प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, मनोज दीक्षित मामा सहित अन्य ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। पहले मैच का पुरस्कार अतुल कुशवाहा को उनकी विस्फोटक पारी के बदौलत दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!