updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज युवा संगठन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में आष्टा विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर को घोड़े पर बैठकर आयोजन समिति के कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे सर्व प्रथम बाबा साहेब भीम राव आंबेडकरकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया तत् पश्चात बलाई समाज युवा संगठन द्वारा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर का स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपने उद्बोधन में कहा कि
भारत वर्ष में बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा लिखित संविधान अनुसार ही हम सभी चल रहे हैं और भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संचालित अनगिनत योजनाओं से हम स्वयं हमारा परिवार और हमारा समाज लाभान्वित हो रहा है समाज को शिक्षित और सशक्त बनाने में हम सभी साथ थे और रहेंगे भारत देश को विकसित और विकासशील देशों में अग्रणी करे हम सभी भारत के भविष्य को उज्जवल करें विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने आयोजन समिति को कार्यक्रम की शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर अखिल भारतीय बलाई समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवम् युवा साथी गण उपस्थित रहे।
*मेष:-* घर मे मेहमानों का आगमन हो सकता है।भोग,-विलास पर धन खर्च होगा। किसी व्यक्ति को कमजोर समझ कर अवहेलना न करे।
*उपाय:-मुख्यद्वार पर चंदन से स्वास्तिक बनाये*
*वृषभ:-* जीवन साथी की शारीरिक पीड़ा के लिये चिंतित हो सकते है। मित्रो से सहायता प्राप्त होगी।धन वृद्धि के पूर्ण योग बनते है।
*उपाय:-शमीपत्र देवी का अर्पण करें*
*मिथुन:-* किसी का अपमान आपके द्वारा होने का अवसर बन सकता है।जिसके कारण अपयश मिलेगा और मन चिंतित होगा।घबराहट में शरीर को नुकसान हो सकता है।
*उपाय:- आँवले वृक्ष की पूजा करें*
*कर्क:-* व्यापार के स्वरूप में वृद्धि होगी।कार्य परिवर्तन के विचार मन उत्पन्न होंगे।व्यापारियों से सम्बंध मधुर बनेंगे।रोगगस्ता के अंश दिखेंगे उसे सहज न ले उचित उपचार कराये।
*उपाय:- चंद्रदेव को दूध का अर्ध्य दे*
*सिंह:-* आज का दिन आपके लिए लाभदायक साबित होने वाला है। व्यवसाय करने वालों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। किसी पर भी आंखें बंद कर भरोसा न करें।
*उपाय:- कर्पूर का जल शिवजी पर अर्पण करें*
*कन्या:-* आज आप किसी नये काम को नये तरीके से करने की कोशिश करेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा। आज मन में शांति और प्रसन्नता के भाव रहेंगे। आज मनोरंजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
*उपाय:- कमल गट्टे मां लक्ष्मी को अर्पण करें*
*तुला:-* आपके कठोर शब्दो के कारण लोगो से शत्रुता बढ़ेगी।निर्णय में दुविधा रहने से कार्य पूर्ण नही होंगे। चिंता से शारीरिक कमजोरी महसूस होगी।
*उपाय:- श्रीतुलसी पत्र नारायण को अर्पण करें*
*वृश्चिक:-* नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। कोई बड़ा आपकी सहायता कर सकता है।
*उपाय:- गुग्गल की धूप घर मे दे*
*धनु:-* संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। बेरोजगारी दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी न करें।कोई नवीन योजना बन सकती है।
*उपाय:- इत्र श्रीकृष्ण मन्दिर में अर्पण करें*
मकर:-* आपकी वाणी में श्री रहेगी।किसी को दिया गया वचन पूरा होगा।जल्दबाजी न करे पैरों में चोट ही सकती है।आज धन की को उधार न दे।
*उपाय:- नीला ध्वज शनि मंदिर में लगाये*
*कुम्भ:-* अज्ञात भय से ग्रसित हो सकते हैं। खाने-पीने में सावधानी रखें। स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। रोग या शत्रु के साथ कठोरता का व्यवहार न करें।
*उपाय:-श्रीहनुमान मंदिर में हलवे का नैवेध लगाये*
*मीन:-* प्रणय संबंध में विष योग घातक है। इतना कड़ुवा न बोलें कि रिश्ते ही बिखर जाएं। मोतियों की तरह रिश्तों को संभाल कर रखें। सृजनशीलता से आपको पहचान मिल सकती है।
*उपाय:-छोटी छोटी कन्याओं को कलम दान करें*
*पं. डॉ दीपेश पाठक*
*ज्योतिर्विद, भगवताचार्य एवं* *शिक्षाविद मोटिवेटर*
*एम.ए (ज्योतिष, संस्कृत), एमकॉम*
*(लेखाशास्त्र), एमफिल, पीएचडी,*
*एमपीसेट, पीजीडीसीए,* *टीसीएस एकाउंटिंग,*
*श्रीजगदीश्वर धाम राधाकृष्ण* *मंदिर, समस्त नगरपुरोहित परिवार आष्टा, जिला* *सीहोर म.प्र*
*9827598979, 9406533539*
????????????????????????????????
*नोट: यह राशिफ़ल दैनिक ग्रहदशा के आधार पर है।आपकी कुंडली के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। कुंडली का विश्लेषण करवा कर आप उसका हल निकला सकते है।*
????????????????????????????????