updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बालरंग-2023 की राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के छात्र-छात्राओं ने अपने जिले व संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए संस्कृत वेशभूषा नृत्य खानपान आदि विभिन्न मंचों पर प्रदर्शन किया।
राज्य स्तरीय बाल रंग प्रतियोगिता में जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 सीहोर के छात्र-छात्राओं द्वारा भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकगीत गायन प्रतियोगिता व सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उर्दू निबंध प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थी दर्शना दोहरे, प्रीति परमार, शिवानी प्रजापति, जानवी बैरागी,
मरहवा सिद्धकी, नियांश यादव, निराज प्रजापति, कृष्णा राठौर द्वारा मालवांचल का बसंत ऋतु पर आधारित फागुन बहार लोक गीत का सुंदर मंचन किया गया। साथ ही छात्रा रेनू राजपूत ने सुलेख में व मो.शाहेज़मन का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुनीता जैन सहित विद्यालय स्टॉफ ने बालरंग के समस्त प्रतिभागियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी है।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- प्रदेश के साथ ही जिलेभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे है और अनेक विभागों द्वारा लगाए जा रहे शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। आष्टा जनपद की ग्राम पंचायत उदयपुर में आयोजित
विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर शामिल हुए और हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा हितग्राहियों को जनहितेषी योजनाओं से लाभान्वित कराने का सुलभ माध्यम बनी है। इससे हितग्राहियों को उनके गांव में ही शासकीय अमले द्वारा योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और पात्रता अनुसार लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिको से अपील की है कि वे विकसित भारत संकल्प यात्रा में आकर शासन की विभिन्न योजनाओं से जागरूक होकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।
भैरून्दा जनपद की ग्राम पंचायत धौलपुर, चौरसाखेड़ी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय शामिल हुए और हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शासन की प्रमुख योजनाओं से छूटे हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में निकाली जा रही है। उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए छूटे हुए हितग्राहियों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।