updatenews247.com धंनजय जाट आष्टा 7746898041- संस्था माॅडर्न पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल आष्टा में आज दिनांक 23/12/2023 को विन्टर कानिर्वल का कायर्क्रम का शुभारम्भ बड़े ही हषोर्ल्लास के साथ किया गया। सवर्प्रथम माॅ सरस्वती का पूजन व द्वीप प्रज्जवलित कर कायर्क्रम का शुभारंभ किया गया। कायर्क्रम में छोटे-छोटे बच्चो में विभिन्न प्रकार कि खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें फ्रूट-गेम, चम्मच रेस, बास्केट बाल, 100*100 रिले रेस, पोल रेस, चेस रेस, हाॅकी, हुक और रिंग, आदि खेल प्रतियोगिताए करवाई गई। कायर्क्रम के अतं में सभी प्रतियोगि छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये साथ ही सभी बच्चो को मिठाई खिलाई गई।
इस अवसर पर संस्था के संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्गदर्शक श्री कुंवर लाल परमार, श्री शंकर लाल परमार, समिति अध्यक्ष श्री अभिषेक परमार, प्राचायर् श्री अमित यादव, उपप्राचार्य विकास चोरसिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक, तेजराज मेवाड़ा, संदीप जोषी, राजेश बड़ोदिया, रजत धारवां, पंकज ठाकुर, राजपाल साहू, अनीता परमार, निमर्ला सारसिया, कविता ठाकुर, अंजलि चोरसिया, करिश्मा चौपड़ा, अंजु नावड़े, रचना ठाकुर, नीता सक्सेना, हेमलता पाटीदार, मौसमी बक्सी, स्वेतान्शु ठाकुर, इशा जैन, इतिका चौहान आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
updatenews247.com धंनजय जाट सीहोर 7746898041- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने 6 जनवरी 2024 को प्रकाशित होने वाली फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। इसमें सभी जिलों के उपजिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान श्री राजन ने कहा कि 6 जनवरी को फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा, ऐसे में सभी जिले लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें।
मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि एवं मृत मतदाताओं के नाम न हो। जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक है, वहा पर सहायक मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव भेजें। इसके साथ ही जहां पर मतदान भवन जीर्णशीर्ण है, उनकी जगह पर दूसरा मतदान केंद्र बनाए जाने का भी प्रस्ताव उपलब्ध कराए। स्टैंडिंग कमेटी को भी इसकी जानकारी दें। उन्होंने ने कहा कि सभी जिलों में कुछ ऐसे मतदान केंद्र भी होंगे जिनकी दूरी दो किमी से अधिक है, उसका भी प्रस्ताव उपलब्ध कराएं।
8 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का होगा प्रकाशन- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। फोटो निर्वाचक नामावली 2024 की प्रारंभिक गतिविधियां शुरू हो गई है। 6 जनवरी को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 6 से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 8 फरवरी को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
13 और 20 जनवरी को विशेष कैंप लगाए जाएंगे- श्री राजन ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 13 और 20 जनवरी को लगाए जाएंगे। 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा जुड़वा सकेंगे नाम- फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत जिन युवाओं की उम्र 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है, वे युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही जो युवा 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन voter helpline app और voters.eci.gov.in इन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाइन के लिए बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है।