updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- नगरपालिका द्वारा नागरिको की मूलभूत आवश्यक्ताओ का ध्यान रखते हुए नगर मे निर्माण कार्य जारी है, इसी के चलते नगर के वार्ड क्रमांक 13 मे निर्माणाधीन सीसी रोड का निरीक्षण नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा पार्षद डॉ सलीम खान, सुभाष नामदेव, रविवार शर्मा की मौजूदगी मे किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री मेवाड़ा ने निर्माणाधीन सीसी रोड़ की गुणवत्ता के बारे मे वार्डवासियो से चर्चा की और उनकी समस्याओ को जाना। वही सम्वधित ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण उच्च गुणवत्ता व मानक स्तर कि समग्रियो का उपयोग कर ही करें, निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होंगी. निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा के साथ वार्ड के अल्ताफ बैग, सिराज खा, कलीम खा, चुटका खा, मुन्ना खा, हसीन खान, आरिफ मामा, जितेंद्र आदि मौजूद थे।
updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- परम् पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं पूज्य मुनि श्री प्रशांत सागर जी महाराज ससंघ की प्रेरणा व पूज्य मुनि श्री भूतबलि सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में सम्पन्न हुए नगर की साई कॉलोनी में स्थित नव निर्मित श्री नेमिनाथ जिन मन्दिर के ऐतिहासिक पंचकल्याणक प्रतिस्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ बड़े ही भव्य रूप से दिनांक 25, व 26 दिसम्बर को भव्य रूप से मनाई जा रही है।
आयोजन के अन्तर्गत अगहन शुक्ल चतुर्दसी दिनांक 25 दिसम्बर दिन सोमवार पूर्व संध्या की बेला में सायंकाल 7:30 बजे प्रभु भजन भक्ति का कार्यक्रम रखा गया है
एवं अगहन शुक्ल पूर्णिमा दिनांक 26 दिसम्बर दिन मंगलवार को प्रातः 8:30 बजे नेमिनाथ जिन मन्दिर से श्री जी की विमानउत्सव शोभायात्रा। निकाली जाएगी जो कि नेमिनाथ जिन मन्दिर से प्रारम्भ होकर कन्नौद रोड, टॉकीज वाले मार्ग से साई मन्दिर से होते हुए। पुनः नेमिनाथ जिन मन्दिर पहुँचेगी- जहाँ पर मूलनायक श्री नेमिनाथ भगवान की प्रतिमा के वार्षिकी महामस्तकाभिषेक होंगे व
प्रथम तल पर मूलनायक भगवान की वेदी के आसपास स्थापित नवीन लघु वेदिका पर प्राचीन ग्रंथ शास्त्रों को विराजित किया जाएगा एवं शिखर पर नवीन ध्वज स्थापित कर प्रभावना वितरित की जाएगी। उक्त आयोजन को लेकर श्री नेमिनाथ जिन मन्दिर सेवा संघ द्वारा व्रहद स्तर पर तैयारिया की गई है, श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल महामंत्री कैलाश जैन चित्रलोक ने व श्री नेमिनाथ जिन मन्दिर सेवा संघ द्वारा समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में सपरिवार पधार कर पुण्य अर्जन करने की अपील की गई है।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- आजीविका मिशन द्वारा संचालित भगत सिंह संकुल स्तरीय संघ नापलाखेड़ी की वार्षिक सभा का आयोजन समूह लघु उद्योग परिसर में किया गया। सभा में विधायक श्री सुदेश राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएलएफ अध्यक्ष द्वारा आय व्यय पत्रक का वाचन किया गया तथा आगामी वर्ष की कार्य योजना का अभिवाचन किया गया। कार्यक्रम पुरस्कार वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन द्वारा आजीविका मिशन का संचालन किया जा रहा है आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाएं न केवल सशक्त हो रही है, बल्कि अपने परिवार की उन्नति में भी योगदान दे रही हैं। इस अवसर पर जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल, डीपीएम श्री दिनेश बरफा उपास्थित थे।